शिक्षा मंत्रालय ने जारी की एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में देश के टॉप 10 विश्वविद्यालयों की सूची
नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ रैंकिंग 2024) की घोषणा सोमवार को कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में सर्वोत्तम विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार आईआईटी मद्रास लगातार सात सालों से इंजीनियरिंग श्रेणी में टॉप पर बना हुआ है जबकि ओवरऑल कैटेगरी में भी आईआईटी मद्रास को टॉप पॉजिशन मिली है। बताते चलें कि साल 2023 में, आईआईटी मद्रास को ओवरऑल के साथ इंजीनियरिंग श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ संस्थान की श्रेणी में टॉप पर रखा गया है।
गौरतलब है कि देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की इस सूची को 13 श्रेणियों में जारी किया गया है। इसमें यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंटल, इनोवेशन, एग्रीकल्चर, अलॉयड इंस्टीट्यूशन और रिसर्च इंस्टीट्यूशन शामिल किए गए हैं। इस सूची के अनुसार देश के टॉप टेन विश्वविद्यालय इस प्रकार हैं-
1- भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
2- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
3- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
4- मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल
5- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
6- दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
7- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
8- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
9- जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
10- वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान, वेल्लोर
समग्र श्रेणी वाली सूची में-
आइआइटी, मद्रास
आइआइएससी, बेंगलूरु
आइआइटी, बॉम्बे
आइआइटी, दिल्ली
आइआइटी, कानपुर
आइआइटी, खड़गपुर
एम्स, नई दिल्ली
आइआइटी, रुड़की
आइआइटी, गुवाहाटी
जेएनयू, नई दिल्ली
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क में शीर्ष कॉलेजों की सूची-
हिंदू कॉलेज, दिल्ली
मिरांडा हाउस, दिल्ली
सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
पीएसजीआर कृष्णम्मल महिला कॉलेज, कोयंबत्तूर
लोयोला कॉलेज, चेन्नई
किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली
शीर्ष मेडिकल कॉलेजों की सूची में-
एम्स, नई दिल्ली
पीजीआइएमईआर, चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
निम्हांस, बेंगलूरु
जेआइपीजीएमईआर, पुदुचेरी
एसजीपीआइएमएस, लखनऊ
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
अमृता विश्वविद्यालय
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
प्रबंधन संस्थानों की सूची में –
आइआइएम, अहमदाबाद
आइआइएम, बैंगलोर
आइआइएम, कोझिकोड
आइआइएम, दिल्ली
आइआइएम, कलकत्ता
आइआइएम, मुंबई
आइआइएम, लखनऊ
आइआइएम, इंदौर
एक्सएलआरआइ, जमशेदपुर
आइआइएम, बॉम्बे
आर्किटेक्चर-प्लानिंग में-
आइआइटी, रुड़की
आइआइटी, खड़गपुर
एनआइटी, कालीकट
आइआईईएसटी, शिबपुर
एसपीए, नई दिल्ली
देश के शीर्ष लॉ संस्थानों की सूची में –
एनएलएसआइयू, बेंगलूरु
राष्ट्रीय विधि विवि, दिल्ली
एनयूएल, हैदराबाद
डब्लूबीएनयूजेएस, कोलकाता
सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
इंजीनियरिंग संस्थानों की सूची में
आइआइटी, मवास
आइआइटी, दिल्ली
आइआइटी, बॉम्बे
आइआइटी, कानपुर
आइआइटी, खड़गपुर
आइआइटी, रुड़की
आइआइटी, गुवाहाटी
आइआइटी, हैदराबाद
एनआइटी, तिरुचिरापल्ली
आइआइटी-बीएचयू वाराणसी
इग्नू इस कैटेगरी में प्रथम स्थान पर
एनआईआरएफ की रैंकिंग में इस वर्ष एक नई कैटेगरी शामिल की गई है। इसे ओपन यूनिवर्सिटी कैटेगरी नाम दिया गया है। इस वर्ष इस कैटेगरी में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू), नई दिल्ली को पहली रैंक मिली है। नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी, कोलकाता को दूसरे स्थान पर है जबकि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी अहमदाबाद को देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
क्या होती है एनआईआरएफ रैंकिंग
एनआईआरएफ प्रत्येक साल महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की कैटेगरी वाइज रैंकिंग जारी करता है। इस बार 46 कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई जबकि पिछले साल 2023 में यही रैंकिंग 11 कैटेगरी में जारी की गईं थीं।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,10 July'25 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on Wednesday urged non-banking financial…
Ira Singh Khabar Khabron Ki,9 July'25 Former British Prime Minister Rishi Sunak has returned to…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,08 July'25 U.S. President Donald Trump has announced sweeping new tariffs,…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,07 July'25 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman held a series of…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,06 July'25 India has emerged as the fourth-most equal country in…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,04 July'25 India’s foreign exchange reserves surged by Rs 41,359 crore…