देश

कारगिल से PAK को PM मोदी की चेतावनी ,आतंक को पूरी ताकत से कुचलेंगे , करगिल विजय दिवस के मौके पर आज पूरा देश उन वीर जवानों को याद कर रहा है…

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (26 जुलाई) को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के द्रास में पहुंचे. यहां पर उन्होंने कारगिल विजय दिवस के मौके पर वॉर मेमोरियल पहुंचकर पाकिस्तान के खिलाफ जंग में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कारगिल से पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि उसके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. 1999 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में आज देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने लद्दाख में शिंकुन ला सुरंग परियोजना की भी पहले ब्लास्ट के साथ शुरुआत की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, यह परियोजना लेह को सभी मौसम में संपर्क प्रदान करेगी और पूरी होने पर यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी. पिछले कुछ वर्षों में सरकार लद्दाख में बहुत ज्यादा फोकस कर रही है. यहां पर कई प्रमुख सड़कों की मरम्मत की गई है और नई सड़कों और पुलों को बनाया गया है।

देश की रक्षा की बाजी लगाने वालों के नाम रहते हैं अमिट: पीएम मोदी

कारगिल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिये गए बलिदान अमर होते हैं. दिन, महीने वर्ष गुजरते हैं, दशक गुजरते हैं और सदियां भी गुजर जाती हैं. मगर राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले लोगों के नाम अमिट रहते हैं. कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने ‘सत्य, संयम और सामर्थ्य’ का अद्भुत परिचय दिया था.

‘मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को करता हूं नमन’

पीएम मोदी ने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि कारगिल युद्ध के समय मैं एक सामान्य देशवासी के रूप में अपने सैनिकों के बीच था. आज जब मैं फिर कारगिल की धरती पर हूं, तो स्वाभाविक है कि वो स्मृतियां मेरे मन में ताजा हो गई हैं. मुझे याद है कि किस तरह हमारी सेनाओं ने इतनी ऊंचाई पर, इतने कठिन युद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया था. मैं उन शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने कारगिल में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

पाकिस्तान ने दिखाया था अविश्वासी चेहरा: पीएम मोदी

पाकिस्तान पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने ‘सत्य, संयम और सामर्थ्य’ का अद्भुत परिचय दिया था. आप जानते हैं, भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था. बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया, लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई।

आतंक के सरपरस्तों के नापाक मंसूबे नहीं होंगे कामयाब: पीएम मोदी

पड़ोसी मुल्क की आतंकी हरकतों को उजागर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए, उसे मुंह की खानी पड़ी है, लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है. वो आतंकवाद के सहारे, प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा, “मगर आज मैं उस जगह से बोल रहा हूं, जहां आतंक के आकाओं को सीधे सुनाई पड़ रही है. मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

आतंक को पूरी ताकत से कुचलेंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने की बात की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे. दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर, विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिन बाद 5 अगस्त को आर्टिकल 370 का अंत हुए 5 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर आज नए भविष्य की बात कर रहा है, बड़े सपनों की बात कर रहा है. जम्मू-कश्मीर की पहचान G-20 जैसी ग्लोबल समिट की अहम बैठक करने के लिए हो रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के क्षेत्र में भी इजाफा हो रहा है।

लद्दाख के विकास को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज लद्दाख में भी विकास की नई धारा बनी है. शिंकुन ला टनल के निर्माण का काम आज शुरू हुआ है. इसके जरिए लद्दाख पूरे साल, हर मौसम में देश से कनेक्टेड रहेगा. ये टनल लद्दाख के विकास और बेहतर भविष्य के लिए नई संभावनाओं का नया रास्ता खोलेगी।

Gaurav

Recent Posts

PM Modi Inaugurates 4th RE-INVEST Global Energy Summit

  Ira Singh Khabar Khabaron Ki,16 Sep’24 Prime Minister Narendra Modi today inaugurated the 4th…

7 hours ago

चीन की मदद से रुस ने बनाए खतरनाक ड्रोन, यूक्रेन में मचाई तबाही

मॉस्को। रूस और चीन के बीच बढ़ती दोस्ती अब सैन्य मदद के रूप में सामने…

10 hours ago

रूस-यूक्रेन के बीच यूएई ने कराया समझौता, एक-दूसरे के बंदी सैनिकों को छोड़ा

मास्को। रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच राहत की खबर आई है। संयुक्त अरब…

10 hours ago

नौ हफ्ते में दूसरी बार ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला, 300 मीटर दूरी से चली दनादन गोलियां

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फ्लोरिडा स्थित घर में गोल्फ खेल रहे…

10 hours ago

मस्क ने उठाया सवाल बोले- बाइडेन और कमला पर क्यों नहीं होते हमले

पेरिस। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की दूसरी कोशिश के बाद अमेरिकी खुफिया…

10 hours ago

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीटें घटने के कारणों का किया खुलासा

नई दिल्ली। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा जहां 400 पार का नारा लगा…

10 hours ago