दुनिया

अजीब बीमारी: नींद में महिला ने कर डाली खरीददारी तीन लाख का हो गया कर्ज

लंदन। नींद में चलने की बीमारी अमूमन सुनने में आती है लेकिन खरीददारी का मामला दुर्लभ ही है। यहां की एक महिला रात में नींद के वक्त अपना फोन उठाती है और लाखों की खरीददारी कर लेती है। इसके चलते उस पर तीन लाख कर्जा हो गया है। इस आदत से परेशान परिवार के लोग जब डॉक्टर के पास पहुंचे तो पता चला कि उसे दुर्लभ बीमारी है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसेक्स की रहने वाली केली नाइप्‍स ने 2006 में अपने पहले बच्‍चे को जन्‍म दिया। तब उन्‍हें महसूस हुआ क‍ि वे नींद में चलने लगी हैं। यहां तक तो ठीक था। लेकिन नींद में चलने की उनकी ये आदत जल्‍द ही एक दुर्लभ बीमारी में बदल गई। केली नींद में ही शॉपिंग करने लगीं। दिन की तरह रात में वे शॉपिंग ऐप स्‍क्रॉल करने लगीं। नतीजा एक दिन में उन्‍होंने अनजाने में सोते-सोते 3000 पाउंड यानी लगभग 3 लाख रुपये की शॉपिंग कर डाली।

केली ने महंगा बास्केटबॉल कोर्ट खरीदा और सैकड़ों पाउंड मूल्य की हरीबो मिठाइयों का ऑर्डर दे दिया। कलर के डिब्‍बे, क‍िताबें,नमक और काली मिर्च रखने के बर्तन, एक वेंडी हाउस, फ्र‍िज और टेबल भी खरीद डाले. उन्‍हें पता तब चला जब ‘इन-ग्राउंड बास्केटबॉल यूनिट’ की डिलीवरी मिली। केली यह देखकर सदमे में आ गईं। उन्‍हें समझ ही नहीं आया क‍ि आख‍िर इसका ऑर्डर उन्‍होंने कब दिया था। केली ने कहा, मैं खाने की कोई भी चीज वापस नहीं कर सकती थी। कलर के डिब्बे और वेंडी हाउस रख ल‍िया, क्‍योंक‍ि मेरे बच्‍चों ने उसे देख लिया था। वे बहुत दिनों से उसकी मांग कर रहे थे।

बात यहीं खत्‍म नहीं हुई. मार्च में केली को एक स्‍पैम मैसेज मिला। ज‍िसमें लिखा था क‍ि मुझे बिलों के भुगतान के लिए सरकार 40000 रुपये देने वाली है। मुझे सिर्फ एक फार्म भरना होगा। केली उस वक्‍त सो रही थीं। और सोते-सोते उन्‍होंने फार्म भर दिया। यह जानकारी सरकार के पास जाने की बजाय के हाथों लग गई। उन्‍होंने साइबर क्रिमिनल्‍स को अपनी सारी एकाउंट डिटेल्‍स दे दी। फिर जब होश आया तो केली के बैंक खाते से 250 पाउंड निकाल लिए गए थे।

केली बैंक से पैसे वापस पाने में कामयाब रही। इन्‍हीं डिटेल्‍स के आधार पर उसके खाते से अलग-अलग रकम निकालने के पांच बार प्रयास किए गए।केली को संदेह है क‍ि उसकी जानकारी दूसरे साइबर क्रिमिनल्‍स को बेच दी गई है। क्‍योंक‍ि कई लोगों ने मेरे बैंक खाते से पैसे निकालने की कोशिश की। उसने कहा, मुझे कई बार अपने कार्ड रद्द करने पड़े. वह जब भी सोने के ल‍िए जाती हैं, तो यह सोचकर कांप उठती हैं क‍ि आज रात क्‍या होने वाला है। क्‍योंक‍ि वो फोन या लैपटॉप कहीं भी रख दें, जब शॉपिंग करनी होती है, तो वहां से उसे उठा लेती हैं और ऑर्डर कर देती हैं। डॉक्‍टरों का कहना है कि यह पैरासोमनिया नामक बीमारी का असर है। इसमें इंसान सोते समय असामान्य हरकतें करने लगता है। उसे स्लीप एपनिया भी है, जो सोते समय उसके मस्तिष्क को आंशिक रूप से जगाने के लिए मजबूर करता है।

Gaurav

Recent Posts

अमेरिका में मौजूद भारतीय खजाना लेकर लौटेंगे पीएम मोदी

वॉशिंगटन। पिछले 10 साल से भारत ने अपने प्राचीन खजाने को वापस पाने के लिए…

16 hours ago

जब एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने पीएम मोदी की पीठ पर हाथ रखकर कर दिया बड़ा वादा

वॉशिंगटन। क्वाड देशों की हुई बैठक में सभी ने एकजुटता के साथ आतंकवाद का विरोध…

16 hours ago

क्वाड की बैठक में उत्तर कोरिया को बताया दुनिया के लिए खतरा, यूएनएससी में बताई सुधार की जरुरत

वॉशिंगटन। क्वाड शिखर सम्मेलन सभी देशों ने एक साथ कहा कि दुनिया के लिए उत्तर…

16 hours ago

भारत के भगोड़े उपदेशक को पाकिस्तान ने दिया न्यौता,15 दिन देगा व्याख्यान

इस्लामाबाद। कट्टरपंथी इस्लामी उपदेशक और भारतीय भगोड़े जाकिर नाइक को पाकिस्तान से बुलावा आया है।…

16 hours ago

यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन खत्म करने वाला चुनाव

शाह बोले- यहां के आका पहले पाकिस्तान से डरते थे, अब वह मोदी से डरता…

16 hours ago

दिल्ली की सबसे कम उम्र की तीसरी महिला सीएम बनी आतिशी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ…

16 hours ago