ग्वालियर,12 सितंबर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न तोमर ने शुक्रवार रात को ग्वालियर के इंटक मैदान हजीरा में विभिन्न विकास कार्यों और निर्माण कार्यों का शिलान्यास व भूमि पूजन किया। मंच से संबोधित करते हुए CM शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने स्किल डेवलपमेंट के नाम पर युवाओं से भद्दा मजाक किया। कमलनाथ ने उन्हें ढोर चराने और बैंड बजाने की ट्रेनिंग देने की बात कही, इस पर सिंधिया ने कमलनाथ की कांग्रेस सरकार का बैंड बजा कर ढोरों की तरह सड़क पर ला दिया।
सड़क पर उतरने की चेतावनी की अनदेखी की तो सड़क पर आ गए
ग्वालियर विधानसभा में करीब 129 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स के लेकार्पण एवं शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा‑तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ से सिंधिया जी ने कहा कि जनता से किये गए वचन निभाओ, नही तो मै सड़क पर उतर जाँऊगा। कमलनाथ ने वचन नही निभाये और सिंधिया जी सड़क पर उतरे और कमलनाथ समेत कांग्रेस को सड़क पर ला दिया। कमलनाथ ने वादाखिलाफी कर किसानों का ऋण माफ नहीं किया, साथ भाजपा सरकार की शुरू की गई कई जनहितैषी योजनाओं को भी बंद कर दिया।
सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने स्किल डेवलेपमेंट के नाम पर युवाओं को बैंड बजाने और मवेशी चराने की ट्रेनिंग का मजाक किया, तो सिंधिया जी ने उनका ही बैंड बजा दिया।
मंच से की CM और केंद्रीय मंत्री ने की प्रद्युम्न की तारीफ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंच से प्रद्युम्न सिंह की तारीफ की। सीएम ने बताया कि भाजपा में आने के बाद प्रद्युम्न ने मुझसे भोपाल आकर कहा कि वह मंत्री नहीं, बस जनसेवक बनना चाहते हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रद्युम्न ने अपनी 4 साल की विधायकी जनता की सेवा की खातिर छोड़ दी। सीएम ने कांग्रेस की पदयात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि सौ-सौ चूहे खा कर बिल्ली हज को जाए।
सिंधिया ने किया सवाल‑धोखेबाज कौन? जनता से किए वादे तोड़ने वाले या उसके लिए सत्ता से बगावत कर पद को ठोकर मारने वाले
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सिंधिया ने ग्वालियर विधानसभा में विकास की गंगा बहाने के लिए वह वचनवद्ध है, और विकास की प्रगति यह त्रिमूर्ति लाएगी। सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह से मांग की उनके पूर्वजों के द्वारा स्थापित जेसी मिल के मजदूरों को उसी परिसर में मिले मकानों के पट्टे दिए जाएं। कमलनाथ पर हमला बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिसने 15 माह तक ग्वालियर में पैर नही रखा, अब वह सत्ता का रास्ता मांगने ग्वालियर आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश में हर बर्ग के लिए शिवराज जी ने काम किया-नरेंद्र सिंह तोमर
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में विकास का पहिया थम गया था। विकास को आगे बढ़ाने के लिए अब जनता के सहयोग की जरूरत है, इसके लिए केंद्र मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्रीय मंत्री ने प्रद्युम्न सिंह की जनसेवा की भावना की भी खुले मंच से तारीफ की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह पहले जब कमलनाथ के पास योजनाएं लेकर जाते थे तो उनके पास टाईम नहीं था, और शिवराज जी ने 3 दिन में ही डेढ़ हजार करोड़ की सौगात ग्वालियर- चम्बल सम्भाग को दे दी है। इस पर मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वहा तो मात्र सेवक हैं और भाजपा का आभार कि उन्हें सेवक बने रहने का मौका दिया। अपने विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर की जनता को सम्बोधित करते हुए प्रद्युम्न कहा कि वह सिंधिया जी के साथ राजनीति में आये थे और सिंधिया जी ने उनकी विधानसभा में विकास कार्य कराने की गारंटी ली थी, लेकिन जब नहीं हो पाए तो उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और उनके साथ मैंने भी। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सीएम शिवराज सिंह से जेसी मिल में कार्य करने बाले मजदूरों को मकान के पट्टे दिए जाने और औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर को दोबारा डेवलप किये जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने 129 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। ग्वालियर विधानसभा में अमृत योजना के तहत बनने बाली पानी की टंकी का शिलान्यास किया गया, यह योजना 102 करोड़ की है। मनोरंजलय भवन का निर्माण 5 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के तहत होने बाले 42 करोड़ के विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया गया।