– रेल प्रशासन ने दिल्ली, मुंबई, पटना के लिए चलाईं स्पेशल ट्रेन
प्रयागराज। कई स्कूलों में छुट्टियां हो गई हैं तो कई स्कूलों में होने होने वाली यानी समर विकेशन के आने से पहले ही लोग अपने बच्चों को छुट्टियों में घुमाने का प्लान करते हैं कोई नाना-नाना तो कोई हिल्स स्टेशन पर जाना पसंद करता है। इसके चलते लोग पहले से ही टिकट बुक करा लेते हैं ताकि आने जाने में कोई परेशान का सामना ना करना पड़े। स्कूल की छुट्टियां पड़ते ही ट्रेनों में भीड़ नजर आने लगी है।
ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने आनंद विहार, मुम्बई, पटना, भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। फिलहाल ट्रेनों का एक-एक फेरा लगाया जा रहा है। ट्रेन नंबर 03639 गया से आनंद विहार जाएगी जो एक मई की रात 12:40 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03640 आनंद विहार-गया स्पेशल एक मई की रात 8:30 बजे, ट्रेन नंबर 03653 गया-आनंद विहार स्पेशल 2 मई की रात 12:40 बजे, ट्रेन नंबर आनंद विहार-गया स्पेशल दो मई की रात 8:30 बजे, ट्रेन नंबर 09040 जयनगर से उज्जैन समर स्पेशल मंगलवार सुबह 7 बजे, ट्रेन नंबर 09093 मुंबई सेंट्रल से पटना समर स्पेशल एक मई की रात 3:45 बजे, ट्रेन नंबर 09094 पटना से मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल दो मई की रात 8:55 बजे प्रयागराज जंक्शन पर मिलेगी। ट्रेन नंबर 09002 जयनगर से उधना एक्सप्रेस मंगलवार रात 9:05, ट्रेन नंबर 09067 उधना से भागलपुर मंगलवार रात 8:25 जंक्शन आएगी।
पंजाब के शंभू स्टेशन पर 13 दिनों से किसान आंदोलन ट्रेनों की रफ्तार में अवरोध बना हुआ है। डायवर्ट रुट से ट्रेनों को चलाया जा रहा है। किसान आंदोलन के चलते सोमवार को कई ट्रेनों को रेल प्रशासन उनके तय मार्ग बदलकर नए मार्ग से चला रहा है। ट्रेनें डायवर्ट होने से देरी से पहुंचीं। (12332) हिमगिरी एक्सप्रेस 11:20 घंटा, (12356) अर्चना एक्सप्रेस 4:08 घंटा, (13006) पंजाब मेल 2.:15 घंटा, (13152) सियालदह एक्सप्रेस 6:47 घंटा, (22423) अमृतसर-गोरखपुर सुपरफास्ट 5:29 घंटा, (13308) गंगा सतलुज एक्सप्रेस 17:14 घंटा, (14674) शहीद एक्सप्रेस 3:15 घंटा, (14649) सरयू यमुना एक्सप्रेस 2:06 घंटा देरी से पहुंची। किसान आंदोलन के चलते 20 ट्रेनें प्रभावित रहीं।
बरेली के किशनगंज यार्ड में री-मॉडलिंग, प्री-नॉन इंटरलॉक होगा। 7 व 8 मई को यार्ड री-मॉडलिंग कार्य, 6 मई को प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व अलुआबारी स्टेशन पर लूप लाइन के प्रावधान को 7 एवं 8 मई को इंटरलॉकिंग कार्य को ब्लॉक लिया जाएगा। कुछ शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं आंशिक निरस्तीकरण होंगी।
यह ट्रेनें रहेगी निरस्त
– अजमेर से 2 मई को (15716) अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस किशनगंज के स्थान पर कटिहार जंक्शन पर यात्रा पूरी करेगी। यह गाड़ी कटिहार से किशनगंज तक निरस्त रहेगी।
– किशनगंज से 3 मई और 7 मई को चलने वाली (15715) किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस किशनगंज के स्थान पर कटिहार से चलाई जाएगी।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,09 Nov'24 For the first time in two and a half…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Oct'24 October has marked a record- breaking month for foreign…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23'Oct'24 The International Monetary Fund (IMF) has reaffirmed its positive outlook…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Oct'24 A reduction in Goods and Services Tax (GST) could…
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…
संयुक्त कार्रवाई में 1814 करोड़ का MD ज़ब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, देश भर में नशे…