पुणे। भारत और चीन सीमा विवाद नया नहीं है। पहले भी यहां विवाद होते रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के चलते बहुत कुछ परिवर्तन हुआ है। बुनियादी ढांचे के लिए बजट बढ़ा है जिसके कारण भारत और चीन सीमा को सुरक्षित करने का काम बहुत तेजी से चल रहा है। इसलिए जब तक सीमाएं सुरक्षित नहीं हो जाती तब तक सेनाएं वहीं रहेंगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन सीमा पर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए देश का बजट नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार बढ़ा है। जयशंकर ने युवाओं के साथ बातचीत में भारत के वैश्विक उत्थान और बेहतर अवसरों के बारे में चर्चा की।
उन्होंने कहा कि चीन के साथ भारत को यथार्थवादी नीति अपनानी चाहिए। यदि हम इतिहास से सबक नहीं लेते हैं तो हम बार-बार गलतियां करेंगे। चीन ने 1950 में तिब्बत पर कब्जा किया और उस समय तत्कालीन गृ़ह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को पत्र में कहा कि वह चीन के प्रति देश की नीति को लेकर चिंतित हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत को 1962 के युद्ध से सबक लेना चाहिए था, लेकिन 2014 तक सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास में कोई प्रगति नहीं हुई। मोदी सरकार ने इसके लिए बजट 3500 करोड़ से बढ़ाकर 14,500 करोड़ कर दिया। जयशंकर ने कहा कि 2014 के बाद से देश की विदेश नीति में बदलाव आया है और आतंकवाद से निपटने का तरीका भी बदला है। पटेल ने चीन के प्रति आगाह किया था लेकिन नेहरू ने उस समय दावा किया था कि चीन भारत पर हमला नहीं करेगा। जयशंकर ने पटेल को व्यावहारिक, जमीनी और तो नेहरू को आदर्शवादी वामपंथी करार दिया। जयशंकर ने कहा, हम चाहते हैं कि सीमा पर कोई तनाव न हो। लेकिन जब तक सीमाएं सुरक्षित नहीं हो जातीं सेनाएं वहीं हैं और वहीं रहेंगी। जयशंकर ने जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता के कारण भारत-अमेरिका संबंध मजबूत हुए हैं। यही वजह है कि एपल ने चीन के बजाय भारत में आइफोन बनाने का फैसला किया। अमेरिका हमेशा पीएम मोदी के साथ साझेदारी चाहेगा। जो भी अमेरिका का राष्ट्रपति होगा वह भारत के साथ अच्छे संबंध रखेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन से वापस आए बच्चे मोदी की गारंटी थे। कहा कि विदेश नीति सिर्फ राजनयिकों के लिए नहीं है, बल्कि इसका हर व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। 2022 में रूस के आक्रमण के दौरान यूक्रेन में आपरेशन गंगा के तहत, 18,282 भारतीयों को निकाला गया था। इसमें अधिकतर छात्र थे।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,29 Dec'24 In its latest outlook, international brokerage Morgan Stanley reportedly…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,28 Dec'24 The profitability of Indian banks improved for the sixth…
Ira Singh Khabar Khabaraon Ki,27 Dec’24 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman chaired the fourth Pre-Budget…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,07 Dec'24 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman addressed concerns over India's…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,06 Dec'24 The Reserve Bank of India on Friday announced a…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,04 Dec'24 The Lok Sabha has passed the Banking Laws (Amendment)…