बेरोजगारी चरम पर है,युवाओं के सपने टूट रहे है-प्रियंका
जयपुर । जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज कांग्रेस न्यायपत्र 2024 की विशाल जनसभा को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश से ऊपर कोई नहीं होता, लेकिन मोदी खुद को महान मानते हैं। वे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण कर रहे हैं, पूरे तंत्र में डर बैठा रहे, यह तानाशाही है। ये देश चंद लोगों की जागीर नहीं है। हमारे पूर्वजों ने इसे खून से सींचा है। ये देश हमारे बच्चों का आंगन है। आज देश का लोकतंत्र खतरे में है. मेहनत से खड़ी की गई संस्थाओं को लोकतंत्र कमजोर करने के लिए काम में लिया जा रहा है. संविधान खतरे में है. यह तो तानाशाही है और हम इस तानाशाही का जवाब देंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंच के माध्यम से बीजेपी पर जमकर हमला बोला कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में ले रहे हैं और बीजेपी में आते ही हर भ्रष्टाचारी साफ हो जाता है. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है और युवाओं के सपने टूट रहे हैं, कहीं न्याय नहीं मिल रहा है ऐसे में हमारा घोषणापत्र इस देश की आवाज है. प्रियंका ने कहा कि आज परिस्थितियां इतनी खराब हो गई है कि देश में कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। प्रियंका ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है लेकिन पिछले 10 साल में मोदी जी और भाजपा की सरकार ने इसे दूर करने के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि ये लोग अग्निवीर जैसी स्कीम लेकर आए जिससे सेना में जाने वाले युवाओं की आशाएं टूट गई. देश के हर हिस्से में आज पेपर लीक हो रहे हैं, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है और महंगाई से जनता की हालत खराब है। वहीं प्रियंका ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने आते ही राजस्थान में गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना बंद कर दी और 25 लाख का बीमा अब 5 लाख का हो गया. उन्होंने कहा कि देश के बड़े-बड़े उद्यो गपतियों को देख रहे हैं बड़े-बड़े महलों में रह रहे हैं, उनके हजारों-करोड़ों लोन माफ हो रहे हैं लेकिन किसानों की बात कोई नहीं कर रहा है. प्रियंका ने आगे कहा कि बीजेपी नेता और मोदी जी खोखले संसार और दुनिया में रह रहे हैं जहां सिर्फ बड़ी-बड़ी इवेंटबाजी हो रही है और सच छुपाया जाता है. उन्होंने कहा कि 2 सीएम आज जेल में हैं और भ्रष्टाचार पर वार है कहते-कहते सभी भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि हम न्याय की गारंटी दे रहे हैं और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे क्योंकि हमारे पूर्वजों ने लोकतंत्र को बचाया है। मंच से मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं। आपने देश के लिए कुछ नहीं किया, फिर भी कहते रहते हैं कांग्रेस वाले कुछ नहीं किया, 70 सालों में कुछ नहीं किया। हम तो 55 साल का हिसाब दे रहे हैं। राजस्थान-जयपुर में या उसका हिसाब दे रहे हैं। आप दो न हिसाब, तुमने क्या किया। तुम में बोलने की ताकत नहीं है। बात उठी तो कांग्रेस को गालियां देना, बात करें तो गांधी परिवार को गालियां देना।मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या हरिश्चंद्र के बाद यही हुए हैं? मोदी जी झूठों के सरदार हैं. 15 लाख रुपए प्रत्येक व्यक्ति को, किसान आमदनी दोगुनी करने का मुद्दा, 2 करोड़ सालाना रोजगार जैसे झूठे वादे किए.खड़गे ने कहा कि हमने हिमाचल में गारंटी दी, फिर पूरा किया. कर्नाटक में 6 गारंटी दी, पूरा किया. तेलंगाना में 6 गारंटी दी, उसे भी पूरा किया. वहीं, मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ नहीं करना ही मोदी की गारंटी है. झूठ बोलना मोदी की गारंटी है।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,1 May'25 Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal concluded his…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,30 April'25 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has underscored the need…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,28 April'25 India has lifted an estimated 171 million people out…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,24 April’25 Foreign Portfolio Investors (FPIs) have withdrawn over $2.27 billion…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,24 April'25 Despite downward revisions from major global financial institutions, India…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 April’25 India's economic narrative in 2025 is a tale of…