देश

पुनर्जागरण का दौर है और प्रधानमंत्री मोदी ने मठ मंदिरों का कराया जीर्णोद्धारः जेपी नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मायादेवी, भैरव मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद लिया संतों का आशीर्वाद

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पुनर्जागरण का दौर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। 10 साल पहले प्रधानमंत्री और राजनेता मंदिरों से दूर रहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस धारणा को दूर किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में जो हम देश में विकास के लिए राजनीतिक लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह जो अभी का दौर है यह भारत का दौर है और इसीलिए लाल किले के प्राचीन से भी उन्होंने कहा यही समय है और सही समय तो वह जो सही समय है यह भारत के गौरव का और भारत का दौर है ऐसा हम मानते पिछले 10 वर्षों में आध्यात्मिक जगत हो चाहे सांसारिक जगत देश में बदलाव का दौर देखा आज से 10 साल पहले हम कहीं ना कहीं भ्रम भावना से ग्रसित हो रहे थे, हमारा नेतृत्व वह दिशा व दृष्टि वह दिशा नहीं दे पाया और इसीलिए हम सब लोग जानते हैं कि एक ऐसा दौर आया जब भारत पिछड़ता हुआ दिखा।

भाजपा के राष्ट्रीय अधयक्ष नड्डा हरिद्वार के जूना अखाड़े में संत आशीवार्द समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में बदलता गांव और जब हम बदलते दौर की बात करते हैं तो फूलों की राजनीति से लेकर विदेश नीति तक हर जगह भारत का प्रथम प्रधानमंत्री मोदी ने परचम लहराया और भारतीय विचारधारा को सात्विक विचारधारा को आगे बढ़ाया है हम यह भी देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व में 21वीं शताब्दी भारत की जागृत अवस्था की शताब्दी बन रही है, यानी भारत अब जागृत अवस्था में हमको देखना है और इसीलिए यही तभी संभव हो पाया है कि हम 500 साल के संघर्ष के पश्चात जिस लड़ाई की शुरुआत और उसकी नींव इसी हरिद्वार की पूज्य भूमि पर रखी गई थी उसकी सरकार होते हुए 500 साल के संघर्ष के बाद हमने रामलाला का प्राण प्रतिष्ठा देखी और रामलाला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए खुशी की बात हैं कि एक दौर यह भी था जब प्रधानमंत्री मंदिरों से मठों से दूर रहा करते थे और पीएम मोदी के नेतृत्व में देखा कि कठोर सात्विक अनुष्ठान के 11 दिन के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए।

उन्होंने कहा कि भारत का 21वीं शताब्दी का जागृत भारत के दर्शन के लिए लाखों यजमान लाखों उनके अनुयाई दक्षिण से बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी में अनादि काल पहुंचे। राजनीतिक छोटे संकुचित विचार के कारण लोगों ने उत्तर और दक्षिण के बीच में खाई पैदा करने की कोशिश की, लेकिन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने काशी तमिल महासंगम करके एक स्थाई रूप दिया कि उत्तर और दक्षिण एक है भारत माता एक है और भारत माता के मिले थे। भारत का जागृत अवस्था का मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जागृत अवस्था हमको दिख रही है तो हमने वह सुषुप्त अवस्था भी अच्छी और मैं सुषुप्त अवस्था की बात भी करना चाहता हूं जब माउंट पैटर्न में जवाहरलाल नेहरू से पूछा कि हम सत्ता का हस्तांतरण कर रहे हैं तो सत्ता के हस्तांतरण करने की विधि आपके संस्कृत में क्या है तो हमारे साथ शिक्षा से और संस्कृति से दूर रहने वाले उस समय के प्रधानमंत्री ने कहा हमारे यहां कोई व्यवस्था नहीं।

नड्डा ने कहा कि उसी समय सी राजगोपालाचारी ने कहा कि नहीं हमारे यहां व्यवस्था है। उन्होंने पुजारी व पंडितों को बुलाकर हवाई जहाज में उनको लेकर दिल्ली आए और सिंघल जो धर्म का प्रतीक है जो धर्म के प्रतीक के दृष्टि से जाना जाता है जिसे राजा को देखकर कि यह बताया जाता है कि तुम राजा भी हो लेकिन तुम धर्म के संरक्षक हो और यह धर्म दंड है। प्रधानमंत्री ने वह पहले संग्रहालय में रखा फिर नेहरू के घर में रहा और बाद में वह संग्रहालय में चला गया। यह प्रधानमंत्री मोदी थे जिन्होंने सिंगल धर्म दंड की पूजा की और धर्म की रक्षा करने वाला आज भारत के नई संसद में लोकसभा के सभापति के साथ रखा हुआ है। काशी विश्वनाथ में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जाते थे पतली सी गली होती थी और उसमें दर्शन करने में कितनी कठिनाई होती थी आज वहां पर काशी कॉरिडोर बनाकर प्रधानमंत्री ने आज भव्य मंदिर को पुर्नजागृत करने पुनर्जागरण और पुनः उसको ठीक करने का काम किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम को फिर से स्थापित करके और उसकी भी एक तरीके से उसका पुनर्निर्माण करके उसको पूरा करने का काम किया। महाकाल उज्जैन में महलोक का स्थापना की गई और उसी तरीके से जो कलाकृतियां थी, उनको भी संभाल करके रखने का काम किया गया है और इसी के साथ-साथ गुलामी के कॉन से अपने आप को हटा करके भारत के गौरव और संस्कृति को आगे रखने का काम किया है तो वह प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। आपकी सात्विक ताकत भारत के पुरानी गुलामी की मानसिकता से निकलकर गौरवपूर्ण भारत को पुनः स्थापित करने में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व ने एक अभूतपुर्व भूमिका अदा की है यह हम लोगों ने देखा है, हमने यह भी देखा कि जो अपेक्षित धर्मशाला थे उनको फि़र से मुख्यधारा में लाकर सहायक केदारनाथ का पुनर्निर्माण हो बंद बद्रीनाथ का पुनर्निर्माण हो आदि शंकराचार्य की मूर्ति को पुनस्र्थापित करने की बात हो जैसा मैंने कहा कि महलोक का स्थापना उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में हो और इसी तरीके से जीणो)ार का कार्यक्रम किया गया। राष्ट्रीय अधयक्ष ने कहा कि आज मुझे यह भी खुशी है कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा मानस घर मानस खंड मंदिर माला मिशन के तहत जागेश्वर धाम अल्मोड़ा हाट कालिका पिथौरागढ़ और नैना देवी नैनीताल इनका भी पुनर्जागरण और पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है इस तरीके से आगे हम यह भी जानते हैं की जो जम्मू कश्मीर के मंदिर थे। जिनको आक्रमणकारियों ने तोड़ा जिनको ध्वज किया, उन मंदिरों को फिर से पुनर्निर्माण करने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। इसको भी हमको सुनना है शीतल नाथ मंदिर का 31 साल बाद ताला खोला गया और उसी तरीके से हर दृष्टि से विकास के लिए नए आयाम को आगे बढ़ने का काम किया गया और हमें बड़ी खुशी होगी यह सऊदी अरब में आप का स्वामीनारायण मंदिर का वहां पर भव्य मंदिर बना है और उसका भी श्री गणेश प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। उन्होेंने कहा कि हम लोग जानते हैं कि हमारे भाई जो हिंदू भाई बांग्लादेश में पाकिस्तान में अफगानिस्तान जो वहां के धार्मिक असमानता के कारण जिनको रिलिजियस कर्म से वहां से निकला गया। उनको भी नागरिकता देने का काम किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने किया। यानी हमारे हिंदू भाई हमारी सही भाई हमारे जैन भाई हमारे सिख भाई जो-जो वहां से प्रताड़ित हुए उनको भी जगह देने का काम किया तो प्रधानमंत्री का काम प्रधानमंत्री रिलिजियस पर्सीक्यूशन कहते हैं धार्मिक कर्म से जिनका उत्पीड़न होता है उनको भी कहीं स्थान मिला है तो भारत माता की गोद में मिला। प्रधानमंत्री मोदी के माध्यम से समझा और इसी तरीके से देश के विकास के लिए गांव गरीब वंचित पीड़ित शोषित दलित महिला युवा इनको सशक्तिकरण करने का काम भी किया है तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है और इसलिए देश आगे बढ़ाया देश को जातियों के माध्यम से बांटने का प्रयास कई माध्यमों से हमारे विरोधी दलों ने किया। मैं आपसे आशीर्वाद लेता हूं और आपके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के लिए आशीर्वाद लेता हूं कि आपका आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी को मिले और आपके आशीर्वाद से हम सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास इस मंत्र को लेकर चले और भारत को उज्जवल शक्ति के रूप में आगे बढ़े यही आपका आशीर्वाद मिलेगा हम इसी के माध्यम से आपसे सात्विक ताकतों की शक्ति लेकर आपका आशीर्वाद लेकर के आगे बढ़ेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार पहुंच कर मां माया देवी मंदिर और भैरव मंदिर में पूजन किया। इस दौरान संत आशीवार्द समारोह में उनको संतों ने त्रिशूल भेंट किया। इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत, नगर विधाायक मदन कौशिक, पूर्व सांसद डॉ. रमेश पोखरियांल निशंक, जिलाधयक्ष संदीप गोयल, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, चुनाव संयोजक डॉ. जयपाल सिंह चैहान आदि मौजूद रहे।

Gaurav

Recent Posts

Centre declares ESZ around Gir to protect Asiatic Lions

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Sep'24 The Gujarat government has recently announced that the Centre…

10 hours ago

बाइडेन की चेतावनी बेअसर……लेबनान में घुसने को तैयार इजराइल

वाशिंगटन। पिछले कई दिनों से इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष चरम पर है।वहीं इजरायली…

14 hours ago

फ्रांस ने जमकर की तारीफ कहा- भारत को यूएनएससी की स्थाई सदस्यता मिलनी ही चाहिए

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का…

14 hours ago

रूस ने बदली परमाणु नीति, हवाई हमले का जवाब परमाणु हथियारों से देगा

पुतिन बोले-परमाणु हथियार नागरिकों की सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन…

15 hours ago

चीन की परमाणु पनडुब्बी डूबने के दावे पर अमेरिका बोला ड्रैगन के लिए यह शर्मनाक

वाशिंगटन। इसी साल मई या जून में चीन की एक पनडुब्बी समुद्र में समा गई।…

15 hours ago

फिलहाल विदा होने को तैयार नहीं है मानसून,एक दर्जन राज्यों में करेगा झमाझम बारिश

नई दिल्ली। मानसूनी बारिश पूरी हो गई है इसके बाद भी मानसून फिलहाल विदा होने…

15 hours ago