हमारा एकमात्र चुनाव चिन्ह है कमल का फूल- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
बैतूल/नर्मदापुरम /दमोह l तीसरी बार फिर मोदी जी की सरकार बनेगी, यह सिर्फ हम नहीं कह रहे कांग्रेसी भी कह रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा के अंदर नारा लगाते हैं कि “अबकी बार भाजपा सरकार…”। ये चुनाव ना आपका है, ना उनका है। ये चुनाव है कमल के फूल का है । हमारा एकमात्र चुनाव चिन्ह है कमल का फूल। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को बैतूल, नर्मदापुरम और दमोह में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।
मोदी जी ने कहा था न खाऊंगा, न खाने दूंगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनते ही 2014 में लोकतंत्र के पावन मंदिर पर मस्तक टिकाकर प्रणाम करके कहा था, “न खाऊंगा, न खाने दूंगा।” विपक्षी कह रहे हैं हम मोदी से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लड़ने के लिए कोई एक तो प्रमाण लाओ । भाजपा और मोदी जी की लड़ाई नैतिकता की लड़ाई है, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है। मोदी जी ने पहले दिन ही कहा था, मेरे शासनकाल में कोई बेईमान सड़क पर दिखाई नहीं देगा। दुनिया के लगभग सभी देशों के बड़े-बड़े नेता मोदी जी के साथ खड़े होने में गौरव महसूस करते हैं।
घमंडिया गठबंधन,अपने परिवार वालों के लिए लड़ रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर विरोधी दलों के बीच में क्या मिला हुआ है..देखो तो सही एक से बढ़कर एक मिलते हैं घमंडिया गठबंधन बनाते हैं। वो कहने के लिए लोकतंत्र की बात करते हैं,लेकिन चुनाव लोकतंत्र के लिए नहीं लड़ रहे हैं। चुनाव अपने घर वालों, परिवार वालों के लिए लड़ रहे हैं। ऐसे बेईमान लोग पद से ऐसे चिपके की सबका अपमान करते हुए कुर्सी को जेल से भी छोड़ने को तैयार नहीं है। ‘चोर चोर मौसेरे भाई’, जो जेल में है वो भी और जो जमानत पर है ,वो भी कल तक आपस में गाली देते थे, लेकिन बाद में मंच सांझा करके जनता को मूर्ख बना रहे हैं।
दुनिया में उनसे बड़ा कोई ईमानदार था ही नहीं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर होते हुए कहा कि अपने कुकर्मों के कारण सरकार पर संकट आता है तो मंत्री, मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ जाए तो अविश्वास ऐसा की घरवाली को मुख्यमंत्री बनाते हैं। ऐसे अनोखे लोग हैं। कितनी नैतिकता की बात करते थे दिल्ली वाले, दुनिया में उनसे बड़ा ईमानदार कोई था ही नहीं। शराबबंदी की बात करते थे, “शराबबंदी करायेंगे, लोकपाल लायेंगे।” लोकपाल को लाने का मतलब भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ना लेकिन जिस दिन से लड़ाई प्रारंभ की उस दिन से एक के बाद एक सारे झूठ बोलते गए। मैं सुरक्षा नहीं लूंगा, मैं बड़े मकान में नहीं रहूंगा, और अपना चुनाव चिन्ह क्या बनाया…? वह झाड़ू भी झाडू रह गई और घर में एक पार्टी पर झाड़ू लगाकर ऐसे बैठे की इतने सारे वोटर का अपमान करते मैं जिंदगी में पहली बार देख रहा हूं।
कांग्रेस ने हिन्दु मुसलमानों को लड़ाया, मंदिर में रोड़ा अटकाया
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस के लोंगो ने हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने के लिए भगवान राम का मन्दिर नहीं बनने दिया। नित नए वकील खड़े करते रहे। कांग्रेस को आजादी के बाद यह कलंक मिटाना चाहिए था लेकिन 70 साल तक वह लगातार अडंगे लगाते रहे। दुनिया में उदाहरण दिया कि हमारे यहां मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा भले ही हो लेकिन क्या हिंदू, क्या मुस्लिम आयोध्या में भगवान रामलला के लोकार्पण और शिलान्यास के समय कोई मतभेद नहीं हुआ। वह अरब जहां हमारे धर्म को अलग तरीके से देखा जाता था लेकिन वहां भी भगवान राम के जय जयकार के नारे लगे और भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ।
मैं इस कुर्सी पर हूं तो यह आप सबका सम्मान है
उन्होंने कहा कि पिछली बार विधानसभा के चुनावों में मोदी जी के लिए हमारे एक नारे पर, सबने नारा लगाया “एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी।”इस नारे को स्वीकार करते हुए 163 से ज्यादा सीट मिली और प्रचंड बहुमत से सरकार बनी। अगर मैं इस कुर्सी पर हूं तो यह आप सबका सम्मान है कि आपने हमको इस लायक समझा। नेता को जितने वोट मिलते हैं वो एक-एक वोट आपके मान, सम्मान का प्रतीक होता है।
सबसे बड़े लोकतंत्र को सबसे मजबूत हाथों में सौंपना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भारत को यह गौरव भी प्राप्त है कि दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है। दूसरा गौरव, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अगर कोई है तो वह भारत है। हम सब विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सिपाही हैं जो लोकतंत्र के रक्षक के नाते जाने जाते हैं इसलिए दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को सबसे मजबूत हाथ में देना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए कमल के फूल का बटन दबाना है। मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है ।
कांग्रेस ने भ्रम फैलाया कि योजना बंद हो जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोग पहले भी कह रहे थे ये लाडली लक्ष्मी थोड़े दिन की है, पैसे नहीं देंगे। भैया तुम कहते रहो हम अपनी बहनों को सम्मान देते रहेंगे। ये हमारी संस्कृति है। कांग्रेसियों ने कहा , बेरोजगारों का कुछ नहीं कर रहे हैं। पटवारी की परीक्षा हमने कराई और जब आरोप लगाया तो जांच भी हमींने कराई। युवाओं को रोजगार देने का मामला अगर हमने कहा यह योग्य है तो फिर उन्हें 4 महीने लटकाने की देर नहीं की डिप्टी कलेक्टर हों, आरटी, पंचायत इंस्पेक्टर हो अगर उसने एमपीपीएससी के माध्यम से परीक्षा दी है तो उसे वेरिफिकेशन के माध्यम से अलग-अलग विभाग को लटकाने नहीं दिया। एक दिन में 10 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र देकर निर्णय किया।
हमने जनहित के निर्णय किए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमने जनता की खुशहाली के लिए 3 महीने में एक नहीं अनेकों जनहित के फैसले किए हैं। वो कहते हैं, टाइम नहीं मिला 13 महीने की सरकार में नहीं तो सब कर देते। वाह बाबू करने के लिए तो 3 महीने ही पर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय किया कि आप इधर रजिस्ट्री कराओ, उधर नामांतरण होगा। हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि किसी की भी मृत्यु अस्पताल में होती है तो उसे घर तक हम अपनी सरकार के माध्यम पहुंचाएंगे। देश में सबसे पहले एयर टैक्सी हमने चालू की। हमने निर्णय किया है हेलीकॉप्टर बीमारो के काम आएंगे। एयर एंबुलेंस की सौगात हम दे रहे हैं। जिस किसी का आयुष्मान कार्ड होगा। वहां उसका इलाज भी फ्री और उसकी हवाई यात्रा भी फ्री। हेलीकॉप्टर में डॉक्टर और नर्स भी रहेंगी। हमारा निर्णय है मोदी है तो मुमकिन है।
आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता भारत जीपीएस स्पूफिंग और सैटेलाइट इमेजरी जैसे खतरे भारत के लिए…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 July'25 The United States has taken a decisive step to…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,26 July'25 India’s foreign exchange reserves fell by $1.183 billion to…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,21 July'25 Indian cryptocurrency exchange CoinDCX has reported a security breach…
Ira Singh khabar Khabaron Ki,20 July'25 Madhya Pradesh Chief Minister Dr. Mohan Yadav has identified…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,17 July'25 MP Chief Minister Dr. Mohan Yadav, during his visit…