देश

कल 1 अप्रैल से देश भर में होने जा रहे ये 6 बड़े बदलाव

आम आदमी पर होगा सीधा असर…

नई दिल्ली। 1 अप्रैल 2024 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी. नए कारोबारी साल 2024-25 की शुरुआत होने के साथ देश में बहुत सारे नियम बदल जाएंगे. जैसा कि हम जानते हैं कि देश में हर महीने की शुरुआत में कई बदलाव होते हैं. इसी तरह 1 अप्रैल 2024 से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. इससे आपका बजट भी प्रभावित हो सकता है.

 

फास्टैग, पैन-आधार, जीएसटी सहित ये नए नियम होंगे लागू

 

बता दें इन बदलावों में फास्टैग, पैन-आधार लिंकिंग, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), जीएसटी (GST), इंश्योरेंस (Insurance), डेबिट कार्ड (Debit Card New Rules) और कार की कीमत से जुड़े नियम शामिल हैं. चलिए एक-एक करके इन नए नियमों के बारे में डिटेल में जान लेते हैं.

 

बिना KYC वाले FASTag होंगे ब्लैकलिस्ट

 

सबसे पहले बात करेंगे फास्टैग केवाईसी अपडेट की. 1 अप्रैल 2024 से फास्टैग (Fastag) से जुड़े नियमों में बदलाव हो रहा है.नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग यूजर्स के लिए KYC अपडेट करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 तय की है. अगर आप इस तारीख तक केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो अगले महीने से आपका फास्टैग बंद हो सकता है. NHAI ने घोषणा करते हुए कहा था कि ‘वन व्हीकल, वन फास्टैग’ पहल के तहत बिना केवाईसी वाले फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.

 

पैन को आधार से लिंक करने के लिए देना होगा जुर्माना

 

वहीं, सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. पैन को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 है. अगर आपने इस डेडलाइन तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया तो आपका पैन नंबर डीएक्टिवेट हो जाएगा. इतना ही नहीं, 1 अप्रैल के बाद पैन को आधार से लिंक करने के लिए आपको 1,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.

 

इंश्योरेंस पॉलिसी में ग्रेडेड सरेंडर वैल्यू का प्रस्ताव

 

इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करने वालों के लिए 1 अप्रैल 2024 नए नियम लागू होंगे. इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने नियमों में बदलाव के तहत समय के आधार पर ग्रेडेड सरेंडर वैल्यू का प्रस्ताव रखा है. नए नियमों के तहत यदि पॉलिसीहोल्डर तीन साल के भीतर पॉलिसी सरेंडर करता है तो सरेंडर वैल्यू समान या कम होगा, वहीं चौथे और 7वें साल के बीच इंश्योरेंस को सरेंडर करते कर सरेंडर वैल्यूअधिक हो सकता है .

 

NPS में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रोसेस शुरुआत

 

अगली खबर पेंशन से जुड़ी है .दरअसल, पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस (NPS) को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत PFRDA सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRA) तक एक्सेस के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस शुरू करने जा रहा है. यह प्रोसेस 1 अप्रैल से शुरू होगा.

 

इसका मतलब है कि एनपीएस से जुड़ने वाले नए मेंबर और पुराने मेंबर को 1 अप्रैल से टू फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा. अब इसके बिना किसी को भी NPS अकाउंट में लॉग इन की अनुमति नहीं दी जाएगी. रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कहा कि इस नए कदम के बाद अब यूजर्स को आधार बेस्‍ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस अपनाना होगा.

 

Kia Motors की कारें होंगी महंगी

 

अगर आप अप्रैल महीने में Kia Motors की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ये महंगा पड़ने वाला है. क्योंकि Kia India ने 1 अप्रैल 2024 से भारत में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है. इसके तहत कंपनी ने अपने सभी पॉपुलर मॉडल्स की कार की कीमतों में 3 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी करने जी रही है. यह कदम कमोडिटी की कीमतों और सप्लाई चेन कॉस्ट बढ़ने के चलते उठाया गया है.

 

SBI कस्टमर के लिए डेबिट कार्ड के नए नियम

 

आखिरी खबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्टमर से जुड़ी है. एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने कुछ डेबिट कार्ड (Debit Card) से जुड़े एनुअल मेंटेनेंस फीस में 75 रुपए बढ़ोतरी का एलान किया है. यह बदलाव 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा।

Gaurav

Recent Posts

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 5 साल में दोगुना करने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

हर व्यक्ति को उसकी क्षमता के अनुसार रोजगार दिलाने राज्य सरकार प्रतिबद्ध भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ.…

52 seconds ago

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में नागरिकों की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त

मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता…

4 mins ago

Centre declares ESZ around Gir to protect Asiatic Lions

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Sep'24 The Gujarat government has recently announced that the Centre…

16 hours ago

बाइडेन की चेतावनी बेअसर……लेबनान में घुसने को तैयार इजराइल

वाशिंगटन। पिछले कई दिनों से इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष चरम पर है।वहीं इजरायली…

20 hours ago

फ्रांस ने जमकर की तारीफ कहा- भारत को यूएनएससी की स्थाई सदस्यता मिलनी ही चाहिए

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का…

20 hours ago

रूस ने बदली परमाणु नीति, हवाई हमले का जवाब परमाणु हथियारों से देगा

पुतिन बोले-परमाणु हथियार नागरिकों की सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन…

21 hours ago