आम आदमी पर होगा सीधा असर…
नई दिल्ली। 1 अप्रैल 2024 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी. नए कारोबारी साल 2024-25 की शुरुआत होने के साथ देश में बहुत सारे नियम बदल जाएंगे. जैसा कि हम जानते हैं कि देश में हर महीने की शुरुआत में कई बदलाव होते हैं. इसी तरह 1 अप्रैल 2024 से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. इससे आपका बजट भी प्रभावित हो सकता है.
फास्टैग, पैन-आधार, जीएसटी सहित ये नए नियम होंगे लागू
बता दें इन बदलावों में फास्टैग, पैन-आधार लिंकिंग, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), जीएसटी (GST), इंश्योरेंस (Insurance), डेबिट कार्ड (Debit Card New Rules) और कार की कीमत से जुड़े नियम शामिल हैं. चलिए एक-एक करके इन नए नियमों के बारे में डिटेल में जान लेते हैं.
बिना KYC वाले FASTag होंगे ब्लैकलिस्ट
सबसे पहले बात करेंगे फास्टैग केवाईसी अपडेट की. 1 अप्रैल 2024 से फास्टैग (Fastag) से जुड़े नियमों में बदलाव हो रहा है.नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग यूजर्स के लिए KYC अपडेट करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 तय की है. अगर आप इस तारीख तक केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो अगले महीने से आपका फास्टैग बंद हो सकता है. NHAI ने घोषणा करते हुए कहा था कि ‘वन व्हीकल, वन फास्टैग’ पहल के तहत बिना केवाईसी वाले फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
पैन को आधार से लिंक करने के लिए देना होगा जुर्माना
वहीं, सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. पैन को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 है. अगर आपने इस डेडलाइन तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया तो आपका पैन नंबर डीएक्टिवेट हो जाएगा. इतना ही नहीं, 1 अप्रैल के बाद पैन को आधार से लिंक करने के लिए आपको 1,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.
इंश्योरेंस पॉलिसी में ग्रेडेड सरेंडर वैल्यू का प्रस्ताव
इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करने वालों के लिए 1 अप्रैल 2024 नए नियम लागू होंगे. इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने नियमों में बदलाव के तहत समय के आधार पर ग्रेडेड सरेंडर वैल्यू का प्रस्ताव रखा है. नए नियमों के तहत यदि पॉलिसीहोल्डर तीन साल के भीतर पॉलिसी सरेंडर करता है तो सरेंडर वैल्यू समान या कम होगा, वहीं चौथे और 7वें साल के बीच इंश्योरेंस को सरेंडर करते कर सरेंडर वैल्यूअधिक हो सकता है .
NPS में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रोसेस शुरुआत
अगली खबर पेंशन से जुड़ी है .दरअसल, पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस (NPS) को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत PFRDA सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRA) तक एक्सेस के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस शुरू करने जा रहा है. यह प्रोसेस 1 अप्रैल से शुरू होगा.
इसका मतलब है कि एनपीएस से जुड़ने वाले नए मेंबर और पुराने मेंबर को 1 अप्रैल से टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा. अब इसके बिना किसी को भी NPS अकाउंट में लॉग इन की अनुमति नहीं दी जाएगी. रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कहा कि इस नए कदम के बाद अब यूजर्स को आधार बेस्ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस अपनाना होगा.
Kia Motors की कारें होंगी महंगी
अगर आप अप्रैल महीने में Kia Motors की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ये महंगा पड़ने वाला है. क्योंकि Kia India ने 1 अप्रैल 2024 से भारत में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है. इसके तहत कंपनी ने अपने सभी पॉपुलर मॉडल्स की कार की कीमतों में 3 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी करने जी रही है. यह कदम कमोडिटी की कीमतों और सप्लाई चेन कॉस्ट बढ़ने के चलते उठाया गया है.
SBI कस्टमर के लिए डेबिट कार्ड के नए नियम
आखिरी खबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्टमर से जुड़ी है. एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने कुछ डेबिट कार्ड (Debit Card) से जुड़े एनुअल मेंटेनेंस फीस में 75 रुपए बढ़ोतरी का एलान किया है. यह बदलाव 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,24 Nov'24 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has underscored the importance…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,09 Nov'24 For the first time in two and a half…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Oct'24 October has marked a record- breaking month for foreign…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23'Oct'24 The International Monetary Fund (IMF) has reaffirmed its positive outlook…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Oct'24 A reduction in Goods and Services Tax (GST) could…
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…