देश

ग्वालियर-चंबल में 12 अप्रेल से भरे जाएंगे नामांकन

प्रदेश में मतदान के चार चरणों में से तीसरे में ग्वालियर-चंबल के लिये…

भोपाल। प्रदेश में मतदान के चार चरणों में से तीसरे में ग्वालियर चंबल की चार लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इनमें ग्वलियर, भिण्ड, मुरैना और गुना के लिए चुनाव प्रक्रिया की तारीख तय कर दी गई है। इसमें संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रेल से शुरू होगी जिसकी अंतिम तारीख 19 अप्रैल होगी। स्क्रूटनी 20 अप्रेल को होगी और नाम वापसी 22 अप्रैल तक हो सकेगी। मतदान 7 मई को होगा। 4 जून को मतगणना के साथ ही चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।

भिण्ड-दतिया सीट,8 विधानसभा में 18 लाख 93 हजार 631 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि भिण्ड-दतिया संसदीय सीट पर दोनों जिलों के कुल 18 लाख 93 हजार 631 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 10 लाख 19 हजार 722 पुरुष, आठ लाख 73 हजार 872 महिला एवं 37 थर्ड जेंडर मतदान कर सकेंगे। एक जनवरी 2024 को आधार मानकर प्रकाशित मतदाता सूची में भिण्ड जिले में विधानसभा चुनाव की तुलना में चार हजार 947 नए मतदाता शामिल किए गए हैं।

ग्वालियर सीट, 8 विधानसभा में 21 लाख 40 हजार 297 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि मतदाता सूचियों में नए नाम जुड़वाने का काम 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। लेकिन मतदाता सूची से नाम हटाने और मतदाताओं को शिट करने का काम अब नहीं किया जाएगा। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 40 हजार 297 मतदाता हैं। इनमें ग्वालियर जिले के 16 लाख 27 हजार 466 मतदाता शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में इसके अलावा शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 5 लाख 12 हजार 831 मतदाता शामिल हैं।

शिवपुरी-गुना सीट ,8 विस में 18 लाख 86 हजार 609 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा शिवपुरी, पिछोर व कोलारस शामिल हैं, जिसमें कुल मतदाता 785720 हैं, जबकि गुना की पांच विधानसभा बमोरी, मुंगावली, गुना, अशोकनगर व चंदेरी हैं, जिसमें कुल मतदाता 1100889 हैं।

मुरैना-श्योपुर सीट – 8 विधानसभा में 20 लाख 4 हजार 688 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने बताया कि मतदाता सूचियों में नए नाम जुड़वाने का काम 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। लेकिन मतदाता सूची से नाम हटाने और मतदाताओं को शिफ्ट करने का काम अब नहीं किया जाएगा। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 20 लाख 4 हजार 688 वोटर हैं। इनमें मुरैना जिले के 14 लाख 90 हजार 517 मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा श्योपुर जिले की श्योपुर व विजयपुर विधानसभा में कुल 5 लाख 14 हजार 171 मतदाता शामिल हैं।

Gaurav

Recent Posts

ब्रिक्स समूह में शामिल होना चाहता है तुर्की, कश्मीर मुद्दे पर साधी चुप्पी

जेनेवा। कश्मीर मुद्दे पर तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के खिलाफ कुछ नहीं…

8 hours ago

मालदीव की चीन से नहीं बैठी पटरी, वापस भारत की शरण में आ रहे मुइज्जू

माले :  मालदीव ने सोचा था चीन से दोस्ती करके भारत पर दबाव बना लेगा…

8 hours ago

पाकिस्तान में भिड़ रहे शिया-सुन्नी, अब तक 64 की हो गई मौत,नहीं हो पाया समाधान

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान की सीमा से सटे आतंक प्रभावित कुर्रम जिले में हिंसा थमने का नाम…

8 hours ago

झारखंड-महाराष्ट्र में दिवाली के बाद हो सकते हैं चुनाव, आयोग लेगा स्थिति का जायजा

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के बाद महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की…

8 hours ago

सभी ट्रेनों में हादसा रोकने लगेगा कवच, पांच साल में हो जाएगा काम पूरा

नई दिल्ली। भारतीय रेल दुर्घटनाओं को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए…

8 hours ago

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की जनसुनवाई

बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही कराया निराकरण मोबाइल फोन से भी अधिकारियों से…

8 hours ago