पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ
उज्जैन, ओंकारेश्वर के बाद दतिया, मैहर, ओरछा के लिये भी शुरू होगी हवाई सेवा
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश भौगोलिक दृष्टि से बड़ा प्रांत है। सड़क और रेल मार्ग से तो प्रदेश में आवागमन की सुविधा विद्यमान है, इसके साथ ही अब राज्य शासन द्वारा हवाई मार्ग से भी कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के धार्मिक पर्यटन, अन्य पर्यटन स्थान और बड़े शहरों तक हवाई सेवा का विस्तार प्राथमिकता से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के शुभारंभ अवसर पर राजकीय विमानतल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश पर ईश्वर की विशेष कृपा है। अमरकंटक से निकलने वाली मां नर्मदा मध्यप्रदेश के साथ-साथ गुजरात की भी जीवन रेखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश को ऊर्जा और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने में मां नर्मदा का उल्लेखनीय योगदान रहा है। प्रदेश में आरंभ हो रही हवाई सेवा से धार्मिक के साथ-साथ व्यापारिक, प्रशासनिक गतिविधियों तथा सभी प्रकार की परिस्थितियों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना त्वरित रूप से संभव होगा। हमारा प्रयास होगा कि सभी जिलों में हवाई पट्टियां बने और अंतरराज्यीय हवाई सेवा का विस्तार हो।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इंदौर से महाकालेश्वर तथा ममलेश्वर (ओंकारेश्वर) के लिए हवाई सेवा के बाद केदारनाथ और यमुनोत्री के समान दतिया, मैहर, ओरछा आदि के लिये कम समय में दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा आरंभ की जाएगी। प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों तक हवाई सुविधा के विस्तार का प्रयास होगा। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण अन्य स्थान जैसे कान्हा, बांधवगढ़ तक वायु सेवा का विस्तार करने की भी योजना है। पूर्णतः राज्य शासन द्वारा पोषित इन योजनाओं से राज्य सरकार द्वारा धार्मिक तीर्थाटन के लिए संचालित योजनाओं को जोड़ कर प्रदेश में विद्यमान तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दोनों योजनाओं के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर दोनों योजनाओं का शुभारंभ किया तथा झंडी दिखाकर दो विमान और एक हेलीकॉप्टर रवाना किए। उन्होंने कहा कि शुभारंभ में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, नरेश शिवाजी पटेल और डॉक्टर प्रतिमा बागड़ी इंदौर की यात्रा कर रहे हैं। इसी प्रकार मंत्री राकेश सिंह, संपत्ति उइके और धर्मेंद्र लोधी जबलपुर प्रस्थान कर रहे हैं।
ग्वालियर के लिए आरंभ हो रही सेवा में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा तथा श्री प्रद्युम्न तोमर रवाना हुये।
पर्यटन को लगेंगे पंख- पर्यटन मंत्री लोधी
समारोह में पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेन्द्र लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से मध्यप्रदेश को ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ और ‘पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ की सौगात मिल रही है। इससे प्रदेश के पर्य़टन को नए पंख लगेंगे। पहली बार 2 ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जा रहे हैं, जिसमें हवाई सफर बेहद सुरक्षित होगा। किफायती दरों पर पर्य़टक, श्रद्धालु या आम नागरिक एक शहर से दूसरे शहर बेहद कम समय में पहुंच सकेंगे। हवाई सेवा के माध्यम से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र पर्यटन के नक्शे में जुड़ जाएंगे, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के संचालन के लिये हुआ एमओयू
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के संचालन के लिये पर्यटन बोर्ड एवं जेट एयर सर्विस (फ्लायओला) संस्था के बीच एमओयू हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में टूरिज्म बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय एवं संस्था के प्रबंध संचालक एम. राम ओला ने आदान-प्रदान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झाबुआ, खरगोन एवं मंडला एयरस्ट्रीप के संचालन के लिए अभिस्वीकृति पत्र (एल.ओ.ए.) प्रदान किये गए।
इस अवसर पर जनजातीय कार्य और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन मंत्री कुंवर विजय शाह, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, परिवहन और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सहित अन्य मंत्रीगण, प्रमुख सचिव विमान संदीप यादव, प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम इलैया राजा टी, अपर प्रबंध संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड विवेक श्रोत्रिय सहित विभागीय, स्थानीय अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
दो माह में होगा सुचारू संचालन
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के सुचारू संचालन के लिए संस्था फ्लायओला के साथ अनुबंध किया गया है। ऑपरेटर संस्था द्वारा अनुबंध के अनुसार दो माह के भीतर फ्लाइट रूट का चयन, टिकट काउंटर स्थापना, लोकल स्टाफ चयन एवं प्रशिक्षण इत्यादि कार्य करने होंगे। इसके पश्चात नियमित रूप से सेवाओं का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जाएंगे, जिसमें प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ अन्य छोटे हवाईअड्डों को भी जोड़ा जाएगा।
पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा
पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के तहत मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक केंद्रों तक श्रद्धालुओं की पहुंच सुगम होगी। इस सेवा के माध्यम से श्रद्धालु विशेषकर बुजुर्ग, दिव्यांग प्रदेश के दो ज्योतिर्लिंग उज्जैन एवं ओमकारेश्वर तथा अन्य धार्मिक स्थलों पर आसानी से पहुँच जाएंगे। योजना के अंतर्गत एक ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर एवं दो सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर होंगे। एक ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर भोपाल में तथा एक-एक सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर इंदौर तथा उज्जैन में होंगे। बुकिंग मध्यप्रदेश टूरिज्म के पोर्टल, मेक माय ट्रिप, अगोड़ा इत्यादि से ऑनलाइन की जा सकेगी।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,24 Nov'24 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has underscored the importance…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,09 Nov'24 For the first time in two and a half…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Oct'24 October has marked a record- breaking month for foreign…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23'Oct'24 The International Monetary Fund (IMF) has reaffirmed its positive outlook…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Oct'24 A reduction in Goods and Services Tax (GST) could…
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…