देश

ग्वालियर का नया टर्मिनल देश में तेज गति से हो रहे विकास का प्रतीक है – प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर के नए टर्मिनल सहित 9 हजार 811 करोड़ लागत की देश की 15 हवाई हड्डा परियोजनाओं का किया वर्चुअल उदघाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में 678 करोड़ रुपए भेजे

श्रमिकों को दिव्यांगता और मृत्यु पर परिजनों को मिलने वाली सहायता को बढ़ाकर 4 लाख किया

अकुशल, अर्द्धकुशल और खेतीहर श्रमिकों की मजदूरी भी बढ़ाई

पार्ट टाइम मजदूरी करने वालों को संबल योजना से जोड़ा जाएगा

उज्जैन, रीवा, सतना, दतिया, गुना और शिवपुरी में भी बनेंगे एयर पोर्ट : केंद्रीय मंत्री सिंधिया

आम आदमी के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा आरंभ करना मुख्यमंत्री डॉ. यादव की संवेदनशीलता दर्शाता है : विधानसभा अध्यक्ष तोमर

ग्वालियर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सबसे कम अवधि में बनकर तैयार होने का इतिहास ग्वालियर एयरपोर्ट ने रचा है। मात्र 16 माह में ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण करना देश में द्रुत गति से कार्य करने का उत्तम उदाहरण है। यह देश में तेज गति से हो रहे विकास का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा हमारी सरकार देश के सभी परिवारजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। हम सामान्यजन के लिए विमान यात्रा को अधिक सहज व सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हवाई सेवाओं का विस्तार छोटे शहरों तक हो रहा है, इससे औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी। बढ़ती कनेक्टिविटी से हम युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य लिखने जा रहे हैं। सही नीयत और ईमानदारी से काम के परिणाम स्वरूप ही विकास को गति और विस्तार मिलता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से देश की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज माता विजया राजे सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का उदघाटन किया। उन्होंने ग्वालियर के नए टर्मिनल सहित 9 हजार 811 करोड़ लागत की देश की 14 अन्य हवाई हड्डा परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया। इनमें 12 हवाईअड्डों का उदघाटन और तीन हवाईअड्डों का शिलान्यास शामिल है।

नवनिर्मित ग्वालियर एयर टर्मिनल परिसर में आयोजित हुए भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य सरकार के मंत्रिगण नारायण सिंह कुशवाह, एदल सिंह कंषाना, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर व राकेश शुक्ला, सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, माया सिंह, श्रीमती इमरती देवी व श्री भारत सिंह कुशवाह, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, ग्वालियर-चंबल संभाग के विधायकगण, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर  अभय चौधरी व ग्रामीण  कौशल शर्मा मंचासीन थे।

यहाँ ग्वालियर टर्मिनल परिसर में दीप प्रज्ज्वलन कर राज्यपाल मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य अतिथिगणों ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धर्मगुरूओं एवं संतजनों का शॉल-श्रीफल व पुष्पाहारों से सम्मान किया।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की भव्य और दिव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण

ग्वालियर के नवनिर्मित टर्मिनल परिसर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की भव्य व दिव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य अतिथिगणों ने एयर टर्मिनल भवन के उदघाटन से पहले राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया। सभी अतिथियों ने इस अवसर पर राजमाता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्रिगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।

विकास की अनंत यात्रा का अभियान जारी है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्तमान समय में एक ही स्थान से देश में अलग-अलग स्थानों पर स्थित संस्थानों व सुविधाओं का शुभारंभ किया जा रहा है, जो दर्शाता है कि हमारी प्रतिबद्धता घोषणाओं और शिलान्यासों तक सीमित नहीं हैं, हम विकास के धरातल पर उतारने में विश्वास रखते हैं और इसी के लिए निरंतर कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में विकास की अनंत यात्रा का अभियान जारी है। वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए हम तेज गति से दौड़ रहे हैं। एयर  पोर्ट, हाई-वे और रेलवे जैसी अधोसंरचना के साथ-साथ पढ़ाई, पानी और पर्यावरण से जुड़े कायों को भी नई गति मिली है। देश में तेजी से हो रहे नगरीकरण के लिए टीयर टू व टीयर थ्री  शहरों में  आधुनिक अधोसंरचना का विस्तार किया जा रहा है, यही डबल इंजन सरकार का मूल मंत्र है।

श्रमिकों को  ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपए की मदद दी जाएगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव ला रही है। उन्होंने ग्वालियर में एयर टर्मिनल के उदघाटन कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के जरिए  मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 के अंतर्गत 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में 678 करोड़ रुपए की राशि जारी की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रमिकों को दिव्यांगता और मृत्यु पर श्रमिकों के आश्रितों को मिलने वाली एक लाख रुपए की सहायता को 4 लाख रुपए करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हर दुख में हमारी सरकार उनके साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। साथ ही अकुशल श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाकर 11 हजार 450 रुपए, अर्धकुशल श्रमिकों की मजदूरी 12 हजार 446 रुपए व खेतीहर मजदूरों की मजदूरी  9 हजार 160 रुपए करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्ट टाइम मजदूरी करने वालों को संबल योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में विमान सेवा विस्तार के लिए सिंधिया के प्रति आभार जताया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए युग का बदलता भारत विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी हवाई सेवाओं को हवाई चप्पल पहनने वाले की पहुंच में लाने के लिए प्रयासरत हैं। आज का दिन अनेक कारणों से महत्वपूर्ण है। श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के नाम पर नए विमान तल का लोकापर्ण समृद्ध विरासत के साथ ही बदलते दौर के बदलते भारत के विकास का प्रतीक है। उन्होंने उज्जैन एयर पोर्ट की घोषणा के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार माना। मुख्यमंत्री डॉ. ने कहा कि प्रदेश में विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा।

ग्वालियर क्षेत्र शौर्य के साथ ही प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिंधिया रियासत ग्वालियर-चंबल सहित उज्जैन के विकास को समर्पित रहा है। महाकाल मंदिर के संरक्षण में श्रीमंत महादजी सिंधिया के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने भारतीय संस्कृति और मूल्यों के संरक्षण में ग्वालियर घराने की भूमिका का स्मरण किया। डॉ. यादव ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन को धूल चटाने वाले विमानों ने भी ग्वालियर से उड़ान भरी थी। ग्वालियर क्षेत्र शौर्य के साथ ही प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।

15 हवाई अड्डों के एक साथ लोकार्पण ने आज के दिन को ऐतिहासिक बनाया : केंद्रीय मंत्री सिंधिया

केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक साथ 15 हवाई अड्डों के लोकापर्ण और शिलान्यास कर भारतीय विमानन के क्षेत्र में आज के दिन को ऐतिहासिक कर दिया है।  ग्वालियर के हवाई अड्डे को मात्र 16 महीने में तैयार कर लोकार्पण भी ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह क्षेत्रीय आकांक्षाओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता और प्राथमिकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इन विमानन परियोजनाओं से हवाई आवागमन में नया अध्याय जुड़ा है। ये परियोजनाएँ  न केवल देश के कोने-कोने को जोड़ेंगी अपितु देश के सभी भागों को विकसित करने में भी सहायक होंगी।

प्रदेश में होंगे अब 10 एयर पोर्ट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के साथ- साथ प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार किया जा रहा है। ग्वालियर की एयर कनेक्टिविटी देश के प्रमुख शहरों से सुनिश्चित की गई है। ग्वालियर एयर पोर्ट का विस्तार 144 एकड़ भूमि पर किया गया है। यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा एयर पोर्ट है। जबलपुर में एक लाख वर्गफुट के विमान तल का शुभारंभ हुआ है।  प्रदेश में रीवा,सतना और दतिया में भी एयर पोर्ट बनने जा रहा है। इसके साथ ही उज्जैन, गुना और शिवपुरी में भी हवाई सेवा का विस्तार किया जाएगा। प्रदेश में अब 10 एयरपोर्ट हो जाएंगे। प्रदेश में अब प्रति सप्ताह  एक हजार विमानों का आवागमन हो रहा है।

देश में नागर विमानन अधोसरंचना और सेवा का निरंतर विस्तार हो रहा है

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में नागर विमानन की अधोसंरचना और सेवा को बढ़ावा देने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं। इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल सहित महाराष्ट्र के कोल्हापुर व पुणे, मध्यप्रदेश के जबलपुर, उत्तरप्रदेश के लखनऊ, आज़मगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती व चित्रकूट, नई दिल्ली में नए टी-1 टर्मिनल व पंजाब के आदमपुर हवाई अड्डे का वर्चुअल उदघाटन किया। साथ ही कर्नाटक के बेलगावी व हुबली और आंध्रप्रदेश के कड़पा हवाई अड्डों के नए टर्मिनल भवनों की वर्चुअल आधारशिला रखी।

ग्वालियर एयर पोर्ट क्षेत्र की प्रगति को नए आयाम देगा : विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर का नया एयर टर्मिनल ग्वालियर क्षेत्र की प्रगति को नए आयाम देगा। टर्मिनल भवन में ग्वालियर की सम्पूर्ण विशेषताओं को करीने के साथ समाहित किया गया है। इससे यह भव्य भवन जीवंत हो गया है। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि टर्मिनल परिसर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा स्थापित की गई है। यह प्रतिमा दीनदुखियों की सेवा के लिये प्रेरणा देती रहेगी। श्री तोमर ने कहा कि केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री सिंधिया की सूझबूझ व कर्मठता की बदौलत यह टर्मिनल भवन मात्र 16 महीने के भीतर बनकर तैयार हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने  आम आदमी के लिए प्रदेश में एयर एम्बुलेंस की सेवा शुरू करने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि यह सेवा शुरू करना मुख्यमंत्री डॉ. यादव की  संवेदनशीलता को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री डा. यादव ने 31 करोड़ 62 लाख के 257 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने ग्वालियर – शिवपुरी मार्ग पर सहस्त्रबाहु मंदिर की थीम पर नवनिर्मित प्रवेश द्वार सहित  31 करोड़ 62 लाख के 257 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। सहस्त्रबाहु मंदिर की थीम पर प्रवेश द्वार का निर्माण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगभग तीन करोड़ रूपए की लागत से किया गया है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विशाल एयर टर्मिनल के निर्माण से ग्वालियर में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। उन्होंने ग्वालियर को यह सौगात देने के लिये केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य अतिथियों से ग्वालियर के औद्योगिक वैभव को फिर से स्थापित करने में सहयोग करने का आग्रह किया।

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियरवासी लम्बे समय से हवाई सेवाओं के विस्तार की प्रतीक्षा कर रहे थे। देश के विभिन्न शहरों के लिये हवाई सेवा के साथ प्रदेश के सबसे बड़े हवाईअड्डे की सौगात ग्वालियर को मिली है। इससे ग्वालियर की प्रगति में चार चाँद लगेंगे। उन्होंने ग्वालियर में हवाई सेवाओं का विस्तार करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार जताया।

कार्यक्रम के अंत में श्रमिक कल्याण योजनाओं के तहत विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए।

ग्वालियर के नए टर्मिनल भवन में क्षेत्र की संस्कृति, ऐतिहासिक वैभव और वास्तुकला की झलक दिखाई देती है

उल्लेखनीय है कि देश के नागर विमानन इतिहास में सबसे कम समय में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा ग्वालियर का नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हुआ है। इसमें ग्वालियर के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक वैभव एवं वास्तुकला की झलक दिखाई देती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 498 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से रिकॉर्ड लगभग 16 माह में टर्मिनल भवन का कार्य पूर्ण किया गया है। अत्याधुनिक उड्डयन सेवाओं से सुसज्जित यह टर्मिनल अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। लगभग 20 हजार 230 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित इस टर्मिनल भवन एक साथ 1400 यात्रियों को सुविधायें देने में सक्षम है। इसमें 16 चैक इन काउण्टर्स, 4 लिफ्ट, 4 पैसींजर ब्रिज, 6 एक्सरे मशीन, 3 एस्केलेटर एवं 700 वाहनों की पार्किंग क्षमता विकसित की गई है। हवाई अड्डे पर बुनियादी ढाँचे के निर्माण के अलावा ग्वालियर को अधिक से अधिक शहरों से जोड़ने की क्षमता विकसित की गई है। वर्तमान में ग्वालियर से अहमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुम्बई व अयोध्या के लिये हवाई उड़ानें उपलब्ध हैं।

सबसे कम समय में बनकर तैयार होने का कीर्तिमान ग्वालियर टर्मिनल के नाम

देश के नागर विमानन इतिहास में सबसे कम समय में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाईअड्डा ग्वालियर का नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हुआ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से लगभग 16 माह में टर्मिनल भवन का कार्य पूर्ण किया गया है। ग्वालियर का नया टर्मिनल अपने भीतर ग्वालियर-चंबल अंचल की समृद्ध कला, संगीत, संस्कृति, स्थापत्य व वास्तुकला एवं ऐतिहासिक वैभव को समेटे है। अत्याधुनिक उड्डयन सेवाओं से सुसज्जित यह टर्मिनल अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। ग्वालियर का टर्मिनल अब मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा टर्मिनल हो गया है।  लगभग 20 हजार 230 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित इस टर्मिनल भवन एक साथ 1400 यात्रियों को सुविधायें देने में सक्षम है। इसमें 16 चैकइन काउण्टर्स, 4 लिफ्ट, 4 पैसीजर ब्रिज, 6 एक्सरे मशीन, 3 एस्केलेटर एवं 700 वाहनों की पार्किंग क्षमता विकसित की गई है। हवाईअड्डे पर बुनियादी ढाँचे के निर्माण के अलावा ग्वालियर को अधिक से अधिक शहरों से जोड़ने की क्षमता विकसित की गई है। वर्तमान में ग्वालियर से अहमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुम्बई व अयोध्या के लिये हवाई उड़ानें उपलब्ध हैं।

Gaurav

Recent Posts

India Should Be Branded as a ‘Responsible Capitalist’ Nation: FM

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,24 Nov'24 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has underscored the importance…

2 days ago

India’s Deposit Growth Leads Credit Growth After 30 Months of Reversal

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,09 Nov'24 For the first time in two and a half…

2 weeks ago

Indian Market Sees Record $10 Billion Outflow in October

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Oct'24 October has marked a record- breaking month for foreign…

1 month ago

India’s Growth Steady at 7%, Outpacing Global Peers, IMF

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23'Oct'24 The International Monetary Fund (IMF) has reaffirmed its positive outlook…

1 month ago

GST Reduction Likely to Make Health & Life Insurance Cheaper

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Oct'24 A reduction in Goods and Services Tax (GST) could…

1 month ago

साबुन के नाम पर फैक्ट्री में बन रहा नशीला ड्रग, किराये पर देने वाला गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…

2 months ago