– मुरैना के पिपरई में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी को ध्वज की सलामी के साथ यात्रा ध्वज सौंपा
– सामाजिक न्याय का क्रांतिकारी कदम जातीय जनगणना, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय के लिए निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा : राहुल गांधी
– किसानों को एमएसपी की गारंटी कांग्रेस की, 73 फीसदी दलित, केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर आदिवासी और पिछड़ों की आबादी को प्रतिनिधित्व की गारंटी देगी : राहुल गांधी
– आम गरीब, बेरोजगार के हक की बात करने वाले सपूत राहुल गांधी देते हैं मोहब्बत की गारंटी एवं 2 करोड़ रोजगार, एमएसपी, 2700 गेंहू के दाम, 3100 धान के दाम देने की झूठ की गारंटी का नाम मोदी गारंटी : जीतू पटवारी
– राहुल गांधी का मुरैना अंडर ब्रिज और हजीरा में रोड़ शो के दौरान हुआ भव्य स्वागत
भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज शनिवार को राजस्थान के धौलपुर से होते हुए मध्यप्रदेश में प्रवेश हुई। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा मुरैना में न्याय यात्रा का स्वागत एवं अगवानी की गई। सेवादल की उपस्थिति में विधिवत रूप से न्याय यात्रा ध्वज को सलामी देकर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोंविद डोटासरा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी को ध्वज सौंपा। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज मध्यप्रदेश में न्याय यात्रा के प्रवेश करने पर राहुल गांधी और लाखों कांग्रेसजनों का स्वागत करते हुए कहा कि राहुल गांधी आम आदमी एवं बेरोजगारों के हक की बात करने तथा मोदी सरकार द्वारा दी गई यातना के विरुद्ध अधिकार की बात करते हुए आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक न्याय के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं। संभवत 200 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रेम के संदेश को लेकर किसी ने ऐसी ऐतिहासिक यात्रा निकाली। पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के द्वारा 2 करोड़ रोजगार, एमएसपी, मध्य प्रदेश में 2023 में जब वे आए थे तो 2700 रुपए गेहूं के दाम की गारंटी, 3100 रुपए के धान की गारंटी, 3000 रू. बहनों को देने की गारंटी दी थी और यह झूठ ही मोदी जी की गारंटी है। पटवारी ने मध्य प्रदेश की धरती पर राहुल गांधी एवं उनके द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का विशाल जनसमूह के बीच भव्य स्वागत किया। अभा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मौके पर अपने संबोधन में सबसे पहले बारिश में भीगते हुए भी बड़ी संख्या में यात्रा को अपना समर्थन देने आए लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि बीजेपी और आरएसएस लगातार हिंसा और डर का माहौल इस देश में बना रहे हैं। गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को धर्म, जाति और प्रदेश की राजनीति में बांट दिया है। कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित कर रही है कि सब लोग एक साथ आए। भाजपा की विचारधारा नफरत की विचारधारा है और हमारी विचारधारा नफरत के खिलाफ मोहब्बत की दुकान की विचारधारा है। पिछली यात्रा कई प्रदेशों में नहीं पहुंच पाई थी और लोगों ने आग्रह किया था कि उनके प्रदेशों से भी यात्रा निकलनी चाहिए इसलिए दूसरी बार यह यात्रा की जा रही है। लेकिन मध्य प्रदेश जो कि देश का दिल है यहां से दोनों ही यात्राएं निकली हैं। गांधी ने आगे कहा कि इस यात्रा में हमने एक और शब्द जोड़ दिया है और वह शब्द है ‘‘न्याय“। क्योंकि युवाओं का बेरोजगार रहना उसने साथ अन्याय है, किसान को सही दाम न मिलना उसके साथ अन्याय है, अलग-अलग तरीकों के अन्याय देश में हो रहे हैं इसलिए हमारी यात्रा का दृष्टिकोण हर वर्ग को ‘न्याय’ दिलाने का है। गांधी ने कहा कि आपसे मैं आर्थिक अन्याय की बात करना चाहता हूं, इस देश के 22 लोग हैं जिनके पास देश का 50 प्रतिशत धन है और आधी आबादी के पास केवल तीन प्रतिशत धन है। यानी कि 5 प्रतिशत सबसे अमीर व्यक्तियों के पास देश का 60 प्रतिशत धन है। आज 4 दशकों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, यहां तक की पाकिस्तान और बांग्लादेश से दुगनी बेरोजगारी हमारे देश में है। नोटबंदी और जीएसटी की वजह से छोटे व्यापारीयों के धंधे बंद होने की कगार पर आ गए हैं। केवल 5-6 लोगों की जो मोनोपोली है उसके कारण रोजगार लगातार घट रहे हैं, अदानी को एयरपोर्ट दे दिया, पोर्ट दे दिया, बिजली दे दी, यहां तक कि हिमाचल में आप जाएंगे तो सेब में भी मोनोपोली है। कुछ लोगों को सब कुछ दे देने का नतीजा यह है कि छोटे और मध्यम व्यापार बंद होने लग गए हैं, जिसके कारण बेरोजगार युवाओं को सड़क पर भटकना पड़ रहा है। इस आर्थिक अन्याय का हिस्सेदार किसान भी है। मोदी जी ने 16 लाख करोड रुपए व्यापारियों के माफ कर दिए हैं, लेकिन किसानों का 1 रुपया भी माफ नहीं किया, इसके साथ ही एमएसपी की जो मांग है, उस मेहनती किसान की इस मांग को भी भाजपा ने अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस पार्टी अपने मेनिफेस्टो में किसानों के लिए लीगल गारंटी ला रही है जिसके तहत उनको एमएसपी मिलेगा। गांधी ने कहा कि अब मैं आपसे सामाजिक न्याय की बात करना चाहता हूं। 50 प्रतिशत पिछड़े, 15 प्रतिशत दलित एवं 8 प्रतिशत आदिवासी मिलकर के 73 प्रतिशत होते हैं, लेकिन उनकी भागीदारी नगण्य है। किसी बड़ी कंपनी की लिस्ट निकालो जितनी बड़ी कंपनियों की लिस्ट में उनके मालिकों में एक नाम भी इस 73 प्रतिशत वर्ग के लोगों का नहीं है, उनके सीनियर मैनेजमेंट में भी एक नाम नहीं, मीडिया के मालिकों में भी इस 73 प्रतिशत वर्ग का एक भी नाम नहीं, यहां तक कि उनके बड़े रिपोर्टर और इनफ्लुएंसर्स में भी 73 प्रतिशत की भागीदारी नहीं। प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी उनकी भागीदारी नहीं। गांधी ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी में देखें तो 90 लोग जो कि आईएएस अधिकारी हैं उसमें से केवल तीन ओबीसी, एक आदिवासी एवं तीन दलित हैं, जब बजट आता है तो इन लोगों को कोने में बैठने का कहा जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के पैमानों में भी आपकी कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। परंतु जब मनरेगा की लिस्ट निकालो, मजदूरों की लिस्ट निकालो, कॉन्ट्रैक्ट लेबर की लिस्ट निकालो या सफाई कर्मी की लिस्ट निकालो तो इस वर्ग के लोग बहुत मिल जाते हैं, यह व्यवस्था भाजपा की सरकार ने बना दी है। इन समस्याओं से निजात पाने का तरीका है सामाजिक न्याय इसका पहला कदम है जाति आधारित जनगणना। कांग्रेस पार्टी इस जनगणना का वादा करती है। इसके दो भाग होंगे पहले भाग में दलित, आदिवासी एवं पिछड़ों की आबादी का आंकड़ा निकल जाएगा तथा दूसरे भाग में इन वर्गों के बीच धन का बंटवारा कैसा है यह पता किया जाएगा ताकि उनके साथ न्याय हो सके। श्री गांधी ने आगे कहा कि अग्निवीर योजना ने शहादत की व्यवस्था को बदल दिया है। पहले कोई शहीद होता था तो उसे पेंशन, कैंटीन तथा उसके गांव में तथा शासन प्रशासन की ओर से सम्मान मिलता था, परंतु अग्नि वीर योजना आने के बाद ये व्यवस्थाएं बंद कर दी गई है। चार में से केवल एक ही अग्निवीर को परमानेंट किया जा रहा है, इसका कारण है कि डिफेंस का बजट जवानों की बजाय उद्योगपतियों को यह सरकार देना चाहती है। पहले गोला, बारूद और हथियार बनाएंगे एवं लड़ाकू विमान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री एवं एचएएल बनाते थे, परंतु अब अदानी को पैसा देने के उद्देश्य से यह सारे ठेके वहां जाने की सरकार की इच्छा है। ये लोग भी इन चीजों को बनाएंगे नहीं बल्कि बाहर से आयात करके कमीशन कमाएंगे और किसी का बेटा या भाई यदि शहीद हुआ तो कहेंगे तुम्हारा काम तुम ही जानो। ‘न्याय यात्रा’ आपको शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। राहुल गांधी ने अंत में सभा में मौजूद सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रदेश ही नहीं देश में एक अच्छा संदेश देगी। युवाओं, किसानों, महिलाओं और सभी वर्ग के हकों और अधिकारों की लड़ाई के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा में प्रदेश भर के कांग्रेसजन पूरे उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, उसे बचाने के लिए यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मप्र में पिछले भाजपा 20 सालों से राज कर रही है, लेकिन यहां की जनता महंगाई, बेरोजगारी जैसी तमाम समस्याओं से जूझ रही है। अन्नदाता किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, महिलाएं सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका पूरी जिम्मेदारी से निभा रही है और जनता की लड़ाई सदन से सड़क तक पुरजोर तरीके से लड़ रही है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बताया कि आज न्याय यात्रा का अंडर ब्रिज के पास मुरैना में रोड शो हुआ, जहां गांधी का भव्य स्वागत भी किया गया, ग्वालियर शहर में यात्रा का स्वागत और ग्वालियर में ही चार शहर नाका से हजीरा चौक तक रोड शो एवं राहुल गांधी का संबोधन हुआ। न्याय यात्रा का आज रात्रि विश्राम गोल्डन लोटस गार्डन में होगा। मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना से आज से प्रारंभ हुई भारत जोड़ों न्याय यात्रा में अभा कांग्रेस के महासचिव मप्र प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, पूर्व केंद्रीयमंत्रीगण सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, अशोक सिंह, राजमणि पटेल, सीडब्ल्लूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, सचिन पायलेट, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह राहुल भैया, डॉ. गोविंद सिंह, अभा कांग्रेस के यात्रा के प्रभारी सचिव शिव भाटिया, सचिवगण संजय कपूर, संजय दत्त, कुलदीप इंदौरा, सी.पी. मित्तल, संदीप दीक्षित, मीडिया प्रभारी चरणसिंह सपरा, भाराछा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी, उपनेता हेमंत कटारे सहित प्रदेश के विधायकगण, पूर्व विधायकगण, प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारीगण, मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों, पदाधिकारियों सहित लाखों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे। न्याय यात्रा कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने किया तथा उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और सभास्थल में उमड़े जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,24 Nov'24 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has underscored the importance…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,09 Nov'24 For the first time in two and a half…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Oct'24 October has marked a record- breaking month for foreign…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23'Oct'24 The International Monetary Fund (IMF) has reaffirmed its positive outlook…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Oct'24 A reduction in Goods and Services Tax (GST) could…
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…