ख़बरे

आपकी मेहनत देखकर लग रहा अगली बार आप दर्शक दीर्घा में दिखेंगे : पीएम मोदी

-लोकसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर किया बड़ा हमला

-परिवारवाद को लोकतंत्र के लिए बताया खतरा

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के निचले सदन लोकसभा को संबोधित करते हुए आज प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग जिस प्रकार से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं. मैं पक्का मानता हूं कि… अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प ले रखा है, मैं उसकी सराहना करता हूं। इससे मेरा और देश का पक्का विश्वास हो गया है, इन्होंने लंबे समय तक वहीं रहने का संकल्प ले लिया है। कई दशक तक जैसे यहां बैठे थे, वैसे ही अब कई दशक तक वहां बैठने का आपका संकल्प जनता जनार्दन पूरा करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि आप लोग जिस प्रकार से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं. मैं पक्का मानता हूं कि जनता जनार्दन का आपको जरूर आशीर्वाद मिलता रहेगा और आप जिस ऊंचाई पर आज हैं, उससे भी अधिक ऊंचाई पर जरूर पहुंचेगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में ही दिखेंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कब तक विपक्ष समाज को बाटंता रहेगा। उन्होंने विपक्ष पर देश को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने देश को बहुत तोड़ा है। उन्होंने कहा कि इन 10 सालों में कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बेहतरीन मौका मिला था, लेकिन उस दायित्व को निभाने में भी वह विफल रहा है। इसमें खुद का और विपक्ष का भी बड़ा नुक्सान किया है। संसद और देश का भी नुक्सान किया है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद के चलते खुद कांग्रेस ने भी उसका खामियाजा उठाया है। उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि खड़गे इस सदन से उठकर उस सदन में चले गए। गुलाम नबी आजाद तो पार्टी से ही शिफ्ट कर गए। चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में अपनी दुकान को ही ताला लगाने की नौबत आ गई है। यहां उन्होंने परिवारवाद को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और कहा कि लोकतंत्र के लिए परिवारवादी राजनीति हम सबकी चिंता का विषय होना चाहिए।…. यह लोकतंत्र का खतरा है।

Gaurav

Recent Posts

सेवानिवृत हुईं CS वीरा राणा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीं शुभकामनाएँ

भोपाल। मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा सेवा निवृत हो गई हैं। प्रदेश के वरिष्ठतम…

2 days ago

जीत का चौका लगा भारत ने निकाला बांग्लादेश का दम

कानपुर। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में सात विकेट से पीटकर क्लीन स्वीप…

2 days ago

नसरल्लाह का खात्मा: मौत के डर से ईरान का सर्वोच्च नेता खामेनेई बंकर में छिपा

तेलअवीव। इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के प्रमुख की मौत के बाद ईरान का सर्वोच्च…

3 days ago

नेतन्याहू के तीखे तेवर बोले- वो तुम्हे मारे इससे पहले तुम उसे मार डालो

न्यूयार्क। इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान…

3 days ago

नेपाल में भूस्खलन और बाढ़ से 66 की मौत, कई लोग लापता

काठमांडू। नेपाल में मूसलाधार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है।…

3 days ago

ट्रम्प ने चुनावी सभा में की अप्रवासियों की निंदा, महिला अपराध पर सख्त दिखे ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध रूप से घुसपैठ करने…

3 days ago