अन्य

गाँव व कस्बों की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिये सरकार कटिबद्ध – केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

जिला स्तरीय सांसद (राज्यसभा) खेल प्रतियोगिता का केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने किया शुभारंभ

उदघाटन समारोह में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 1500 खिलाड़ी हुए शामिल

ऊर्जा मंत्री तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी रहे मौजूद

6 फरवरी तक चलेगी प्रतियोगिता, आठ खेल विधाओं में खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

ग्वालियर : केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दूरस्थ गाँव व कस्बों से भी खेल प्रतिभाएँ उभरकर सामने आएँ और वे विश्व पटल पर भारत का परचम लहराएँ। इसी उद्देश्य से जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप ग्वालियर सहित संभाग के अन्य जिलों में इसी प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा सरकार खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए कटिबद्ध है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शनिवार को फूलबाग मैदान पर जिला स्तरीय सांसद (राज्यसभा) खेल प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुलकर अगले साल से यह प्रतियोगिता वार्षिक उत्सव की तर्ज पर आयोजित करें, जो सात दिन तक चले।

जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1478 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। उदघाटन समारोह के आरंभ में स्कूली बच्चों ने लाठीबाजी व तलवारबाजी का रोमांचक प्रदशर्न किया। भुवन स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बैंड की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक मोहन सिंह राठौर, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी, बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, संत कृपाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल व रामबरन सिंह गुर्जर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरिपाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। साथ ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर टी एन सिंह व जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला सहित प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़े अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी मौजूद थे।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश में खेलों को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दिशा में शुरू किए गए खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों की बदौलत देश के खिलाड़ी एशियन गेम्स, ओलम्पिक व अन्य विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में देश का परचम लहरा रहे हैं। हाल ही में आयोजित हुए एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया है।

सिंधिया ने कहा खुशी की बात है कि जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता में जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने आए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि यह प्रतियोगिता हर साल और अलग-अलग स्थानों पर आयोजित करें, जिससे पूरे जिले में खेल के प्रति सकारात्मक माहौल बनें। प्रतियोगिता की सांध्य बेला में आध्यात्मिक व कला संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँ। सिंधिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से देशी अर्थात पारंपरिक खेलों को संरक्षण मिलता है। साथ ही लोगों में खेल भावना पैदा होती है जो प्रगति के लिये जरूरी है।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर में जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिये केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने ग्वालियर को विकास की बड़ी-बड़ी सौगातें दिलाई हैं, जिससे ग्वालियर की तस्वीर बदल रही है। इसी कड़ी में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को मौका देने के लिये जिला स्तरीय खेल महोत्सव आयोजित कराया है।

विधायक मोहन सिंह राठौर ने कहा कि ग्वालियर जिला विकास की नई उड़ान भर रहा है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की पहल पर ग्वालियर में तमाम विकास कार्य मूर्तरूप ले रहे हैं। उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिये भी विशेष पहल की है।

फूलबाग मैदान पर 3 फरवरी से शुरू हुई जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता 6 फरवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता में आठ खेल विधाएँ खो-खो, रस्साकसी, कबड्डी, बॉलीबॉल, सितौलिया, पॉवर लिफ्टिंग, लम्बी कूँद व गोला फेंक शामिल हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कुश्ती को भी प्रतियोगिता में शामिल करने के निर्देश आयोजन समिति को दिए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ियों का किया सम्मान

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ियों का इस अवसर पर सम्मान किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी कु. करिश्मा यादव व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर रिषभ सिकरवार को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

रस्सा-कसी से हुआ प्रतियोगिता का आगाज

जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आगाज बालिकाओं की रस्सा-कसी प्रतियोगिता के साथ हुआ। इस विधा के प्रारंभिक मैच में एलएनआईपीई की टीम ने हॉकी अकादमी की टीम को पराजित किया।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने खेली सितौलिया और खिलाड़ियों से मिलने पहुँचे

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता के विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की और सभी को प्रोत्साहित किया। साथ ही पारंपरिक खेल सितौलिया में अपने हाथ आजमाए। उन्होंने लोगों के साथ बैठकर कबड्डी, खो-खो व सितौलिया के प्रारंभिक मैचों का आनंद भी लिया।

Gaurav

Recent Posts

सेवानिवृत हुईं CS वीरा राणा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीं शुभकामनाएँ

भोपाल। मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा सेवा निवृत हो गई हैं। प्रदेश के वरिष्ठतम…

2 days ago

जीत का चौका लगा भारत ने निकाला बांग्लादेश का दम

कानपुर। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में सात विकेट से पीटकर क्लीन स्वीप…

2 days ago

नसरल्लाह का खात्मा: मौत के डर से ईरान का सर्वोच्च नेता खामेनेई बंकर में छिपा

तेलअवीव। इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के प्रमुख की मौत के बाद ईरान का सर्वोच्च…

3 days ago

नेतन्याहू के तीखे तेवर बोले- वो तुम्हे मारे इससे पहले तुम उसे मार डालो

न्यूयार्क। इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान…

3 days ago

नेपाल में भूस्खलन और बाढ़ से 66 की मौत, कई लोग लापता

काठमांडू। नेपाल में मूसलाधार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है।…

3 days ago

ट्रम्प ने चुनावी सभा में की अप्रवासियों की निंदा, महिला अपराध पर सख्त दिखे ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध रूप से घुसपैठ करने…

3 days ago