ख़बर ख़बरों की

देशभर में हर्षोल्लास के साथ हुआ नववर्ष का स्वागत , PM मोदी ने दी बधाई

श्रीनगर में पहली बार दिखा सामूहिक उत्साह

नई दिल्ली। देश भर में अंग्रेजी नववर्ष् की धूम है। इस सिलसिले में रविवार रात 12 बजे इसके जश्न में लोगों ने पटाखे फोड़कर नववर्ष् 2024 का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि सभी को 2024 की शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि सभी के लिए यह वर्ष शांति, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। देशभर में लोग परस्पर नव साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं। महाकाल, वैष्णो देवी, गंगा घाट, स्वर्ण मंदिर, गुरुद्वारा सहित सभी देवस्थानों में भारी श्रद्धालुओं की संख्या के साथ साल की पहली आरती और पूजा-पाठ किया गया। इसी तरह, नई दिल्ली, गोवा, मुंबई, लखनऊ, अयोध्या, नोएडा, भोपाल, बेंगलुरु में लोगों ने नया साल का अभिनंदन किया। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर लोगों ने नए साल का जश्न मनाया है। जम्मू कश्मीर में इस समय में जबरदस्त सर्दी देखने को मिल रही है। शून्य से नीचे तापमान के बावजूद नए साल की पूर्व संध्या पर सैकड़ों स्थानीय लोग और पर्यटक श्रीनगर के लाल चौक में घंटाघर पहुंचे। यहां 2023 की आखिरी शाम से जश्न का दौर शुरू हुआ और रात 12 बजे के बाद तक चलता रहा। साल 2019 से पहले घंटाघर पर होने वाली सभाएं ज्यादातर विरोध प्रदर्शन या अलगाववादी घटनाओं से जुड़ी होती थीं, लेकिन रविवार का माहौल सबसे अलग और नया था। 22 साल के आकिब अहमद ने कहा, यह पहली बार है कि हम किसी सार्वजनिक स्थान पर नए साल की पार्टी कर रहे हैं। हम पहले भी ऐसी पार्टियां करते थे, लेकिन वे एक वर्ग तक ही सीमित थीं। होटलों के बंद दरवाजों के अंदर पार्टियां होती थीं। उन्होंने कहा, कुछ साल पहले तक सार्वजनिक स्थान पर नए साल की पार्टी करना अकल्पनीय था लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। उन्होंने कहा, हर कोई जीवन में कुछ मनोरंजन करना चाहता है। चारों ओर रूढ़िवादी दृष्टिकोण वाले लोग हैं वहीं आधुनिक दिखने वाले लोग भी हैं ये सभी देश के विभिन्न भागों व घाटी के अन्य हिस्सों से नए साल के जश्न का आनंद लेने श्रीनगर आए हैं। अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र के एक दूरदराज के गांव के निवासी लतीफ खटाना श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम का जश्न मनाने के लिए 100 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा करके पहुंचे वहीं सतीश कुमार और उनका परिवार कश्मीर में नया साल मनाने की उम्मीद में दिल्ली से आए थे। सतीश ने बताया कि जश्न के इस माहौल किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, कानून लागू करने वाली एजेंसियां ​​लाल चौक के आसपास कड़ी निगरानी रख रही हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि स्थानीय लोग और पर्यटक यहां अच्छा समय बिताएं और हर कोई यहां से अच्छी यादें लेकर जाए। अयोध्या में नए साल का स्वागत जय श्री राम के उद्घघोष के बीच किया गया। बड़ी संख्या में लोग प्रसिद्ध लता मंगेशकर चौक पर एकत्र हुए। रविवार रात 12 बजाए, युवाओं ने हैप्पी न्यू ईयर के बाद जय श्री राम का जयघोष किया। लता मंगेशकर चौक का नाम महान गायिका के नाम पर रखा गया है। यह जगह सेल्फी लेने के लिए चर्चित बन गई है। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में साल के पहले दिन भव्य आरती की गई। आरती में सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्राचीन हनुमान मंदिर के अलावा, दिल्ली के ही लोधी रोड स्थित साईं मंदिर में भी साल की पहली आरती की गई। वहीं, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में नए साल 2024 की पहली काकड़ आरती की गई। नए साल के अवसर पर प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर महाप्रभु जगन्नाथ की 25 फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई है। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर साल 2024 की पहली गंगा आरती की गई। गंगा आरती के साथ-साथ सूर्य पूजा भी की गई। हजारों श्रद्धालु इस मनोरम दृश्य के साक्षी बने। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नए साल की पहली भस्म आरती आयोजित की गई। अमृतसर स्थित प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में भी साल के पहले दिन भक्तों का जनसैलाब पहुंचा। भक्तों ने ईश्वर के सामने माथा टेककर मंगलकामना की। गोवा में नए साल का जश्न मनाने देश-विदेश से पर्यटक पहुंचे। चर्चों में रात भर भीड़ देखी गई। समुद्र तटों पर हजारों की संख्या में पर्यटकों ने नए साल का स्वागत किया। साल 2023 के आखिरी सूर्यास्त की एक झलक पाने के लिए पर्यटक रविवार शाम को समुद्र तटीय इलाकों में आना शुरू हो गए थे। यहां 105 किलोमीटर लंबी तटरेखा है। गोवा पुलिस ने समुद्र तटों और तटीय क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कों पर भी अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है। रविवार दोपहर से उत्तरी गोवा के व्यस्त कैलंगुट-बागा रोड पर वाहन रेंगते मिले। मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार रात हजारों लोग गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी सहित मंदिर चर्च समेत धार्मिक स्थानों पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे। ठाणे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रात में रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर नये साल का स्वागत किया। पश्चिम बंगाल में 31 दिसंबर को पिकनिक, चर्चित जगहों पर भीड़ देखने को मिली। रात 12 बजते ही लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। राजधानी कोलकाता में सूरज ढलते ही लोग पार्क स्ट्रीट पर जमा हो गए। पब, रेस्टोरेंट और बार के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। कई लोग चर्चों में पहुंचे। कोलकाता में सेंट पॉल कैथेड्रल और हुगली जिले में बंदेल चर्च में भीड़ देखने को मिली। कुछ ने आराम करने या अपने घरों में दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी मनाई। साल के आखिरी दिन रविवार होने से सुबह से ही उत्तरी बंगाल में भीड़ उमड़ पड़ी।अलीपुर चिड़ियाघर, हावड़ा में बॉटनिकल गार्डन, हुगली नदी के तट पर प्रिंसेप घाट और डायमंड हार्बर, कोलाघाट, मैथन बांध, डुआर्स और तलहटी में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने जश्न मनाया । बेकरियों के लिए प्रसिद्ध दार्जिलिंग शहर और कलिम्पोंग में मॉल में लाइव बैंड संगीत सहित आसपास के इलाकों में पटाखों के साथ जश्न मनाया गया।

Gaurav

Recent Posts

Nifty Surpasses 25,750 as Bulls Dominate Dalal Street

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,20 Sep'24 Indian benchmark indices soared to new record highs for…

11 mins ago

इजरायल ने बताया अब आगे कैसे लड़ा जाएगा युद्ध

तेल अवीव। पेजर ब्लास्ट के एक दिन बाद ही बुधवार को वॉकी-टॉकी फट गए। इस…

4 hours ago

जब तक फिलिस्तीनी राज्य नहीं बनेगा, इजरायल से कोई राजनयिक संबंध नहीं:प्रिंस

रियाद। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान अल ने कहा कि…

4 hours ago

अमेरिका जाने के लिए जान खतरे में डाल रहे भारतीय

वॉशिंगटन। भारतीय नागरिक अब उत्तरी बॉर्डर का रुख कर रहे हैं, जहां वे अमेरिका में…

4 hours ago

अफ्रीका में अकाल से हालात बिगड़े, नदी और तालाब सूखे, जमीन में पड़ गईं दरारें

लुसाका। पिछले कुछ समय से अफ्रीका के अनेक देश सूखा और अकाल की स्थिति से…

4 hours ago

तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी का हुआ इस्तेमाल: सीएम नायडू

-रेड्डी की पार्टी ने आरोपों को किया खारिज, बयान को बताया दुर्भावनापूर्ण हैदराबाद। आंध्र प्रदेश…

4 hours ago