नई दिल्ली : भाजपा संसदीय दल की बैठक आज हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी के साथ सम्मान किया गया। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद थे।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली अप्रत्याशित जीत से खुश पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करते हुए उनका तालियों से स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक आज संसद भवन परिसर में संपन्न हुई है। यहां प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा सांसदों ने नारे भी लगाए।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीनों राज्यों में जो बड़ी सफलता हासिल की है, यह अकेले मोदी की जीत नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि सभी सांसद विश्वकर्म योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करें। इसके साथ ही जो केंद्रीय योजनाएं हैं उसे लेकर आम जनों तक सभी सांसद जाएं, संकल्प यात्रा सफल हो इसके लिए अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ सभी सांसद संपर्क करें और खुद भी मैदान में उतरें।
भाजपा के संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसद उपस्थित थे। पीएम मोदी के बैठक में पहुंचते ही सांसदों ने तालियों से उनका स्वागत किया और सांसदों ने मोदीजी का स्वागत है की करतल ध्वनी से उन्हें सम्मानित किया।