भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा
भोपाल : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठे वरिष्ठ नेता तय करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र है। विधायक दल की बैठक में नेता का नाम तय होगा और उसे वरिष्ठों को भेज दिया जाएगा। इंदोर शहर के विधानसभा क्षेत्र एक से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने मतगणना के एक दिन पहले कहा कि…हमने विकास किया है इसलिए जनता हमें प्यार कर रही है और हमें फिर से सरकार में ला रही है…जब भी कांग्रेस हारती है तो आरोप ईवीएम पर लगाती है… उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति हाईकमान की नाराजगी को लेकर कहा कि शीर्ष नेतृत्व को इतनी फुर्सत नहीं है कि वे नाराजगी के लिए समय दें।
विजयवर्गीय ने कहा कि सर्वे से स्पष्ट है कि भाजपा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी। हमने विकास किया है। यही वजह है कि हमें जनता का प्यार मिल रहा है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, …जिसने जमीनी स्तर पर सर्वे किया वो कहेगा कि भाजपा की सरकार बन रही है। सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बन रही है। विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है। कांग्रेस हारने के बाद ईवीएम, जिला प्रशासन और चुनाव आयोग पर आरोप लगाएगी। यह पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी है। कांग्रेस को आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है। विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में 75 सीट भी ले आए तो यह आश्चर्य की बात होगी। मतगणना के एक दिन पहले इंदौर की विधानसभा एक में कैलाश विजयवर्गीय की जीत के लिए पंचकुइयां राम मंदिर में अखंड रामायण पाठ शुरू हो गया है।इंदौर की विधानसभा एक के नतीजों पर सभी की नजर है।