बैतूल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैतूल में सुबह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश को डबल इंजन की रफ्तार प्रदान करने वाला होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो पहले ही हार मान कर सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चुनावी सभा संबोधित करने बैतूल पहुंचे जहां जहां सांसद डीडी उईके ने अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। मंच पर बैतूल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी, पांढुरना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद थे। यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुबह 11 बजे चुनाव की सभा आयोजित करना लोहे के चने चबाने जैसा काम होता है। इसके लिए मैं कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं। कार्यकर्ताओं का भाजपा के प्रति जो स्नेह दिखाई देता है वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को इतिहास रचने के लिए घर से निकलें और साथ ही औरों को भी निकालें। प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा बैतूल विधानसभा क्षेत्र से लगे घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साकादेही में आयोजित की गई। यहां सुबह नौ बजे से ही लोगों का आना शुरु हो गया था। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम कर रखे थे। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को देखते हुए बैतूल–भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर आवागमन सुबह आठ बजे से ही बंद कर दिया गया था। खास बात यह है कि साकादेही गांव में प्रधानमंत्री की सभा के लिए करीब 40 एकड़ में पंडाल लगाया गया और पास में ही हेलीपेड का भी निर्माण किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिल रही कि कांग्रेस ने पहले ही हार मानकर खुद को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। साधु-महात्माओं के पास वे डोरे डाले हुए हैं और लगातार उनके पास जा रहे हैं। इस चुनाव में कांग्रेस के पुराने लोग तो नजर ही नहीं आ रहे हैं। अगर जा रभी रहे हैं तो वे आधे-अधूरे मन से जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तो मान लिया कि मोदी की गारंटी के आगे कांग्रेस के छूठे वादे एक पल नहीं टिक सकते हैं। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि पूरी दुनिया मानती है मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की भी गारंटी।