ख़बर ख़बरों की

MP Election से पहले कांग्रेस को मिला बड़ा समर्थन, पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ओबीसी महासभा ने अपना समर्थन देने संबंधी पत्र सौंपा है। करीब 40 मिनट तक चली चर्चा के बाद ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने वैभव सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रति अपना समर्थन जताया। यह चर्चा बैठक जबलपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा के माध्यम से ओबीसी महासभा पदाधिकारियों और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच संपन्न हुई थी। चर्चा उपरांत वैभव सिंह के नेतृत्व में ओबीसी महासभा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समर्थन पत्र सौंपा।

बैठक के दौरान महासभा के पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस के पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन देने की बात कही गई। इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला भी उपस्थित थे। यहां राहुल गांधी ने ओबीसी महासभा के पिछड़ा वर्ग संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस बीच ओबीसी पदाधिकारियों की ओर से डॉ. विजेन्द्र यादव ने कहा कि हमारा समर्थन सिर्फ पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति प्रत्याशियों के लिए ही होगा। महासभा से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं स्वयं और कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जातिगत जनसंख्या अनुसार संपूर्ण संवैधानिक अधिकार प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पिछड़ा वर्ग को आर्थिक क्षेत्र में पूरा सहयोग नहीं मिलता तब पिछड़ा वर्ग की उन्नति संभव नहीं है। कांग्रेस का प्रयास होगा कि जाति जनगणना के हिसाब से संपूर्ण संवैधानिक अधिकार उन्हें प्राप्त हों। इस अवसर पर राहुल गांधी ने देश में सर्वप्रथम पिछड़ा वर्ग की पीटीशन 2014 में सुप्रीम कोर्ट में लगाने वाले एवं 1842 क्रांति नेतृत्वकर्ता राजा हिरदेशाह लोधी के वंशज ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य वैभव सिंह की बातों का समर्थन किया। वहीं वैभव सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 50 प्रतिशत से ऊपर है और सरकार बनने की स्थिति में इसी अनुपात में तत्काल पिछड़ा वर्ग को पंचायतराज एवं नगरीय निकाय में आरक्षण मिलना चाहिए जिसका अधिकार राज्य शासन के पास होता है। इस बात पर सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने सहमति जताई। राहुल गांधी के साथ करीब 40 मिनट चली चर्चा बैठक में पिछड़ा वर्ग अधिकारों को लेकर समस्त विषयों की चर्चा हुई जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. ब्रिजेन्द्र यादव, एड. श्याम सुंदर यादव, महावीर सिंह राजपूत, एवं वैभव सिंह द्वारा बात रखी गई। ओबीसी महासभा के वरिष्ठ सदस्य एड. वैभव सिंह ने विगत 5 वर्ष की ओबीसी महासभा की कार्यवाहियों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ओबीसी महासभा निरंतर 5 वर्षो से मासिक ज्ञापन भाजपा सरकार को देती रही है, लेकिन उनके कानों तक में जूं नहीं रेंगी है। भाजपा सुनवाई नहीं कर रही। ऐसे में उनके नेतृत्व में ओबीसी महासभा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समर्थन पत्र एवं 33 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर महासभा की ओर से एड. वैभव सिंह वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रीय कोर कमेटी, डॉ. ब्रिजेन्द्र यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, महावीर राजपूत मीडिया प्रभारी, श्याम सुंदर यादव लीगल सेल, हेमराज घोषी जिलाध्यक्ष सागर, मदन कुशवाहा जिलाध्यक्ष नर्मदापुरम, गोपाल सिंह असंगठित कामगार प्रकोष्ठ, श्रीमती प्रियंका देवी, राजेश कुर्मी एवं बाबू सेन नगर निगम जबलपुर पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Gaurav

Recent Posts

इजरायल ने हमास को दिया शांति का प्रस्ताव, कहा- डील पर चर्चा से निकलेगा रास्ता

येरुशलम। एक साल से इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग ने हजारों लोगों की जान…

10 hours ago

भारतीय सेना के शीर्ष कमांडर ने क्यों की पाकिस्तानी सैनिकों की तारीफ……गदगद हुआ पाकिस्तान

इस्लामाबाद । भारत और पाकिस्तान दोनों की ही सेनाएं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर…

10 hours ago

हिजबुल्लाह के 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर्स, 1000 रॉकेट बैरल सब इजराइल ने कर दिए बर्बाद

बेरूत। लेबनान में पिछले तीन दिनों में पेजर, वॉकी-टॉकी और फिर सोलर एनर्जी सिस्टम में…

10 hours ago

चेचन्या के लीडर कादिरोव का चौंकाने वाला दावा…..मैंने साइबरट्रक को जंग के मैदान में उतारा

कीव । चेचन्या के लीडर और वॉरलार्ड रमजान कादिरोव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।…

11 hours ago

इजरायल का बेरुत पर हवाई हमला, हिज्बुल्लाह कमांडर अकील समेत 59 की मौत

तेल अवीव। इजरायली सेना ने शुक्रवार को बेरूत में हवाई हमला किया, जिसमें हिज्बुल्लाह के…

11 hours ago