मध्य प्रदेश के बड़वानी में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी को सुनने बड़ी संख्या में आमजन पहुंचे थे। राहुल ने अपनी सभा में युवाओं से लेकर उनके रोजगार और किसानों के कर्ज माफी को लेकर कई बातें की, तो वहीं अपने भाषण में उन्होंने आदिवासियों का भी जिक्र किया। इस दौरान राहुल ने कांग्रेस शासित राज्यों के अपने शासन की जमकर तारीफ की तो वहीं भाजपा शासित मध्यप्रदेश की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने मंच से युवाओं से वादा किया कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा, तो वहीं अपनी 15 महीने की कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया था, तो वहीं बीजेपी सरकार में कर्ज के कारण 18000 किसानों के आत्महत्या करने के गंभीर आरोप भी लगाए।
राहुल ने मौजूदा बीजेपी सरकार को चोरी की सरकार बताते हुए उनकी पार्टी के विधायकों को पैसे देकर तोड़ने के आरोप भी बीजेपी पर लगाए। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारकों के जनसंपर्क दौरे जारी हैं। इसी बीच बड़वानी जिले की चारों विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जिले के राजपुर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं के रोजगार को लेकर कहा कि प्रदेश में काबिल और ऊर्जावान युवा हैं, लेकिन उनके पास रोजगार नहीं है। मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कि गलत नीतियों के चलते यहां का युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार 50 प्रतिशत कमीशन लेती है। मोदी जी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। मप्र ऐसा है जहां मरे हुए लोगों का इलाज होता है।
व्यापमं, पटवारी, और एमबीबीएस जैसे घोटाले यहां हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा। राहुल ने कहा कि अगर यहां पिछड़ों की सरकार है तो ये जातिगत जनगणना से क्यों भागते हैं। मध्यप्रदेश सरकार को 53 आईएएस चलाते हैं और यहां पूरे का पूरा बजट के पैसों का निर्णय यही अफसर लेते हैं। ओबीसी के कितने अफसर हैं यहां। मप्र में ओबीसी के लिए मात्र 35 पैसे का निर्णय लेते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि जातिगत जनगणना होना चाहिए। मप्र में 50 प्रतिशत पिछड़े लोग हैं। लेकिन बीजेपी कहती है कि हिंदुस्तान में एक ही जात है गरीब। उन्होंने कहा कि बीजेपी और मुझमें एक फर्क है कि वो नफरत फैलाते हैं और में कहता हूं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना है। आप सरकार में शामिल हो नहीं, तो कैसे ये मोहब्बत की दुकान खुलेगी।
देश में अन्याय की दुकान है। फायदा सबको होना चाहिए, दो तीन लोगों को नहीं। यहां कोई युवा सपना देखता है तो उसे बैंक में लोन नहीं मिलेगा, लेकिन अदानी को लाखों-करोड़ का कर्ज माफ किया गया है। मध्य प्रदेश में सरकार आएगी तो गारंटी है कि जातिगत जनगणना शुरू हो जाएगी। उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों जिनमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक और हिमाचल का जिक्र करते हुए कहा कि जहां-जहां हमारी सरकारी हैं वहां हमने जिस तरह से वादे किए थे उन सभी को पूरा किया है। राजपुर में अपनी चुनावी सभा के दौरान राहुल ने आदिवासियों के लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आदिवासी भाई पर पेशाब की। आदिवासियों को वनवासी कहा जाता है। उन्होंने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप भले ही जंगल में रहो लेकिन अगले 15 सालों में यह जंगल खत्म हो जाएंगे।
जब जंगल नहीं रहेंगे तो फिर आप लोग शहर में जाएंगे और भीख मांगेंगे। लेकिन हम चाहते हैं कि आदिवासी के बच्चे जो भी बनना चाहे वह बने, और उनकी इसमें पूरी मदद की जाए और यही कांग्रेस की सोच है। लेकिन इन आदिवासी बच्चों को बीजेपी वाले कहते हैं कि आप सिर्फ हिंदी पढ़ो, अंग्रेजी नहीं। जबकि हम यह नहीं कहते। हम ये नहीं कहते कि हिंदी मत पढ़ो, वो भी पढ़ो लेकिन अंग्रेजी भी जरूरी है। क्योंकि अगर आपको डॉक्टर, इंजीनियर बनना है, कॉल सेंटर में जॉब करना है, देश के बाहर जाना है तो उसके लिए अंग्रेजी जरूरी है। अपनी सभा के दौरान राहुल ने 15 महीने की कांग्रेस सरकार के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने करीब 25000 किसानों का कर्ज माफ किया था जो कि बीजेपी पचा नहीं पाई और उसने जनता से कांग्रेस पार्टी की चुनी हुई सरकार को छीन लिया।
तो वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों की चोरी कर भाजपा ने प्रदेश में सरकार तो बना ली, लेकिन यह चोरों की सरकार है। क्योंकि आपने तो कांग्रेस को जिताया था लेकिन बीजेपी वालों ने अपने बड़े-बड़े दोस्तों से पैसे लेकर विधायकों को तोड़ लिया। राहुल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की कांग्रेस सरकार 3200 रु प्रति क्विंटल धान खरीद रही है। वहां सरकार ने कर्ज माफी का वादा किया था जिसे पूरा कर दिया। राहुल ने कहा कि शिवराज सरकार 50% कमीशन लेती है। नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वीडियो वायरल होता है , PM मोदी कुछ नहीं कहते। बच्चों के मिड-डे मील में घोटाला किया जाता है। मृत लोगों का इलाज कर दिया जाता है। व्यापम घोटाले में 1 करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद किया गया। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,09 Nov'24 For the first time in two and a half…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Oct'24 October has marked a record- breaking month for foreign…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23'Oct'24 The International Monetary Fund (IMF) has reaffirmed its positive outlook…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Oct'24 A reduction in Goods and Services Tax (GST) could…
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…
संयुक्त कार्रवाई में 1814 करोड़ का MD ज़ब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, देश भर में नशे…