ख़बर ख़बरों की

भारत में 2026 तक शुरू हो सकती है E-Air Taxis सर्विस

नई दिल्ली। भारत को साल 2026 तक पहला फुल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी मिल सकती है. इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की साल 2026 में पूरे देश में एक E-Air Taxis Service शुरू करने की प्लानिंग में है. इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज यह सर्विस अमेरिका स्थित ‘आर्चर एविएशन’ के साथ मिलकर शुरू कर सकती है. E-एयर टैक्सी की खूबियां गिनाते हुए कंपनियों ने कहा कि दिल्ली में कार से जिस यात्रा में आमतौर पर 60 से 90 मिनट लगते हैं, उसमें एयर टैक्सी से लगभग 7 मिनट लगेंगे. दोनों कंपनियों ने भारत में एक फुल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने, उसके ऑपरेशन के लिए एक MOU पर साइन किए हैं.

 

हालांकि, इसके लिए अभी रेगुलेशन की मंजूरी ली जानी बाकी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि इंटरग्लोब-आर्चर के इस उड़ान का लक्ष्य यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक करीब 7 मिनट में ले जाने का है. इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज एक इंडियन ट्रैवेल ग्रुप है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इसका हिस्सा है. आर्चर एविएशन इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (EVTOAL) एविएशन की लीडिंग कंपनी है. लॉजिस्टिक्स बिजनेस की करीब 38% हिस्सेदारी रखने वाली इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज e-एयर टैक्सी सर्विस के साथ ही कार्गो, लॉजिस्टिक्स, मेडिकल, इमरजेंसी और चार्टर सर्विस के लिए भी e-एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करने की भी योजना बना रहा है.

 

आर्चर एविएशन एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है. कैलिफोर्निया के सैन जोस में इसका हेडक्वॉर्टर है. ये कंपनी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग (EVTOAL) एयरक्राफ्ट बनाती है, जिसे शहरी वायु गतिशीलता के भविष्य के रूप में देखा जाता है. क्रिसलर-पैरेंट स्टेलंटिस, बोइंग और यूनाइटेड एयरलाइंस इसके कॉर्पोरेट भागीदार हैं. आर्चर एविएशन के EVTOAL प्लेन की योजना एयर टैक्सी सर्विस में शहरों के भीतर और आसपास के लोगों को ले जाने की है. कंपनी ने दावा किया है कि यह 150 मील प्रति घंटे (240 किमी/घंटा) की गति से 100 मील (160 किमी) तक की दूरी तय कर सकता है.

 

यूनाइटेड एयरलाइंस ने कंपनी को 200 आर्चर इलेक्ट्रिक विमानों का ऑर्डर दिया है. इस कंपनी का ‘मिडनाइट’ e-एयरक्राफ्ट 4 यात्रियों और एक पायलट को 100 मील (लगभग 161 किलोमीटर) तक ले जा सकता है. कंपनी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, देश की वित्तीय राजधानी मुंबई और भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में ऐसी सेवा शुरू करना चाहती है. आर्चर एविएशन ने इसी साल जुलाई में अमेरिकी वायुसेना से 6 मिडनाइट e-एयरक्राफ्ट मुहैया कराने के लिए 142 मिलियन डॉलर का सौदा किया. अक्टूबर में वह संयुक्त अरब अमीरात में एक एयर टैक्सी सेवा शुरू करेगी.

 

 

Gaurav

Recent Posts

India’s Growth Steady at 7%, Outpacing Global Peers, IMF

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23'Oct'24 The International Monetary Fund (IMF) has reaffirmed its positive outlook…

4 days ago

GST Reduction Likely to Make Health & Life Insurance Cheaper

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Oct'24 A reduction in Goods and Services Tax (GST) could…

4 days ago

साबुन के नाम पर फैक्ट्री में बन रहा नशीला ड्रग, किराये पर देने वाला गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…

3 weeks ago

भारत विश्व गुरु के रूप में शिक्षक परंपरा को स्थापित करना चाहता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिक्षा भूषण अखिल भारतीय सम्मान समारोह को किया संबोधित भोपाल। मुख्यमंत्री…

3 weeks ago

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पद्मश्री अवार्डी श्रीमती दुर्गाबाई से की भेंट, दिलाई भाजपा की सदस्यता

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पद्मश्री अवार्डी श्रीमती दुर्गाबाई के कोटरा सुल्तानाबाद स्थित निवास…

3 weeks ago