ख़बर ख़बरों की

America में बसने की चाहत, ज्यादातर पंजा‎बियों और गुजरा‎तियों को पहुंचा रही जेल ;एक साल में पकड़े गए 97 हजार भारतीय

वाशिंगटन। अमे‎रिका में बसने का सपना तमाम भारतीयों को सलाखों के पीछे धकेल रहा है। बीते एक साल में अमे‎रिका की चाहत ने 97 हजार भारतीयों को जेल भेज ‎दिया है। जेल जाने वालों में सबसे बड़ी संख्या गुजरात और पंजाब के लोगों की है। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि ज्यादातर पकड़े गए लोग गुजरात और पंजाब के निवासी अमेरिका में बसने की इच्छा रखते हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों को चार श्रेणियों में रखा गया है- अकेले बच्चे, परिवार के सदस्यों के साथ बच्चे और पूरा परिवार। अकेले वयस्क सबसे बड़ी श्रेणी हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के समय में अमेरिकी सीमा पर 84,000 अकेले वयस्कों को पकड़ा गया। इसके अलावा कम से कम 730 अकेले बच्चों को भी हिरासत में लिया गया। इससे पता चलता है कि अमेरिका में कई भारतीय बच्चे हैं, जो आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) की हिरासत में हैं। मई में महामारी-युग की सीमा नीति टाइटल 42 के अंत के कारण अवैध आप्रवासन में वृद्धि हुई। जिससे पहले के उस फैसले से रोका गया था, जिसने अमेरिका को शरण सुनवाई के बिना अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने की अनुमति दी थी। अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि हर साल कई भारतीय अमेरिका में पकड़े जाते हैं. लेकिन केवल कुछ को ही निर्वासित किया जाता है क्योंकि वे मानवीय आधार का हवाला देकर वहां शरण चाहते हैं।

 

 

अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा डेटा से पता चलता है कि अक्टूबर 2022 और सितंबर 2023 के बीच अवैध रूप से अमेरिका में घुसते समय रिकॉर्ड 96,917 भारतीयों को पकड़ा गया। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका की दक्षिणी सीमाओं के साथ-साथ उत्तरी सीमाओं पर जानमाल के दुखद नुकसान के बावजूद करीब 97,000 भारतीयों ने अमेरिका में घुसने के लिए इन खतरनाक रास्तों को चुना है। 96,917 भारतीयों में से 30,010 को कनाडाई सीमा के जरिये अवैध रूप से अमेरिका में घुसते हुए पकड़ा गया और 41,770 को मैक्सिकन सीमा के जरिये अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया।एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनमें से बाकी को अमेरिका की मुख्य भूमि में घुसने के बाद पकड़ लिया गया। अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश करने वाले भारतीयों की संख्या 2019-2020 के बाद से पांच गुना बढ़ गई है, जब 19,883 भारतीयों को अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। वहीं अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश करने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक हो सकती है। एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया कि सीमा पर पकड़े गए हर शख्स की तुलना में औसतन 10 ऐसे दूसरे लोग हो सकते हैं, जो ऐसा अमेरिका में घुसने में कामयाब रहे हैं।

Gaurav

Recent Posts

इजरायल ने हमास को दिया शांति का प्रस्ताव, कहा- डील पर चर्चा से निकलेगा रास्ता

येरुशलम। एक साल से इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग ने हजारों लोगों की जान…

10 hours ago

भारतीय सेना के शीर्ष कमांडर ने क्यों की पाकिस्तानी सैनिकों की तारीफ……गदगद हुआ पाकिस्तान

इस्लामाबाद । भारत और पाकिस्तान दोनों की ही सेनाएं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर…

10 hours ago

हिजबुल्लाह के 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर्स, 1000 रॉकेट बैरल सब इजराइल ने कर दिए बर्बाद

बेरूत। लेबनान में पिछले तीन दिनों में पेजर, वॉकी-टॉकी और फिर सोलर एनर्जी सिस्टम में…

10 hours ago

चेचन्या के लीडर कादिरोव का चौंकाने वाला दावा…..मैंने साइबरट्रक को जंग के मैदान में उतारा

कीव । चेचन्या के लीडर और वॉरलार्ड रमजान कादिरोव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।…

10 hours ago

इजरायल का बेरुत पर हवाई हमला, हिज्बुल्लाह कमांडर अकील समेत 59 की मौत

तेल अवीव। इजरायली सेना ने शुक्रवार को बेरूत में हवाई हमला किया, जिसमें हिज्बुल्लाह के…

10 hours ago