गाजा। फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास जिसके इशारों पर काम करता है, वह शख्स व्हील चेयर पर चलता है। मोहम्मद दीफ नाम के इस आतंकी को इजराइल अब तक नहीं पकड़ पाया है। जबकि यह उसकी मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर है। बता दें कि हमास ने शनिवार यानी 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर बड़ा हमला किया। इसके बाद से वहां हिंसा भड़की हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या 1,600 से ज्यादा हो गई है। आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा होने के बाद से इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को तबाह कर दिया है। दोनों तरफ से हजारों लोग घायल हो चुके हैं। अकेले इजरायल के 900 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। बदला लेने के लिए इजरायली सेना ने हमला तेज कर दिया है। गाजा पट्टी में इजरायली हमले में हमास के 680 लोग मारे जा चुके हैं।
हमास की मिलिट्री विंग के मुखिया मोहम्मद दीफ ने कहा कि ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म गाजा की 16 साल की नाकाबंदी, इजरायली कब्जा और हाल की घटनाओं के जवाब में शुरू किया गया था। इजरायल-फिलिस्तीन तनाव चरम पर है। लेकिन, हमास के हमलों की साजिश रचने वाला ये शख्स अपने पैरों पर खड़ा तक नहीं हो पाता है। मोहम्मद दीफ को चलने-फिरने के लिए व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ता है। बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन में मोहम्मद दीफ को एक ‘साये’ के तौर पर पहचाना जाता है। मोहम्मद दीफ को खत्म करने की इजरायल की अब तक की सभी कोशिशें नाकाम रही हैं। मो. दीफ इजरायल के वांछितों की सूची में सबसे ऊपर है।
दीफ 2002 से हमास की मिलिट्री विंग का मुखिया है। उसका जन्म 1960 के दशक में गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में मोहम्मद दीब इब्राहिम अल-मसरी के तौर पर हुआ था। उस समय गाजा मिस्र के नियंत्रण में था। बता दें कि 1948 से 1967 तक गाजा मिस्र, 1967 से 2005 के बीच इजरायल और 2005 से 2007 तक फिलिस्तीनी प्राधिकरण के कब्जे में रहा है। साल 2007 में हमास ने तख्तापलट कर गाजा पर नियंत्रण हासिल कर लिया। बताते हैं कि दीफ के चाचा या पिता ने 1950 के दशक में सशस्त्र फिलिस्तीनियों की उसी क्षेत्र में की गई छापेमारी में हिस्सा लिया था, जहां हमास के लड़ाकों ने शनिवार को इजरायल में घुसपैठ की थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक दीफ हमास में अकेला प्रमुख सैन्य व्यक्ति है, जो इतने लंबे समय तक जीवित रहा है। कहा जाता है कि वह हत्या के हर प्रयास से बचने और गंभीर चोटों से उबरने में सक्षम है। कथित तौर पर दीफ को मारने की कई कोशिशों के कारण उसका एक हाथ और एक पैर नहीं है। इसी वजह से वह व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे तमाम हमलों की साजिश रचता है। कुछ संगठनों का दावा है कि उसकी एक आंख भी नहीं है। उसकी रणनीति कब्जे वाले क्षेत्रों में बसने वाले आम लोगों और सैनिकों को यरूशलम व तेल अवीव में बसाने की है।
आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता भारत जीपीएस स्पूफिंग और सैटेलाइट इमेजरी जैसे खतरे भारत के लिए…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 July'25 The United States has taken a decisive step to…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,26 July'25 India’s foreign exchange reserves fell by $1.183 billion to…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,21 July'25 Indian cryptocurrency exchange CoinDCX has reported a security breach…
Ira Singh khabar Khabaron Ki,20 July'25 Madhya Pradesh Chief Minister Dr. Mohan Yadav has identified…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,17 July'25 MP Chief Minister Dr. Mohan Yadav, during his visit…