ख़बर ख़बरों की

Manipur कांड की दुर्दांत कहानी, चश्मदीदों की जुबानी

इंफाल :  मणिपुर में पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से हिंसा हो रही है। अब तक 150 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन बुधवार को  घटना के 2 माह से अधिक समय के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर मानवता भी शर्मसार हो गई। पूरा देश गुस्से में आ गया। सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार इस घटना के एक चश्मदीद से बातचीत की. पेश है बातचीत का अंश-

रिपोर्टर चश्मदीद से –

सर  वो घटना क्या हुई थी ? कैसे हुई थी, वो हालात क्या थे !

चश्मदीद –

हम लोग 3 तारीख की रात को जो ये लोग हमला शुरू किया था, लेकिन सुबह हमलोगों ने कुछ लोग ग्राम पंचायत का मेंबर प्रधान लोग आकर हम लोग कल जो चुराचंदपुर में हंगामा हुआ है उसको हम लोग तो इधर के रहने वाले एक साथ बैठे हुए थे, पीस कमेटी बनाएंगे बोलकर के ये लोग आए। मेरे घर में बैठा तभी उसके बाद हमारे गांव से 2 किलोमीटर पुलिस स्टेशन है, वहां इनको सूचना गई रात को आए फिर इन्होंने एक-दो मकान जला दिए थे। ये लोग हमारे पक्ष में नहीं थे। ये मैतेई लोगों के पक्ष में हो गए थे।

पुलिस तीन किलोमीटर दूरी पर है हमारे गांव से। इनको भी सूचना दी लेकिन इनको ऊपर से कोई परमिशन नहीं थी। कहा कि आपकी रक्षा नहीं कर पाएंगे। ये बता रहा था तो जब वापस आए तो ये लोग घर-मकान जलाना शुरू कर दिया और ये लोग औरत जो लड़की है बाप-बेटा जो है उसको जान से मार दिया और ये दो-तीन औरत जो है उसको लेकर के चले गए और ये दो औरत जो है इन लोगों ने कपड़े उतारकर *&*%& करके घेर करके इनके साथ गलत किया।

रिपोर्टर –

उस समय ये कहां पर आए थे और कितने लोग थे और इन लोगों को कैसे पकड़ा उन्होंने !

चश्मदीद –

इन्होने ऊपर से मेरा गांव से थोड़ा ऊपर साइड से घर जलाना शुरू किया तो इनके पहुंचने से पहले हम लोग जो मेरे गांव के नजदीक के गांव में उधर जंगल है वहां पर छिप कर बैठे। इनको दिखाई नहीं दिया। इन लोगों ने ऊपर से घर जलाकर आने के बाद जो जानवर को भगा भगा कर मार रहे थे। भेड़ बकरी जो है उन्हें भी भगाकर मार रहे थे तो वो जान बचाकर जंगल की तरफ भागे तभी वो छिपने की जगह पर पहुंच गए तो वहां ये छिपे हुए लोग मिल गए।

रिपोर्टर –

उस समय कौन कौन थे? इन सभी लोगों के साथ जो कि वीडियो में दिखाई दे रही हैं। उनके साथ साथ और कौन कौन था किन-किन को मारा। क्या रोकने की कोशिश भी की थी बाकी लोगों ने?

चश्मदीद –

कोई रोकने की कोशिश नहीं की। दो बाप-बेटा और जो एक लड़की को जो रेप किया है और ये एक औरत थी और मैं भी उधर ही उसी जगह पर छिपकर बैठा था उसके साथ पकड़ा और अलग से लेकर के गया है। और ये जो बाप-बेटा मार दिया था जान से उसकी लड़की ही है जो इन लोगों ने कपड़ा उतार के और एक जो है मेरी बीबी है। उसको कपड़ा उतार कर और घेरकर ऐसे किया है। एक औरत जो है साइड से निकल गया।

रिपोर्टर –

उस समय जो ये बच्ची थी जो लड़की जिसके साथ ये किया उन्होंने वो वीडियो में भी दिख रहा है। ये कौन सी जगह पर ये वीडियो बना है। किस जगह पर बना है कहां पर है ये एरिया?

चश्मदीद –

ये लोग कैसे वीडियो बनाया है हमलोग को मालूम नहीं है लेकिन जिस समय पर जो डर के मारे ये औरत लोग जो लड़की लोग है इनके कपड़े उतारने लगे और मेरे गांव से दूर नहीं है। एक मैतेई गांव का है एकदम नजदीक में ही है।

रिपोर्टर –

ये कौन सा मैतेई गांव है उसके साथ में?

चश्मदीद –

उसमें तौवबुल के नजदीक में है मेरे गांव से खास दूर नहीं है।

रिपोर्टर –

आपने पुलिस कंप्लेंट कब दी? क्योंकि जब ये वीडियो बना तो कई जगह वायरल हुआ। आपलोगों के पास भी आ गया होगा उस समय? आपने पुलिस कंप्लेंट नहीं दी क्या पुलिस को बताया नहीं आपने उस समय बताया नहीं कि ऐसा किया इन लोगों ने आकर !

चश्मदीद –

ये जो है इसकी पहले सूचना दी हुई थी 3 तारीख की रात को ही सूचना दी हुई है इनको रिपोर्ट किया हुआ है मैंने पुलिस को रिपोर्ट दिया हुआ है और ये लोग आया है रात को जो मकान जला दिया था उसमें ये लोग ने पुलिस वाला जो बीच में खड़ा हो गया और अपना मैतेई पार्टी को पक्ष में हो गया। लेकिन सुबह ये लोग दिन को जब जलाना शुरू किया इस समय पर पहले सुबह आया था हमारे घर, गांव के आसपास में जब ऊपर से जो एक-दो मकान जला दिया गांव जलाने के वक्त पुलिस वाला वहां से छोड़कर पुलिस स्टेशन में चला गया।

रिपोर्टर –

तो पुलिस ने उन लोगों की साइड ली ! आप लोगों के लिए कुछ नहीं किया, रोका नहीं इन लोगों को जब ये घर जला रहे थे या फिर इस महिला के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे थे !

चश्मदीद-

हमने रोका। आए थे सर रात को आए थे, सुबह जब जलाने से पहले आया था और रात को जब जलाया था तो नाम के लिए आए हैं लेकिन इन लोगों ने नहीं रोका। ये लोग मुंह से तो बोल रहे लेकिन किसी को नहीं रोका।

रिपोर्टर –

जब ये लड़कियों के साथ हो रहा था ये वीडियो बन रहा था ऐसे ये गैंगरेप कर रहे थे तो उस समय नहीं रोका ये पुलिसवालों ने या पुलिसवालों को ये पता नहीं लगा? लेकिन जब आपने शिकायत की तो उन्होंने कार्रवाई की।

चश्मदीद –

जिस 4 तारीख को जो घर जलाना शुरू किया पहाड़ी का उधर से दो-तीन गांव के बाद जो हमारे गांव का जो बाप बेटे-मरे हैं और जो ये बलात्कार किया है उसमें जिनको &^%$$% करके ये लोग घुमा रहे हैं वो हमारे गांव के हैं। ये लोग उस टाइम पर पुलिस वाले को कॉल किया तो वो मौजूद नहीं थे मगर ये लोग सुबह पुलिसवाला हमारे गांव के नजदीक में थे वो छोड़कर पुलिस स्टेशन में पहुंच चुके थे।

रिपोर्टर –

मतलब पुलिस भाग गई और पुलिस ने इनके साथ कोई मुकाबला नहीं किया !

चश्मदीद –

हां पुलिस भाग गई थी।

रिपोर्टर –

लड़कियों और इन महिलाओं के साथ किसने ये दुर्व्यवहार किया। किसने इनको कपड़े उतारने के लिए या किसने इनके साथ जबरदस्ती की और गैंगरेप किया, मारा-पीटा इन लोगों को जब इनके भाई ने कोशिश की इन लोगों को बचाने की तो उसको भी मार दिया।

चश्मदीद –

हां हां भाई को भी मार दिया, उसके पिताजी को भी मार दिया है। ये लोग बहुत ज्यादा आदमी थे और पूरे आसपास के गांव के जो जवान लोग हैं। ये लोग ही था ये मैतेई पार्टी, आरामबाई सेंगोल और ये मैतेई लिपुन भी कुछ था और आसपास के जितने जो आदमी लोग है 1000-2000 के लगभग थे कौन कैसे थे पूरा एकदम।

रिपोर्टर-

आप इनमें से किसी को पहचानते हैं ? आप इनमें से किसी को पहचानते हैं जो ये काम कर रहे थे ?

चश्मदीद-

ये जो आदमी थे इनको तो ऐसे कर रहे थे इनकी शक्ल नहीं पहचान सकते हैं लेकिन ये करने वाला इसको देखेंगे तो वो वीडियो में हो सकता है देखेंगे तो पहचान भी सकते हैं नहीं तो कोई दूर होगा तो पहचान नहीं पाऊंगा कोई नजदीक वाला होगा तो पहचान लूंगा मैं भी अलग चला गया था।

रिपोर्टर-

इन बच्चियों के साथ क्या हुआ ? इन महिलाओं के साथ क्या हुआ जो आप बता रहे हैं कि उनकी पत्नी थी उनकी बेटी और एक और महिला थी इनके साथ क्या हुआ था !वीडियो में दिख रहा है कि इनके साथ बहुत ज्यादा दुर्व्यवहार किया जा रहा है गैंगरेप किया जा रहा है।

चश्मदीद-

मेरी बीबी जो कपड़ा उतरने लगा ये लोग डर के मारे कपड़ा नहीं उतारते तो उन्होंने कहा जान से मारेंगे। तो डरकर इन्होंने कपड़े उतारे और एक लड़की

को भी ऐसे किया है और ये पूरा घेर कर दूर से मैं कौन क्या कर रहा है कोई आदमी नहीं पहचानता है लेडीज लोग भी इतना डर के मारे कौन कौन ये किया है लेकिन ऐसे घेरकर रखा हुआ था बहुत ज्यादा आदमी था।

रिपोर्टर-

तो क्या हालत है इस समय आप लोगों की इस समय क्या आपकी कंप्लेंट पर कोई कारवाई हुई अभी तक, SP कितनी तारीख को आपने कम्पलेन दी थी। उसके बाद FIR कब रजिस्टर्ड हुई

चश्मदीद-

 हम लोग मैदान के पुलिस स्टेशन में थे। जो मैतई के बीच में है इसलिए हम लोग रिपोर्ट नहीं लिखवा पाएं। हम अपनी जान बचाने के लिए भागे और एकदम नजदीक वाला पहाड़ी वाले गांव में दूर – दूर तक भागे। मुश्किल से हम लोग जान बचाकर चुराचंदपुर पहुंचे हैं।

रिपोर्टर-

और लड़ाई-झगड़ा भी हुआ होगा उस समय?

चश्मदीद-

लड़ाई-झगड़ा क्या। ये लोग तो ज्यादा ही है। हम लोग कहां से लड़ाई करेंगे, वो तो भाई बचाने के लिए गया था। उसको जान से मार दिया। ये लोग हजार के ऊपर है।

 रिपोर्टर-

इनके पास कैसे हथियार थे। कौन कौन से हथियार थे इनके पास ?

चश्मदीद-

बंदूक भी थी लाठी भी थे और हथियार भी थे।

रिपोर्टर-

आपकी बीबी के साथ इन्होंने दुर्व्यहार किया या फिर उसी लड़की के साथ किया जिसको वीडियो में दिख रहा है कि ज्यादा सब लोग लेकर जा रहे हैं और उसके बाद गलत काम कर रहे हैं।

चश्मदीद-

जो औरत लोग है दो-तीन औरत लोग है ये  अलग अलग से लेकर गया जो मेरी बीबी है उसको कपड़ा उतार दिया जो लड़की है उसका भी कपड़ा उतार दिया उस टाइम भाई लोग बचाने के लिए जो लड़की है उसके पिताजी को जान से मार दिया

रिपोर्टर-

आप मणिपुर में पले-बढ़े हैं, आपका पूरा जीवन यहीं गुजर गया, अब ऐसी हालत है मणिपुर की।

चश्मदीद-

ऐसे इतना दुख लगा है कभी सपने में भी सोचा नहीं ऐसा होगा लेकिन बहुत दुख के साथ कहना पड़ा ऐसे एक असुर जैसा बदला जो कभी सोचा भी नहीं ऐसा हमला जान पर हमला हुआ। लड़की लोग पर ऐसे कपड़े उतारा जो कि जानवर की तरह बहुत दुख हुआ है।

इसमें मैं चाहता हूं ऐसे तो हम लोग कुकी लोग हम लोग ट्राइबल हैं। मैतेई संख्या ज्यादा है इनके साथ रहने के लिए तो जीना मुश्किल हो जाएगा इसीलिए हमलोग अलग अलग से रहने के लिए सरकार सेल्फ डिक्लेयर करके फैसला करना चाहिए।

घटना का विडिओ सामने आने के बाद अब हरकत में आई पुलिस ने …

अभी तक मणिपुर में 4 मई को दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के मामले अबतक चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। ये आरोपी कांगपोकपी जिले में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाली भीड़ में शामिल थे। इससे पहले मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है। इसके कुछ ही घंटों बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Gaurav

Recent Posts

अमेरिका में मौजूद भारतीय खजाना लेकर लौटेंगे पीएम मोदी

वॉशिंगटन। पिछले 10 साल से भारत ने अपने प्राचीन खजाने को वापस पाने के लिए…

8 hours ago

जब एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने पीएम मोदी की पीठ पर हाथ रखकर कर दिया बड़ा वादा

वॉशिंगटन। क्वाड देशों की हुई बैठक में सभी ने एकजुटता के साथ आतंकवाद का विरोध…

8 hours ago

क्वाड की बैठक में उत्तर कोरिया को बताया दुनिया के लिए खतरा, यूएनएससी में बताई सुधार की जरुरत

वॉशिंगटन। क्वाड शिखर सम्मेलन सभी देशों ने एक साथ कहा कि दुनिया के लिए उत्तर…

8 hours ago

भारत के भगोड़े उपदेशक को पाकिस्तान ने दिया न्यौता,15 दिन देगा व्याख्यान

इस्लामाबाद। कट्टरपंथी इस्लामी उपदेशक और भारतीय भगोड़े जाकिर नाइक को पाकिस्तान से बुलावा आया है।…

8 hours ago

यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन खत्म करने वाला चुनाव

शाह बोले- यहां के आका पहले पाकिस्तान से डरते थे, अब वह मोदी से डरता…

8 hours ago

दिल्ली की सबसे कम उम्र की तीसरी महिला सीएम बनी आतिशी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ…

8 hours ago