ख़बर ख़बरों की

Gwalior में Shivraj ने लोगों को रैंडम फोन लगाकर बात की , कोई लाइट से परेशान मिला तो कोई बोला सड़क इतनी खराब कि चलना मुश्किल ;ग्वालियर जिले के 9 लोगों को टेलीफोन लगाकर मुख्यमंत्री ने जाना हालचाल

File Photo

 

ग्वालियर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार की सुबह टेलीफोन लगाकर ग्वालियर जिले के विभिन्न ग्रामों में निवासरत 9 लोगों से चर्चा कर उनके हालचाल जाने। साथ ही उनकी कठिनाईयाँ और समस्याओं का निदान भी कराया। किसी ने बिजली तो किसी ने साफ-सफाई और किसी ने लाड़ली बहना योजना में पंजीयन न होने की शिकायत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन सभी की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से समाधान कराया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के ग्राम उटीला में निवासरत श्री तरूण शर्मा से बात की। उनका कहना था कि मेरी माताजी का लाड़ली बहना योजना में पंजीयन हुआ था। परंतु केवायसी न होने से खाते में पैसे नहीं आए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर विभागीय अधिकारी उटीला पहुँचे और श्रीमती कल्पना पाठक से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनीं। साथ ही उन्हें जानकारी दी गई कि उनके बैंक खाते में 11 जून को ही एक हजार रूपए की धनराशि पहुँच गई है। यह सुनकर उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद जाहिर किया।

इसी तरह जनपद पंचायत मुरार के ग्राम सियावरी निवासी श्री दीवान सिंह से भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनके मोबाइल फोन पर चर्चा की। दीवान का कहना था कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण हमें नियमित रूप से बिजली नहीं मिल पा रही। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी गाँव में पहुँचे और वस्तुस्थिति का पता लगाया। गाँव में कुल पाँच ट्रांसफार्मर आबादी फीडर में लगे हैं। दीवान सिंह व उनके पिता श्री केदार सिंह कुशवाह का कनेक्शन भी चालू है। दीवान सिंह तीर्थ यात्रा के लिये मथुरा गए थे, इस वजह से बिजली कर्मचारियों से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेहट निवासी श्री जयशंकर गुप्ता से फोन पर चर्चा की। जयशंकर गुप्ता का कहना था कि मैं दस्तावेजों की कमी के कारण अपनी धर्मपत्नी का पंजीयन लाड़ली बहना योजना में नहीं करा पाया हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्वस्त किया कि लाड़ली बहना योजना का पोर्टल खुलने पर आपकी धर्मपत्नी का पंजीयन करा दिया जायेगा।

इसी तरह ग्राम पंचायत इकहरा निवासी श्री वकील खान ने टेलीफोन पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का ध्यान आकर्षित किया कि गाँव में सरपंच द्वारा नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाती है परंतु कुछ दुकानदारों द्वारा गंदगी नाली में बहा दी जाती है। लाईट दो से तीन घंटे तक चली जाती है। विद्युत फॉल्ट ठीक करने में देरी की जाती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर विभागीय अधिकारी ग्रामीण अंचल में पहुँचे और सभी नालियों की साफ-सफाई करा दी गई। साथ ही वकील खान सहित अन्य ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि विद्युत फॉल्ट आधा घंटे के भीतर ठीक किए जायेंगे। अपनी शिकायतों का समाधान पाकर वकील खान काफी संतुष्ट और खुश नजर आए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर शहर के वार्ड-61 की निवासी श्रीमती मीना निगम से फोन पर चर्चा की। मीना निगम ने मुख्य मार्ग का बुरा हाल होने और नाली न होने की शिकायत की। गणेशपुरा में अधिकारी मौके पर पहुँचे और एक हफ्ते के भीतर पूरी सड़क की पेंच रिपेयरिंग कराने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्हें जानकारी दी कि खुरैरी से जिगिनिया तक लगभग 80 करोड़ रूपए की लागत से करीबन 31 किलोमीटर मार्ग का निर्माण बजट में स्वीकृत है। इसके पूर्ण होने पर इस क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी निदान होगा।

इसी तरह मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम गडरौली निवासी श्री राममोहन सिंह, राई निवासी श्री रामेन्द्र सिंह राणा, सिरसौद के श्री जसवंत सिंह बघेल व श्री अनिल सिंह जाटव से अनौपचारिक माहौल में मोबाइल फोन पर चर्चा कर उनके हालचाल जाने।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों से फोन पर चर्चा की है उन समस्याओं का न केवल समाधान कराएँ बल्कि फोलोअप भी करें, जिससे गाँव की अन्य समस्याओं का समाधान भी तत्परता से हो सके। इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई न हो।

Gaurav

Recent Posts

बाजार से गायब हो रहे 10, 20 और 50 के नोट , कांग्रेस के नेता ने वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखी लिखकर जताई चिंता…

दिल्ली : देश में डिजिटल ट्रांजैक्शंस तेजी से बढ़ रहा है और लोगों में कैश…

4 hours ago

PM मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका ने भारत को सौंपे 297 एंटिक्स, मोदी काल में विकास भी, विरासत भी

दिल्ली : पीएम मोदी भारत की संस्कृति और विरासत को संजोने के लिए हर तरह…

4 hours ago

तीन सहपाठियों के हाथ में देश की सुरक्षा के लिए थल, वायु और नौसेना की कमान होगी

तीसरी कक्षा में साथ पड़ने के बाद अब एक बार फिर बना मिलने का अनोखा…

4 hours ago

श्रीलंका के नये राष्ट्रपति बन रहे मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके क्या भारत से मिलाएंगे हाथ

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी…

4 hours ago

मालदीव अब नहीं करेगा भारत के साथ हुए समझौते की जांच

माले । मालदीव की सरकार अब भारत के साथ हुए समझौतों की जांच नहीं कराएगी।…

4 hours ago

AI को लेकर फोकस कर रहे पीएम मोदी…..जानकर अच्छा लगा : सुंदर पिचाई

न्यूयॉर्क । अल्फाबेट और गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई का कहना है…

4 hours ago