आवासीय भू-अधिकार पत्र भी सौंपे, 7700 से अधिक भू-अधिकार पत्रों का हुआ वितरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं की जिंदगी बदलने का संदेश लेकर मैं अपनी बहनों के बीच आया हूँ। हम केवल लाड़ली बहना योजना तक ही सीमित नहीं रहेंगे, महिलाओं की आमदनी 10 हजार रूपए प्रतिमाह करना हमारा संकल्प है। आजीविका मिशन के माध्यम से सरकार यह काम करेगी। मुख्यमंत्री चौहान ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित हुए भव्य “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन” सह मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सम्मेलन में भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति देखकर कहा कि यह बहनों की ताकत का जागरण है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लगभग 777 करोड़ 35 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं को हितलाभ एवं मुख्यमंत्री अवासीय भू-अधिकार पत्र प्रतीक स्वरूप वितरित किए। उन्होंने लाड़ली बहना सेना को कार्यालय की चाबी सौंपी और विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया। महिला सशक्तिकरण की सफल दास्तां लिख रहीं जिले की महिलाओं ने स्वयं के द्वारा बनाए गए उपहार भी मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित अन्य अतिथियों को इस मौके पर सौंपे। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने उदबोधन के दौरान हजार बिस्तर अस्पताल में सेट्रलाइज्ड एसी सिस्टम लगवाने की घोषणा भी की।
शनिवार को ग्वालियर मेला मैदान पर आयोजित हुए विशाल मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी, बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष सीताराम बाथम, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर अभय चौधरी व ग्रामीण कौशल शर्मा एवं लोकेन्द्र पाराशर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं की जिंदगी बदलने के मंत्र की तरह है। प्रदेश की लगभग सवा करोड़ महिलाओं को 15 हजार करोड़ रूपए सरकार इस योजना के तहत हर माह दे रही है। उन्होंने दौहराया कि लाड़ली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ारकर 3 हजार रूपए तक की जायेगी। इतना ही नहीं सरकार आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्व-सहायता समूहों में संगठित कर उनकी आमदनी 10 हजार रूपए प्रतिमाह करने के लिये कृत संकल्पित है। साथ ही कहा कि महिलाओं को सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना व लाड़ली बहना योजना जैसी क्रांतिकारी योजनाओं को मूर्तरूप दिया है।
आरंभ में मुख्यमंत्री चौहान एवं अन्य अतिथियों ने कन्या पूजन, वीरांगना दुर्गावती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने स्वागत उदबोधन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आयेगा। यह योजना शुरू करने के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
हर गाँव में गठित होंगीं लाड़ली बहना व लाड़ली परिवार सेनाएँ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के हर गाँव में महिलाओं को लाड़ली बहना सेना में संगठित किया जायेगा। इसी तरह लाड़ली बहना परिवार सेना भी बनेंगी। छोटे गाँव की लाड़ली बहना सेना में 11 महिला सदस्य और बड़े गाँव में 21 महिलायें शामिल की जायेंगीं।
शेष महिलाओं का भी होगा पंजीयन, 21 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को भी जोड़ेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो महिलायें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीयन नहीं करा पाई हैं, उनका पंजीयन किया जायेगा। साथ ही अब न्यूनतम 21 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ा जायेगा। ज्ञात हो पहले इस योजना के लिये 23 वर्ष न्यूनतम आयु निर्धारित है।
महिला हितैषी योजनाओं की वजह से प्रदेश में लिंगानुपात सुधरा है – केन्द्रीय मंत्री तोमर
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के के लिये क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई महिला हितैषी योजनाओं की वजह से मध्यप्रदेश में महिला – पुरूष लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। श्री तोमर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के बिना देश का सशक्तिकरण असंभव है। इस बात को ध्यान में रखकर केन्द्र व राज्य सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिये कारगर योजनायें बनाई हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो कहते हैं उसे धरती पर उतारकर दिखाते हैं। महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में किए गए काम इस बात की पुष्टि करते हैं।
देश व प्रदेश में बेटियाँ अब बोझ नहीं रही हैं – केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने महिला शक्ति को आगे करने का काम किया है, जिससे नारी शक्ति अपनी प्रगति का मार्ग स्वयं तय कर सकती है। देश व प्रदेश में बेटियाँ अब बोझ नहीं रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना ने इसमें महती भूमिका निभाई है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर बदल रहा है। एक हजार बिस्तर का अस्पताल, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डा व रेलवे स्टेशन का निर्माण, एलीवेटेड रोड़, पेयजल के लिये चंबल प्रोजेक्ट इत्यादि बड़े-बड़े काम मूर्तरूप ले रहे हैं, जिससे ग्वालियर का नाम देश ही नहीं विश्व के मानचित्र पर अपनी पहचान स्थापित करेगा।
सिंधिया ने आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, घर-घर शौचालय सहित हर घर में नल से पानी पहुँचाने के लिये सरकार द्वारा स्थापित जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं से आए बदलाव को भी रेखांकित किया।
रेहट की “लाड़ली बहना सेना” को सौंपी कार्यालय की चाबी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य अतिथियों ने मंच से ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगाँव के ग्राम रेहट से आईं महिलाओं को “लाड़ली बहना सेना” के कार्यालय भवन की चाबी एवं भवन आवंटन पत्र सौंपा। उन्होंने लाड़ली बहना सेना को कार्यालय भवन उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि इस कार्यालय भवन में बैठकर गाँव की महिलायें अपनी तरक्की की नई इबारत लिख सकेंगीं।
फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भावपूर्ण होकर आत्मीयता के साथ अपना पसंदीदा गीत “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उमर हमें संग रहना है…” गुनगुनाते हुए सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने महिलाओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर सभी का अभिवादन भी किया।
भावना व सीमा अपने मुख्यमंत्री भैया के लिये सिलकर लाईं कुर्ता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिये ग्वालियर जिले के ग्राम सिकरोदी निवासी भावना मौर्य एवं सीमा स्वयं द्वारा तैयार सुंदर सा कुर्ता लेकर लाड़ली बहना सम्मेलन में पहुँची थीं। उन्होंने जब यह उपहार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह कुर्ता सौंपा तो वे भाव विभोर हो गए और कहा इसे हम अवश्य पहनेंगे। कुर्ता लेकर आईं महिलाओं का कहना था कि प्रदेश भर की महिलाओं के हित में लाड़ली बहना योजना शुरू करने के लिये हमने अपने मुख्यमंत्री भैया के लिये यह कुर्ता सिला है।
इन विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन
ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुल 185.7 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें 9.46 करोड़ रूपए लागत से बनने वाले 2523 मीटर लम्बे कलेक्ट्रेट तिराहे से रेलवे ट्रैक मार्ग, 3.95 करोड़ रूपए लागत से बनने वाले 1440 मीटर लम्बे नाका चन्द्रबदनी से रेलवे ट्रैक मार्ग, 9.94 करोड़ रूपए लागत के 2875 मीटर लम्बे नवीन कलेक्ट्रेट से अलापुर चौराहा, 9.97 करोड़ रूपए लागत से 3000 मीटर लम्बे गुड़ी गुढ़ा नाका से चिरवाई नाका, 8.5 करोड़ रूपए लागत से नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न 7 विकास कार्य एवं 143.70 करोड़ रूपए लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत 185 नल जल योजना के कार्य शामिल हैं।
इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
इस अवसर पर कुल 592.28 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकाप्रण किया गया। जिनमें 397.5 करोड़ रूपए लागत के हजार बिस्ता अस्पताल, 165 करोड़ रूपए लागत के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, 29.8 करोड़ रूपए लागत के जल जीवन मिशन अंतर्गत 40 नल जल योजना एवं 1.15 करोड़ रूपए लागत के यूनीपेच फैक्ट्री से सिंधिया स्टेच्यू तक बांई तरफ डामरीकरण कार्य शामिल है।
इन महिलाओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में जूनियर एशिया कप हॉकी में गोल्ड मैडल विजेता अदिति माहेश्वरी एवं ऑल इंडिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मैडल विजेता आशीता दुबे को सम्मानित किया गया। इसी तरह लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिये सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मोहनपुर शाखा में पदस्थ गरिमा गंगवार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरई में पदस्थ प्रियांजली गौतम व बैंक ऑफ इंडिया शाखा नयागाँव में पदस्थ मीनाक्षी शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वार्ड क्र.-8 ललिता शर्मा, परियोजना अधिकारी शहरी क्र.-1 मनोज गुप्ता, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग विभाग कृति दीक्षित त्रिपाठी, पंचायत सचिव ग्राम राई-मुरार नीलिमा दुबे एवं ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मकोड़ा-डबरा अर्चना यादव को सम्मानित किया गया। इनके अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में महिलाओं को प्रेरित करने के लिये पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र दांगी को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
इन महिलाओं को किया हितलाभों का वितरण
इस अवसर पर महिला किसान सम्मान निधि के तहत संपतिया ग्राम सौजना व रशीदन ग्राम सिगौरा, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सुनीता राठौर सब्जी ठेला नगर निगम ग्वालियर व रजनी वशिष्ठ सिलाई कार्य नगर निगम ग्वालियर, अन्न दूत योजना के तहत चेतन कुशवाह व आकाश परिहार को वाहन की चाबी, आवासीय भू-अधिकार पत्र योजना के तहत रामा बाई ग्राम बहांगीखुर्द व सोमवती बाई ग्राम बहांगीखुर्द, सचिव अनुकम्पा नियुक्ति ममता कुशवाह ग्राम पंचायत रशीदपुर व ममता जाटव ग्राम पंचायत दुगनावली एवं जल सखी गुड्डी चौहान ग्राम भदावना को प्लंबिंग किट सौंपी गई।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,09 Nov'24 For the first time in two and a half…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Oct'24 October has marked a record- breaking month for foreign…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23'Oct'24 The International Monetary Fund (IMF) has reaffirmed its positive outlook…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Oct'24 A reduction in Goods and Services Tax (GST) could…
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…
संयुक्त कार्रवाई में 1814 करोड़ का MD ज़ब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, देश भर में नशे…