भोपाल : बीती रात राजधानी के सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में भीषण आग लग गई। आग में भवन की चार मंजिलों में रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए सेना की मदद भी लेना पडी, तब कहीं जाकर करीब 15 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की वजह से आसपास दो किलोमीटर के दायरे में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। आग से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। रात सवा ग्यारह बजे चौथी मंजिल पर फिर आग भड़क उठी।
देर रात वायु सेना टीम सतपुड़ा भवन पहुंच गई। एडीजी फायर आशुतोष राय ने कहा कि प्रथमदृष्टया यही लगता है कि एसी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। रात साढ़े तीन इंदौर से भी फायर अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गया।
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी रात में मौके पर पहुंच कर स्थितियों का जायजा लिया।कलेक्टर आशीष सिंह भी रातभर मौके पर डटे रहे। उन्होंने लगभग साढ़े तीन बजे बताया कि आग नियंत्रण में है। अंदर लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी टीम अंदर पहुंच जाएगा। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।सुबह चार बजे तक 12 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग। छठवीं मंजिल पर हवा चलने से फिर भड़क उठी आग। तमाम प्रयासों के बाद नगर निगम ने मंगलवार सुबह 4:30 बजे हाइड्रोलिक मशीन का प्रयोग कर टावर में लगी आग को बुझाया। सुबह छह बजे भी सतपुड़ा भवन से धुआं निकल रहा था। सुबह सात बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि कहीं-कहीं से अब भी हल्का धुआं उठ रहा है।कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।
सीआइएसएफ, आर्मी समेत सभी एजेंसियों ने मिलकर आग को बुझा दिया है।गृह विभाग के प्रमुख सचिव डा. राजेश राजौरा ने बताया कि सभी मंज़िलों पर आग पर क़ाबू पा लिया गया है। शासन द्वारा गठित जांच समिति सतपुड़ा भवन में स्थित वन विभाग के कॉन्फ़्रेन्स हॉल में आज दोपहर बजे से जांच का कार्य प्रारम्भ करेगी।देर रात के हालात देखकर लग रहा था कि पूरा सतपुड़ा भवन ही आग में जलकर खाक हो जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अग्निकांड की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी इस बारे में जानकारी देकर मदद मांगी है।
जानकारी के अनुसार आग सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर लगी। इस मंजिकल पर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना का कार्यालय है। इसके बाद आग तेजी से फैली और छठी मंजिल तक पहुंच गई। चौथी,पांचवीं और छठी मंजिल पर स्वास्थ्य संचालनालय के कार्यालय हैं। आशंका जताई जा रही है कि यहां सभी फाइलें आग में नष्ट हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिराज सिंह ने आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है। उनके आग्रह पर रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया है। रक्षा मंत्री के निर्देश पर आज रात एएन 32 विमान और एमआई 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुंचने के लिए कहा गया। इसके लिए भोपाल एयरपोर्ट भी रात भर खुला रहेगा। सीएम ने आग के प्रारंभिक कारणों का पता लगाने के लिए कमेटी गठित की है। इस कमेटी में एसीएस होम राजेश राजौरा के साथ पीएस अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर रहेंगे। यह कमेटी जांच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेंगे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर चर्चा कर आग बुझाने के मध्य प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों (आर्मी, एयरफोर्स,भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवम अन्य)से मिली मदद से भी अवगत कराया । प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। सूचना पर कलेक्टर आशीष सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। आग से तीसरी और चौथी मंजिल पूरी तरह जल गई। जबकि पांचवीं और छठवीं मंजिल भी आग की चपेट में आ गई। आग लगने के बाद कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,30 April'25 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has underscored the need…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,28 April'25 India has lifted an estimated 171 million people out…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,24 April’25 Foreign Portfolio Investors (FPIs) have withdrawn over $2.27 billion…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,24 April'25 Despite downward revisions from major global financial institutions, India…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 April’25 India's economic narrative in 2025 is a tale of…
Ira Singh Khabar Khabaron ki,22 April'25 Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has said that the…