ख़बर ख़बरों की

Wrestlers Protest: ‘जांच पूरी होने का इंतजार करें’, प्रदर्शनकारी पहलवानों से अनुराग ठाकुर की अपील

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज विरोध करने वाले पहलवानों पर “गोलपोस्ट बदलने” का आरोप लगाया. उन्होंने हाल के दिनों में इस मुद्दे पर सरकार की ओर से आई टिप्पणी दोहराई कि उन्हें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे “खेल या अन्य खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचे.” दिल्ली में पहलवानों के विरोध स्थल जंतर मंतर पर विपक्षी दलों के नेताओं के दौरे का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने आज संवाददाताओं से कहा, “खिलाड़ियों ने खुद कहा था कि यह प्लेटफार्म राजनीति करने के लिए नहीं है. लेकिन बाद में राजनीतिक दल आए और गए और उनके साथ यह मंच साझा किया गया.” केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवानों को पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा, “प्रदर्शन करने वाले पहलवान जांच पूरी होने दें।

आपको सुप्रीम कोर्ट, पुलिस और खेल विभाग पर विश्वास तो करना पड़ेगा. हम भी चाहते हैं कि खिलाड़ियों ने जो बात उठाई है, उसकी निष्पक्ष जांच हो और जांच के बाद उचित कार्रवाई हो.” उन्होंने कहा कि, दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में कहकर एफआईआर दर्ज की है. उचित यही होगा कि आप जब तक यह जांच पूरी न हो, कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जिससे खेल, किसी खिलाड़ी या किसी और को कोई ठेस पहुंचे. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से धैर्य रखने व डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों को लेकर जारी जांच पर भरोसा करने को कहा. ठाकुर ने पहलवानों से आग्रह किया कि वे ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे खेलों की महत्ता कम हो. रविवार को पुलिस और पहलवानों के बीच हुई हाथापाई की घटना के बाद पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर सरकार की यह पहली टिप्पणी थी।

रविवार को नए संसद भवन के पास विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हाथापाई हुई थी. ठाकुर ने आज कहा कि सरकार ने मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने की पहलवानों की मांग को स्वीकार कर लिया है और फेडरेशन के प्रमुख को हटा दिया है, जिसके खिलाफ वे प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने एथलीटों के प्रशिक्षण और खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने कहा कि अब भी भारतीय कुश्ती महासंघ भारतीय ओलंपिक संघ के निर्देश पर काम कर रहा है. पहलवान जनवरी से ही डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन पर एक नाबालिग सहित सात एथलीटों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है।

Gaurav

Recent Posts

बाजार से गायब हो रहे 10, 20 और 50 के नोट , कांग्रेस के नेता ने वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखी लिखकर जताई चिंता…

दिल्ली : देश में डिजिटल ट्रांजैक्शंस तेजी से बढ़ रहा है और लोगों में कैश…

3 hours ago

PM मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका ने भारत को सौंपे 297 एंटिक्स, मोदी काल में विकास भी, विरासत भी

दिल्ली : पीएम मोदी भारत की संस्कृति और विरासत को संजोने के लिए हर तरह…

3 hours ago

तीन सहपाठियों के हाथ में देश की सुरक्षा के लिए थल, वायु और नौसेना की कमान होगी

तीसरी कक्षा में साथ पड़ने के बाद अब एक बार फिर बना मिलने का अनोखा…

3 hours ago

श्रीलंका के नये राष्ट्रपति बन रहे मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके क्या भारत से मिलाएंगे हाथ

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी…

3 hours ago

मालदीव अब नहीं करेगा भारत के साथ हुए समझौते की जांच

माले । मालदीव की सरकार अब भारत के साथ हुए समझौतों की जांच नहीं कराएगी।…

3 hours ago

AI को लेकर फोकस कर रहे पीएम मोदी…..जानकर अच्छा लगा : सुंदर पिचाई

न्यूयॉर्क । अल्फाबेट और गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई का कहना है…

3 hours ago