ख़बर ख़बरों की

समग्र विकास सरकार की पहली प्राथमिकता – ऊर्जा मंत्री Tomar : उपनगर ग्वालियर में 3 करोड 44 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में 3 करोड 44 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि उपनगर ग्वालियर की हर बस्ती का समग्र विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। इसी भाव के उपनगर ग्वालियर सहित सम्पूर्ण शहर का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। इससे ग्वालियर बदल रहा है और इस बदलते ग्वालियर में आप सभी का सहयोग जरूरी है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, रोड़ एव सीवर जैसी मूलभूत सुविधायें मिले तथा क्षेत्र सर्वांगीण विकास हो इसके लिये प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होने आमजन से शहर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपनगर में काफी कार्य किये जा रहे है। इस कड़ी में किशनबाग में 30 बिस्तरीय अस्तपाल का कार्य प्रगति पर है। विकास कार्यों की श्रृंखला में बहोडापुर चैराहे का सौंदर्यीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी नालों को पाटने का कार्य किया जा रहा है तथा कई सड़कों का कार्य प्रगति पर है।

कार्यक्रम में प्रयाग तोमर, आकाश श्रीवास्तव, पार्षद मंजू दिग्विजय राजपूत, रेखा राय सहित मोहन विडवेकर, शशी शर्मा, सतेन्द्र शर्मा, यूनिश खान, वृंदावन सिंह, लायक सिंह, जीतू राजपूत, जावेद हुसेन सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इन विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-1 में बिजली घर के पीछे कल्याणबाग में 43 लाख 21 हजार रूपये की लागत से बनाई जा रही सीसी रोड, 31 लाख 77 हजार रूपये की लागत से कायाकल्प परियोजना के अंतर्गत बहोडापुर चैराहे से आनंदपुर ट्रस्ट तक रोड और 3 लाख रूपये की लागत से एबी रोड तेल मिल से बूस्ट पंप तक रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसी तरह वार्ड 2 में 57 लाख 50 हजार रूपये की लागत से कायाकल्प परियोजना के अंतर्गत रेलवे फाटक रामदास घाटी से घोसीपुरा रेलवे स्टेशन होते हुए एबी रोड तक का मार्ग का भूमि पूजन एवं वार्ड 3 में 1 करोड 7 लाख 72 हजार रूपये की लागत से कायाकल्प परियोजना के अंतर्गत विनय नगर 100 फुटा रोड पर डामरीकरण एवं डिवाइडर का भूमि पूजन एवं 56 लाख 86 हजार रूपये की लागत से कायाकल्प परियोजना के अंतर्गत कोटेश्वर रोड बिजली घर से बहोडापुर मैन रोड गौरीशंकर स्कूल तक डामरीकरण रोड का भूमि पूजन किया।

वार्ड 4 में 3 लाख 76 हजार रूपये की लागत से मेवाती मौहल्ला मस्जिद एवं शासकीय परिसर में बाउंड्रीवाल मरम्मत कलर इत्यादि कार्य का भूमि पूजन साथ ही 3 लाख 11 हजार रूपये की लागत से गुरूनानक नगर आरआई कुशवाह वाली गली में सीसी रोड का भूमि पूजन इसके साथ ही 32 लाख 99 हजार रूपये की लागत से मोहिते गार्डन के पीछे ओम नगर के पास रामनगर कॉलोनी में सीसी रोड का भूमिपूजन एवं 4 लाख 73 हजार रूपये की लागत से कुशवाह मौहल्ला दीपक कुशवाह वाली गली में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

Gaurav

Recent Posts

हिजबुल्लाह का जवाबी हमला, उत्तरी इजरायल पर दागे ताबड़तोड़ रॉकेट

-इजरायल ने कई क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू, लोगों के लिए जारी की गाइडलाइन तेल अवीव।…

10 hours ago

क्वाड देश के सदस्य साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर आगे बढ़ें: पीएम मोदी

वॉशिंगटन :  क्वाड समूह की बैठक अमेरिका में हो रही है। इस समूह की स्थापना…

10 hours ago

रेपिस्टों के खिलाफ जंग: इटली में बलात्कारियों का होगा बधियाकरण

रोम। दुष्कर्मियों से पूरी दुनिया परेशान है। इटली भी इससे अछूता नहीं है। यहां पिछले…

10 hours ago

कर्ज में फंसा यूके, जीडीपी के मुकाबले 100 फीसदी से ज्यादा ले चुका है कर्ज

लंदन । ब्रिटेन अकेला विकसित देश नहीं है, जो भारी कर्ज के बोझ तले दबा…

10 hours ago

न्यूयार्क पैलेस में पीएम मोदी से मिले नेपाल के पीएम

न्यूयार्क :  भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के इतर न्यूयॉर्क पैलेस…

10 hours ago

जब हम ग्लोबल फ्यूचर के बारे में बात कर रहे हैं, तो मानव-केंद्रित दृष्टिकोण सर्वप्रथम होनी चाहिए : पीएम मोदी

वाशिंगटन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र में समिट ऑफ द फ्यूचर…

10 hours ago