मामले से जुड़े जानकारों ने बताया कि अगर जापान ने नॉर्थ कोरिया की सैटेलाइट या मिसाइल को शूट किया तो इससे दोनों देशों का विवाद और बढ़ जाएगा। वहीं अगर जापान का मिसाइल सिस्टम नॉर्थ कोरिया की मिसाइल को इंटरसेप्ट करने में नाकामयाब रहा तो इससे जापान के सुरक्षा इतंजामों पर सवाल उठेंगे। साथ ही अमेरिकी की मिलिट्री कैपिबिलिटी भी सवालों के घेरे में आ जाएगी। इसका नॉर्थ कोरिया को फायदा होगा।
नॉर्थ कोरिया के मिसाइल टेस्ट से जापान में अलर्ट
वहीं, कुछ दिन पहले नॉर्थ कोरिया ने पहली सॉलिड फ्यूल वाली इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइल के सफल परीक्षण किया था। इसके परीक्षण के दौरान जापान में अलर्ट जारी करने पड़ा था। हालात ये थे कि जापान के उत्तरी इलाके से लोगों को निकाला जाने लगा। वहीं, जापान के होकाएडो में स्कूल देरी से शुरू किए गए, कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया था। इस मिसाइल परीक्षण के दौरान नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किमजोंग उन अपनी बेटी, पत्नी के साथ मौजूद रहे थे