ख़बर ख़बरों की

Dubai Fire: दुबई की रिहायशी बिल्डिंग में धमाके के बाद लगी भीषण आग, 16 लोगों की मौत, 9 घायल

दुबई: दुबई में आग लगने का एक भीषण मामले देखने को मिला है। आग लगने की इसी घटना में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुबई की एक आवासीय बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। दुबई सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने कहा कि अल रास में शनिवार को आग लग गई। दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम में सबसे पहले दोपहर 12.35 बजे आग लगने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलने के बाद छह मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को निकालने और आग बुझाने का काम शुरू किया।

पोर्ट सईद और हमीरियाह फायर स्टेशनों की टीमों ने ऑपरेशन के लिए बैकअप दिया। दोपहर 2.42 बजे आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद कूलिंग का काम शुरू किया गया। प्रवक्ता ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के साथ-साथ घायलों को तुरंत प्राथमिक इलाज भी मुहैया कराया।

जल्द ही दी जाएगी रिपोर्ट

प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इमारत में सुरक्षा की आवश्यक्ताओं के अनुपालन में कमी थी, जिस कारण आग लग गई। उन्होंने आगे कहा कि इससे जुड़ी विस्तृत जांच रिपोर्ट जल्द ही दी जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने इमारत से आग की लपटों को निकलते हुए देखा। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में एक अपार्टमेंट की खिड़की से काला धुआं निकल रहा है। इसके साथ ही नीचे फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं।

जोरदार धमाके के बाद लगी आग

इमारत में ही एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने कहा कि एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। उसने कहा, ‘हम लोग कुछ देर तक समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ। लेकिन फिर हमने खिड़की से धुआं निकलता हुआ देखा।’ कुछ लोगों ने मदद करने के लिए बिल्डिंग में जाने की कोशिश की लेकिन धुएं के कारण वह कुछ न कर पाए। कर्मचारी ने कहा कि बिल्डिंग में हम जा न पाए इसलिए वापस आ गए और पुलिस के आने का इंतजार करने लगा। कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड आई और क्रेन के जरिए लोगों की मदद करने लगी।

 

Gaurav

Recent Posts

अमेरिका में मौजूद भारतीय खजाना लेकर लौटेंगे पीएम मोदी

वॉशिंगटन। पिछले 10 साल से भारत ने अपने प्राचीन खजाने को वापस पाने के लिए…

1 day ago

जब एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने पीएम मोदी की पीठ पर हाथ रखकर कर दिया बड़ा वादा

वॉशिंगटन। क्वाड देशों की हुई बैठक में सभी ने एकजुटता के साथ आतंकवाद का विरोध…

1 day ago

क्वाड की बैठक में उत्तर कोरिया को बताया दुनिया के लिए खतरा, यूएनएससी में बताई सुधार की जरुरत

वॉशिंगटन। क्वाड शिखर सम्मेलन सभी देशों ने एक साथ कहा कि दुनिया के लिए उत्तर…

1 day ago

भारत के भगोड़े उपदेशक को पाकिस्तान ने दिया न्यौता,15 दिन देगा व्याख्यान

इस्लामाबाद। कट्टरपंथी इस्लामी उपदेशक और भारतीय भगोड़े जाकिर नाइक को पाकिस्तान से बुलावा आया है।…

1 day ago

यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन खत्म करने वाला चुनाव

शाह बोले- यहां के आका पहले पाकिस्तान से डरते थे, अब वह मोदी से डरता…

1 day ago

दिल्ली की सबसे कम उम्र की तीसरी महिला सीएम बनी आतिशी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ…

1 day ago