ख़बर ख़बरों की

Gwalior में 16 April को मुख्यमंत्री Chouhan के मुख्य आतिथ्य में भव्य एवं गरिमामयी अम्बेडकर महाकुंभ का आयोजन होगा: केन्द्रीय मंत्रीद्वय Tomar व Scindia सहित राज्य सरकार के मंत्रिगण होंगे शामिल

ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर 16 अप्रैल को संविधान निर्माता एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे भव्य एवं गरिमामयी “अम्बेडकर महाकुंभ” की साक्षी बनेगी। इस दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में दोपहर 12 बजे ग्वालियर व्यापार मेला मैदान पर राज्य स्तरीय अम्बेडकर महाकुंभ का आयोजन होगा।

इस आयोजन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, महापौर शोभा सतीश सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, राज्य शासन के विभिन्न निगम व मण्डलों के उपाध्यक्षगण समेत अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अम्बेडकर महाकुंभ आयोजन स्थल पर लगाई गई बाबा साहब के जीवन पर केन्द्रित चित्र गैलरी एवं प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद संतों का सम्मान, बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान सिंगल क्लिक के जरिए इस राज्य स्तरीय आयोजन में ग्वालियर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 61 करोड़ 43 लाख रूपए लागत के बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना के तहत प्रतीक स्वरूप कुल 10 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे।

इन छात्रावास भवनों का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य अतिथिगण अम्बेडकर महाकुंभ में 28 करोड़ 72 लाख रूपए लागत के 6 छात्रावास भवनों का लोकार्पण करेंगे। जिनमें बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत ग्वालियर में 8 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत से निर्मित 250 सीटर कन्या छात्रावास भवन शामिल है। इसके अलावा जबलपुर में ढ़ाई – ढ़ाई करोड़ रूपए की लागत से बनाए गए 50 – 50 सीटर चार बालक छात्रावास भवन और भोपाल में 9 करोड़ 9 लाख रूपए की लागत से कटारा हिल्स पर बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत बनाया गया 250 सीटर छात्रावास का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री चौहान करेंगे।

इन छात्रावासों का करेंगे भूमिपूजन

अम्बेडकर महाकुंभ के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य अतिथिगण 32 करोड़ 60 लाख रूपए लागत के पाँच छात्रावास भवनों की वर्चुअल आधारशिला रखेंगे। इन छात्रावास भवनों में छतरपुर जिले के 11 करोड़ 71 लाख रूपए लागत का 250 सीटर कन्या छात्रावास भवन व 6 करोड़ 52 लाख रूपए लागत का 100 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास भवन, सिंगरोली जिले में 6 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहा 100 सीटर अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास भवन, टीकमगढ़ जिले में 3 करोड़ 93 लाख रूपए की लागत के 50 सीटर अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास भवन एवं निवाड़ी जिले में 3 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहे 50 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास शामिल हैं।

Gaurav

Recent Posts

चक्रवाती तूफान से पलटा ट्रॉलर…… 8 मछुआरों की मौत

कोलकाता । बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान के दौरान एक ट्रॉलर पलटने से…

2 mins ago

भाजपा और संघ सिर्फ नफरत फैलाते हैं : राहुल गांधी

-पुंछ में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना पुंछ।…

13 mins ago

भाजपा ने हिंदू समाज का वोट लेकर उनके साथ धोखा किया, शंकराचार्य ने भाजपा पर साधा निशाना

गौहत्या और गौमांस निर्यात पर पाबंदी न लगाने का लगाया आरोप लखनऊ । उत्तराखंड के…

25 mins ago

नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किये मध्यप्रदेश ने : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

"स्वच्छता ही सेवा" अभियान में सफाई मित्रों का हो रहा सम्मान भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ.…

43 mins ago

मध्यप्रदेश, सौर ऊर्जा प्रदेश बनने की ओर अग्रसर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

रीवा सौर परियोजना को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने केस स्टडी के रूप में किया शामिल भोपाल…

49 mins ago

India’s Business Activity Slows in September, HSBC Survey

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Sep'24 India's business activity expanded at a slower pace in…

5 hours ago