ख़बर ख़बरों की

Gwalior में Ambedkar Jayanti के उपलक्ष्य में 16 April को CM Chouhan के मुख्य आतिथ्य में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम : संभाग आयुक्त, ADGP, Collector व SSP ने मेला मैदान पहुँचकर लिया तैयारियों का जायजा

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंत के उपलक्ष्य में ग्वालियर में 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। ग्वालियर व्यापार मेला के मैदान में आयोजित होने जा रहे इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व  ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रिगण भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग सहित सभी समुदायों के लगभग एक लाख हितग्राहियों के शामिल होने का अनुमान लगाया गया है।

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  डी श्रीनिवास वर्मा,  कलेक्टर  अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने संयुक्त रूप से मेला मैदान पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया।

संभागीय आयुक्त सिंह ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें उत्कृष्ट हों। उन्होंने कहा ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर सभा पण्डाल के प्रत्येक सेक्टर में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था की जाए। साथ ही कार्यक्रम सहित ऐसी व्यवस्थायें हों, जिससे ग्वालियर एवं चंबल संभाग से हजारों की संख्या में आने वाले हितग्राही सुगमता से और बिना किसी परेशानी के कार्यक्रम स्थल तक पहुँच सकें। कार्यक्रम दिवस पर यातायात व्यवस्था को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे शहर में सुगम आवागमन होता रहे।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर इस प्रकार से पुख्ता बेरीकेटिंग करने के निर्देश दिए, जिससे हितग्राही सुगमता से निर्धारित सेक्टर में पहुँच सकें। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी बनी रहे।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिये की जा रहीं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही भरोसा दिलाया कि सभी विभागों के सहयोग से इस आयोजन के लिये उत्कृष्ट व्यवस्थायें की जायेंगीं।

कलेक्टर सिंह ने जानकारी दी कि कार्यक्रम स्थल पर संस्कृति विभाग एवं स्वराज संस्थान द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनियाँ भी लगेंगीं। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी कार्यक्रम परिसर में होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सिंगल क्लिक के जरिए संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश भर के लाभार्थियों को लाभांश वितरण किया जायेगा। साथ ही अन्य योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित होंगे। अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को अन्नदूत योजना के तहत वाहन की चाबियाँ सौंपी जायेंगीं। इस आयोजन का राज्य स्तर पर वेबकास्ट एवं अन्य माध्यमों से प्रसारण भी होगा।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एच बी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा, अपर आयुक्त नगर नगम आर के श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण एच बी शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण ओमहरि शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Gaurav

Recent Posts

इजरायल ने हमास को दिया शांति का प्रस्ताव, कहा- डील पर चर्चा से निकलेगा रास्ता

येरुशलम। एक साल से इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग ने हजारों लोगों की जान…

19 hours ago

भारतीय सेना के शीर्ष कमांडर ने क्यों की पाकिस्तानी सैनिकों की तारीफ……गदगद हुआ पाकिस्तान

इस्लामाबाद । भारत और पाकिस्तान दोनों की ही सेनाएं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर…

19 hours ago

हिजबुल्लाह के 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर्स, 1000 रॉकेट बैरल सब इजराइल ने कर दिए बर्बाद

बेरूत। लेबनान में पिछले तीन दिनों में पेजर, वॉकी-टॉकी और फिर सोलर एनर्जी सिस्टम में…

19 hours ago

चेचन्या के लीडर कादिरोव का चौंकाने वाला दावा…..मैंने साइबरट्रक को जंग के मैदान में उतारा

कीव । चेचन्या के लीडर और वॉरलार्ड रमजान कादिरोव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।…

19 hours ago

इजरायल का बेरुत पर हवाई हमला, हिज्बुल्लाह कमांडर अकील समेत 59 की मौत

तेल अवीव। इजरायली सेना ने शुक्रवार को बेरूत में हवाई हमला किया, जिसमें हिज्बुल्लाह के…

19 hours ago