ख़बर ख़बरों की

Gwalior में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री Chouhan के मुख्य आतिथ्य में 16 April को होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 16 अप्रैल को हितग्राहियों के महाकुंभ का आयोजन होगा। इस राज्य स्तरीय आयोजन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग सहित सभी समुदायों के लगभग एक लाख हितग्राहियों के हिस्सा लेने का अनुमान है। ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयोजित होने वाले इस आयोजन में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण भी शामिल होंगे। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन के साथ जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर इस आयोजन की तैयारियों के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री सिलावट ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में निर्देश दिए कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें उच्च कोटि की हों। उन्होंने कहा कि पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थायें ऐसी हों जिससे ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों से आने वाले हितग्राही सुगमता से और बिना किसी परेशानी के कार्यक्रम स्थल पर पहुँच सकें। कार्यक्रम स्थल पर ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर पेयजल व ओआरएस की पुख्ता व्यवस्था रहे। साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाए। सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। साथ ही कहा कि प्रदर्शनी ऐसे स्थान पर लगाई जाएँ, जिससे हितग्राही आसानी से वहाँ पहुँच सकें। सिलावट ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश भर के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में सीधा प्रसारण होगा।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के जो हितग्राही सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर सफल उद्यमी, डॉक्टर व इंजीनियर बने हैं एवं अन्य क्षेत्रों में सफलता की ऊँचाईयों पर पहुँचे हैं, उनके लिए कार्यक्रम में अलग से मंच बनाया जाए। जहाँ से वे अपनी सफलता की गाथा कार्यक्रम के प्रतिभागियों के साथ साझा कर सकें।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस आयोजन को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही भरोसा दिलाया कि सभी विभागों के सहयोग से इस आयोजन के लिये उत्कृष्ट व्यवस्थायें की जायेंगीं।

बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौर तथा हरीश मेवाफरोश, विनोद शर्मा, विनय जैन व दीपक शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह व अपर कलेक्टर एच बी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Gaurav

Recent Posts

अमेरिका में मौजूद भारतीय खजाना लेकर लौटेंगे पीएम मोदी

वॉशिंगटन। पिछले 10 साल से भारत ने अपने प्राचीन खजाने को वापस पाने के लिए…

23 hours ago

जब एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने पीएम मोदी की पीठ पर हाथ रखकर कर दिया बड़ा वादा

वॉशिंगटन। क्वाड देशों की हुई बैठक में सभी ने एकजुटता के साथ आतंकवाद का विरोध…

23 hours ago

क्वाड की बैठक में उत्तर कोरिया को बताया दुनिया के लिए खतरा, यूएनएससी में बताई सुधार की जरुरत

वॉशिंगटन। क्वाड शिखर सम्मेलन सभी देशों ने एक साथ कहा कि दुनिया के लिए उत्तर…

23 hours ago

भारत के भगोड़े उपदेशक को पाकिस्तान ने दिया न्यौता,15 दिन देगा व्याख्यान

इस्लामाबाद। कट्टरपंथी इस्लामी उपदेशक और भारतीय भगोड़े जाकिर नाइक को पाकिस्तान से बुलावा आया है।…

23 hours ago

यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन खत्म करने वाला चुनाव

शाह बोले- यहां के आका पहले पाकिस्तान से डरते थे, अब वह मोदी से डरता…

23 hours ago

दिल्ली की सबसे कम उम्र की तीसरी महिला सीएम बनी आतिशी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ…

23 hours ago