खेल

MPCA-GDCA के साथ सिंधिया अब चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के भी अध्यक्ष, बोले संभाग स्तरीय प्रशिक्षण व टूर्नामेंट बढ़े तो आगे आएंगीं प्रतिभाएं

ग्वालियर, 27 मार्च। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाMPCA-GDCA के अध्यक्ष तो हैं ही, रविवार को एमआईटीएस के सभागार में संपन्न साधारण सभा की संयुक्त बैठक में केन्द्रीय मंत्री को CDCA का भी अध्यक्ष चुन लिया गया। बैठक में CDCA के निवर्तमान अध्यक्ष प्रशांत मेहता के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में सिंधिया ने अंतर-संभागीय स्तर पर अधिक-से-अधिक टूर्नामेंट कराए जाने औऱ जिला स्तरों पर प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन पर जोर दिया। इस अवसर पर सिंधिया ने घरेली सीजन की चार पारियों में एक हजार से भी अधिक रन बनाने वाले मुरैना के किशोर यशवर्धन सिंग चौहान को सम्मानित किया।

जीडीसीए व सीडीसीए साधारण सभा की वार्षिक बैठकों में कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत मेहता, एमपीसीए के ऑब्जरबर संग्राम कदम, एमपीसीए के मेंबर संजय आहूजा, जीडीसीए के सचिव रवि पाटनकर व सीडीसीए के सचिव तसलीम खान तथा बालेंदु शुक्ल, रमेश अग्रवाल व उमेश सिंह सहित दोनों एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।

खिलाड़ियों को हर संभव मदद करें, प्रशिक्षण शिविर लगाएं, जड़ मजबूत होगी तब पुहंचेंगे अतर्राष्ट्रीय स्तर तक-सिंधिया

MPCA, GDCA और अब CDCA के भी अध्यक्ष बने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साधारण सभा की संयुक्त बैठक में अंतर-संभागीय स्तर पर टूर्नामेंट व प्रशिक्षण शिविर आयोजन बढ़ाए जाने पर जोर दिया। सिंधिया ने कहा कि जड़ मजबूत होने पर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट तक पहुंचा जा सकता है। सिंधिया ने कहा वेंकटेश अय्यर व आवेश खान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं और वर्तमान में आईपीएल में खेल रहे हैं। ग्वालियर व चंबल डिवीजन के क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा वैश्विक महामारी कोविड की वजह से खेल गतिविधियाँ भी कठिन दौर से गुजरी हैं। अब फिर से स्वतंत्र वातावरण में  क्रिकेट खिलाड़ी अपने उत्क्रष्ट प्रदर्शन के लिए उत्सुक हैं। क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों को हर संभव मदद करेगी। सिंधिया ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाएगा और श्रेष्ठतम खिलाड़ी ही टीम में शामिल किए जाएंगे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जीडीसीए के खिलाड़ी

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2020-21 में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के विक्रांत भदौरिया ने अंडर-19 इंडिया ए चैलेंजर ट्रॉफी, अमन भदौरिया ने अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी, शुभम कुशवाह ने अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी इंडिया डी एवं यतेन्द्र प्रजापति ने अंडर-18 चैलेंजर ट्रॉफी में प्रतिनिधित्व कर ग्वालियर का नाम रोशन किया।

इसी तरह महिला क्रिकेट में अनुष्का शर्मा ने गर्ल्स अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी खेली। साथ ही अंडर-18 इंडिया बी टीम की कप्तानी भी की। चंबल डिवीजन की अंडर-14 गर्ल्स क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा है। इस टीम ने इंदौर की सशक्त टीम को एक पारी और 318 रन से हराकर कीर्तिमान स्थापित किया है। चंबल डिवीजन की सीनियर और जूनियर बालक टीमों ने भी कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सफलता हासिल की है।

gudakesh.tomar@gmail.com

Recent Posts

Nifty Surpasses 25,750 as Bulls Dominate Dalal Street

Ira Singh Khabar Khabaron Ki,20 Sep'24 Indian benchmark indices soared to new record highs for…

6 hours ago

इजरायल ने बताया अब आगे कैसे लड़ा जाएगा युद्ध

तेल अवीव। पेजर ब्लास्ट के एक दिन बाद ही बुधवार को वॉकी-टॉकी फट गए। इस…

9 hours ago

जब तक फिलिस्तीनी राज्य नहीं बनेगा, इजरायल से कोई राजनयिक संबंध नहीं:प्रिंस

रियाद। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान अल ने कहा कि…

9 hours ago

अमेरिका जाने के लिए जान खतरे में डाल रहे भारतीय

वॉशिंगटन। भारतीय नागरिक अब उत्तरी बॉर्डर का रुख कर रहे हैं, जहां वे अमेरिका में…

10 hours ago

अफ्रीका में अकाल से हालात बिगड़े, नदी और तालाब सूखे, जमीन में पड़ गईं दरारें

लुसाका। पिछले कुछ समय से अफ्रीका के अनेक देश सूखा और अकाल की स्थिति से…

10 hours ago

तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी का हुआ इस्तेमाल: सीएम नायडू

-रेड्डी की पार्टी ने आरोपों को किया खारिज, बयान को बताया दुर्भावनापूर्ण हैदराबाद। आंध्र प्रदेश…

10 hours ago