राजनीति

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले–दाएं-बाएं सलमान-जैकलिन बीच में कमलनाथ-फोटो खिंचवाने उनके पास वक्त था,जनता के लिए नहीं

खंडवा, 24 अक्तूबर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के डोईफोडिया में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सिंधिया ने जनसभा में 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान में भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनता को जब जरूरत थी तब CM कमलनाथ के सितारों के साथ फोट खिंचवा रहे थे….

बुरहानपुर के डोईफोड़िया में आयोजित सभा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला। जनसभा में सिंधिया ने कहा–कोरोना काल में प्रदेश के तत्कालीन मुखिया के बाईं तरफ सलमान खान और दाईं तरफ जैकलिन फर्नांडिज मंच पर होते थे। कमलनाथ के पास सितारों के साथ महफिलें सजाने और फोटे-सेशन कराने के लिए समय था, जनता के लिए नहीं। तब कोरोना के फैलाव को रोकने लॉकडाउन नहीं लगा था, लेकिन कमलनाथ खुद जनता के लिए लॉकडाउन में चले गए थे।

सिंधिया ने गिनाई कमलनाथ की ग़लतियां

पूर्व मुख्यमंत्री पर लगातार हमलावर रहे सिंधिया ने कहा–कमलनाथ कहते हैं मैंने क्या ग़लती की, मैं बताता हूं आपने क्या ग़लती की। पहली ग़लती आपने वादा खिलाफ़ी की। दूसरी ग़लती यह कि भ्रष्टाचार किया। क्या कन्यादान योजना का 51 हजार रुपए किसी भी महिला को मिला। कांग्रेस ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर बेरोजगार को चार हजार रुपए मंहगाई भत्ता मिलेगा। दूसरी तरफ केंद्र में मोदी  व प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 71 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिलवाए।

सिंधिया ने कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ के तहत हर घर में नल लगाकर पानी पहुंचाने का काम भाजपा ने किया। अब ट्रिपल इंजन करना है तो ज्ञानेश्वर पाटिल को वोट दें। ज्योतिरादित्य ने कमलनाथ की ओर संकेत करते हुए कहा–वह व्यक्ति कहता है कि सरकार चुरा ली, जिनके शासनकाल में वल्लभ भवन चोरों का संग्रह बन गया था, भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था, लूट का प्रदेश बन गया था।

सिंधिया ने पूर्वजों का रिश्ता जोड़ खंडवा में की नंदू भैया के नाम पर मतदान की अपील

सिंधिया ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक चुनाव नहीं है, अपने नंदू भैया को सच्ची श्रद्धांजलि देना है तो कमल के फूल का बटन दबाकर यह याद रखें है कि हम उस डिब्बे का बटन नहीं, नंदू भैया के हृदय का बटन दबा रहे हैं। सिंधिया ने खंडवा के मतदाता को अपने पूर्वजों के साथ उनके संबंधों की याद दिलाते हुए बताया कि उन्होंने यहां बाजीराव पेशवा की समाधि बनवाई थी।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिवंगत भाजपा सांसद  नंदकुमारसिंह चौहान के गृहनगर शाहपुर, डोईफोडिया और नावरा में जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने खंडवा के डोईफोडिया में स्थानीय निवासियों के साथ ढोलक-मांदल की थाप पर आदिवासी नृत्य भी किया। उनके साथ मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी थिरके। सिंधिया शाम को शाहपुर से इंदौर रवाना हो गए।

gudakesh.tomar@gmail.com

Recent Posts

बाजार से गायब हो रहे 10, 20 और 50 के नोट , कांग्रेस के नेता ने वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखी लिखकर जताई चिंता…

दिल्ली : देश में डिजिटल ट्रांजैक्शंस तेजी से बढ़ रहा है और लोगों में कैश…

19 hours ago

PM मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका ने भारत को सौंपे 297 एंटिक्स, मोदी काल में विकास भी, विरासत भी

दिल्ली : पीएम मोदी भारत की संस्कृति और विरासत को संजोने के लिए हर तरह…

19 hours ago

तीन सहपाठियों के हाथ में देश की सुरक्षा के लिए थल, वायु और नौसेना की कमान होगी

तीसरी कक्षा में साथ पड़ने के बाद अब एक बार फिर बना मिलने का अनोखा…

19 hours ago

श्रीलंका के नये राष्ट्रपति बन रहे मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके क्या भारत से मिलाएंगे हाथ

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी…

19 hours ago

मालदीव अब नहीं करेगा भारत के साथ हुए समझौते की जांच

माले । मालदीव की सरकार अब भारत के साथ हुए समझौतों की जांच नहीं कराएगी।…

19 hours ago

AI को लेकर फोकस कर रहे पीएम मोदी…..जानकर अच्छा लगा : सुंदर पिचाई

न्यूयॉर्क । अल्फाबेट और गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई का कहना है…

19 hours ago