ख़बरे

विमानतल विस्तार: आलू-अनुसंधान की जमीन के लिए प्रभारी मंत्री ने दिया केंद्रीय मंत्रियों को धन्यवाद

ग्वालियर, 12 सितंबर। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विमानतल विस्तार के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संयुक्त प्रयासों से हाल ही में ICAR ने भूमि के लिए अनापत्ति प्रकट कर दी है। तुलसी सिलावट ने ग्वालियर के नागरिकों को इस सौगात के लिए बधाई दी है।  

रविवार को ग्वालियर पहुंचे तुलसी सिलावट ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल विस्तार के लिए हाल ही में स्वीकृत की गई आलू अनुसंधान केंद्र की 110 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर आशीष तिवारी और जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल समेत कृषि एवं आलू अनुसंधान केंद्र के अफसर और भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। आलू अनुसंधान केंद्र की यह जमीन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के निर्देश पर उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियामंत्री बनने के पूर्व से ही प्रयासरत थे।

सामंजस्य के बाधाएं मिटीं अब उम्मीद–व्यापार और रोजगार में वृद्धि

विमानतल से सटी आलू अनुसंधान केंद्र की जमीन को लेकर केंद्रीय कृषि विभाग की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अनापत्ति में कुछ बाधाएं आई थीं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया और तोमर के आपसी सामंजस्य और प्रयासों से ये बाधाएं दूर हुईं। प्रभारी मंत्री ने उम्मीद जताई कि विमानतल विस्तार से ग्वालियर को देश के दूसरे शहरों से वायुमार्ग से जोड़ा जा सकेगा। इससे व्यापार में वृदिध होगी और रोजगार भी बढ़ेंगे।

सड़कों की स्थिति से प्रभारी मंत्री असंतुष्ट, संभागायुक्त से कहा–जल्द सुधारें

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने अपनी विगत आधिकारिक यात्राओं में शहर की सड़कों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए थे। रविवार को अपने आदेशों के पालन की स्थिति जानने के लिए फूलबाग चौराहे से लेकर किला गेट तक सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़क के गड्ढे और उड़ती धूल पर उन्होंने नगर निगम कमिश्नर से अपर्सन्नता प्रकट की। उन्होंने निर्देश दिया कि पेंचवर्क जितनी जल्दी हो सकें पूरा करें। अधिकारियों ने सफाई दी कि बारिश के कारण काम में कुछ विलंब से हुआ है।

gudakesh.tomar@gmail.com

Recent Posts

इजरायल ने बताया अब आगे कैसे लड़ा जाएगा युद्ध

तेल अवीव। पेजर ब्लास्ट के एक दिन बाद ही बुधवार को वॉकी-टॉकी फट गए। इस…

4 mins ago

जब तक फिलिस्तीनी राज्य नहीं बनेगा, इजरायल से कोई राजनयिक संबंध नहीं:प्रिंस

रियाद। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान अल ने कहा कि…

10 mins ago

अमेरिका जाने के लिए जान खतरे में डाल रहे भारतीय

वॉशिंगटन। भारतीय नागरिक अब उत्तरी बॉर्डर का रुख कर रहे हैं, जहां वे अमेरिका में…

15 mins ago

अफ्रीका में अकाल से हालात बिगड़े, नदी और तालाब सूखे, जमीन में पड़ गईं दरारें

लुसाका। पिछले कुछ समय से अफ्रीका के अनेक देश सूखा और अकाल की स्थिति से…

18 mins ago

तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी का हुआ इस्तेमाल: सीएम नायडू

-रेड्डी की पार्टी ने आरोपों को किया खारिज, बयान को बताया दुर्भावनापूर्ण हैदराबाद। आंध्र प्रदेश…

21 mins ago

मालगाड़ी पटरी से उतरी तो तहस-नहस हो गया रेलवे ट्रेक, 42 ट्रेनों के बदलना पड़े रास्ते

आगरा। आगरा-दिल्ली रेलमार्ग से गुजरने वाली 42 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है। वजह ये…

25 mins ago