जयपुर, 12 जुलाई। शहर में तेज बारिश ने गर्मी की तपिश से राहत दिलाई तो घरेलू व बाहर के सैलानियों का भी सैलाब उड़ पड़ा। मौतम की राहत के साथ ही कुदरत ने कहर भी बरसाया। रविवार को आमेर महल में बने वॉच टावर पर बिजली गिरने से 35 से ज्यादा सैलानी इसकी चपेट में आ गए। जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश के अनुसार सोमवार सुबह तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि, इससे पहले पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया था कि आमेर किला और उसके आस-पास के इलाके में बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हुई है। पहाड़ी पर फंसे लोगों को ढूंढने के लिए ड्रोन की मदद ली गई।
आसमान से बिजली गिरने से कई लोग पहाड़ी से नीचे झाड़ियों में गिर गए। मामले की खबर लगते ही पुलिस और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई थी, घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी घायलों को पहाड़ी से नीचे उतारकर अस्पताल तक पहुंचाया गया। घायलों में से भी अभी कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
सुहाने मौसम का लुत्फ लेने निकले सैलानियों पर गिरी बिजली
जयपुर रविवार के एक घंटे में 2.25 इंच बारिश से मौसम सुहाना हो गया तो लुत्फ लेने बड़ी संख्या में लोग आमेर की पहाड़ियों पर घूमने पहुंच गए। यहां फोटोग्राफी और सेल्फी का सिलसिला चल रहा था कि अचानक भयानक कड़कड़ाहट के साथ बिजली गिर गई। इससे वॉच-टॉवर के आसपास खड़े लोग झुलस गए। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू टीम ने 35 से ज्यादा लोगों को नीचे उतारा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में मरने वालों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों को भी आर्थिक सहायता देने की बात कही है।
वॉच टावर से पहाड़ियों के बीच भी गिरे कई लोग
रेस्क्यू के दौरान ख़ुलासा हुआ कि जिस समय बिजली गिरी उस समय वॉच टॉवर से लोग सेल्फी ले रहे थे। बिजली गिरी तो झटके से वॉच टावर से कई लोग पहाड़ियों के बीच झाड़ियों में भी गिर गए। इनका पता तौ ड्रोन से चल गया, लेकिन रेस्क्यू के दौरान वहां तक पहुंच पाने में काफी मुश्किलें आईं। रात की वजह से रेस्क्यू बेहद कठिन रहा। हादसे के शिकार 35 लोगों को SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। इनमें कुछ की पहचान हो चुकी है। उनके नाम अमन, रहयान, अब्दुल, सोयल, फैज, शरीफ, इरजाद अली, समीर, इस्ताह अली, मोहम्मद शाहिद खान, साहिल, सोयल, आरिफ, शाहदाब, सीनू, निर्मल महावर और विश्वजीत हैं।
आसमानी बिजली ने लेली इनकी जान
हादसे में 12 साल के जीशान्त निवासी हांडीपुरा आमेर, 22 साल के शोएब निवासी छोटी चौपड़, 24 साल के शाकिब निवासी घाटगेट, 21 साल के नाजिम निवासी शांति कॉलोनी, 22 साल के आरिफ निवासी चार दरवाजा शहीद कॉलोनी, 25 साल के राजा दास निवासी राजापार्क, 25 साल के अभिनीष निवासी जनता कॉलोनी, 20 साल के वैभव जाखड़ निवासी आनंद नगर सीकर, अमृतसर के 27 साल के अमित शर्मा और 25 साल की शिवानी शर्मा की मौत हो गई। आमेर महल के वॉच टावर पर बिजली गिरने से हुई 11 लोगों की मौत समेत राजस्थान में आसमानी बिजली गिरने से कुल 20 लोगों की मौत हो गई है। कोटा में 4 और धौलपुर के बाड़ी में 3 बच्चों की मौत हुई है। सवाई माधोपुर-टोंक बॉर्डर पर एक गांव में एक शख्स की मौत हो गई।
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,09 Nov'24 For the first time in two and a half…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,27 Oct'24 October has marked a record- breaking month for foreign…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23'Oct'24 The International Monetary Fund (IMF) has reaffirmed its positive outlook…
Ira Singh Khabar Khabaron Ki,23 Oct'24 A reduction in Goods and Services Tax (GST) could…
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप औद्योगिक क्षेत्र के बंद फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स…
संयुक्त कार्रवाई में 1814 करोड़ का MD ज़ब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, देश भर में नशे…