सतना लोकसभा क्षेत्र में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने से पृथक से होगा रेंडमाइजेशन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होगा। द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को पाँच लोकसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन पूरा हो गया है। यह रेंडमाइजेशन अभ्यर्थी/उनके प्रतिनिधि, प्रेक्षक और रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में लोकसभा संसदीय क्षेत्र मुख्यालय में हुआ। इसमें टीकमगढ़ (अजा), रीवा, खजुराहो, दमोह और होशंगाबाद शामिल हैं। सतना लोकसभा क्षेत्र में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट (बीयू) की एफएलसी की जाकर पृथक से द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जाएगा।।