शहर में बढ़ते यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2042 की स्थिति में आने वाले ट्रैफिक लोड को कंट्रोल करने के लिए कंप्रेसिव मोबाइलटी प्लान के आधार पर प्रथम चरण में दो कॉरिडोर चिन्हित किए गए जिनमें प्रथम कॉरिडोर का एक भाग (ए) एयरपोर्ट तिराहे से गोल पहाडिया गुप्तेस्वर मंदिर तक 16 किमी का बनाया जाएगा। इसी का दूसरा भाग (ए1) शनिदेव पुल तारागंज से गुडा गुडी का नाका तक होगा जो कि लगभग 5 किमी का होगा। वहीं दूसरा कॉरिडोर चार शहर का नाका हजीरा तानसेन रोड होते हुए पडाव पर ए1 से मिलेगा। वहीं दूसरा भाग चार शहर का नाका से आईएसबीटी मलगढा तक बनेगा।
बाल भवन में आयोजित बैठक में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी नीतू माथुर, एडिशनल एसपी ट्रैफिक, सीईओ जीडीए प्रदीप कुमार शर्मा ,अधीक्षण यंत्री पीडब्ल्यूडी अनिल जैन, सिटी प्लानर पवन सिंघल, परियोजना अधिकारी महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सहायक संचालक टीएनसीपी आदि उपस्थित रहे। बैठक में दोनो कोरिडोर को फाइनल किया गया।