हिंदू नाम का झांसा दे दोस्ती की-सोशल मीडिया खाते किए हैक, असलियत खुली तो धर्मांतरण व निकाह के लिए बनाने लगा दबाव

पीड़ित नर्सिंग विद्यार्थी ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया है कि उसका सहपाठी शुजालपुर निवासी मुश्ताक़ मंसूरी के बेटा समीर मंसूरी विगत छह माह से परेशान कर रहा है। वह लंबे समय से महाविद्यालय में अश्लील इशारे करता आ रहा था। विगत दिनों से वह पीड़िता पर धर्म परिवर्तन कर विवाह का दबाव बनाने लगा है। आरोपी समीर ने पीड़िता को विवाह नहीं करने पर मार डालने की धमकी भी दी है।

Did you find the information you were looking for on this page?

0 / 400